Unicreds fly high scholarship के द्वारा हम विदेश में जाकर कोई भी मास्टर कोर्स कर सकते हैं। Unicreds scholarship से गरीब मेधावी छात्र लाभ पा सकते हैं।
अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो unicreds fly high scholarship आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। इस छात्रवृत्ति के द्वारा आप किसी भी देश के पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। Fly high scholarship यूनिक्रेड्स की ओर से आयोजित की जा रही है। इसमें भारत के किसी भी राज्य का विद्यार्थी भाग ले सकता है। इसमें छात्रों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। यहां कोर्स की अलग - अलग धनराशियां निर्धारित की गई हैं। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। आइये अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए है। जो छात्र पढ़ने में सर्वश्रेष्ठ और मेधावी हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हैं। ऐसे विद्यार्थी जो यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देश में मास्टर डिग्री या कोई अन्य course करना चाहते हैं। वो उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप के द्वारा अपना ये सपना साकार कर सकते हैं। इसमें छात्रों को कोर्स के हिसाब से अलग - अलग राशि प्रदान की जाती है। यहां 50 लाख रुपये तक की धनराशि की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति केवल 30 छात्रों को प्रदान की जायेगी। इसमें सभी धर्म व वर्ग के स्टूडेंट भाग ले सकते हैं। इसमें भारत के सभी राज्य के लोग आवेदन कर सकते हैं।
Unicreds fly high scholarship के उद्देश्य
इस छात्रवृत्ति को तीन भागो में बाँटा गया है। इसके तीन प्रमुख उद्देश्य हैं।
1 - STEM (Science, Technology, Engineering and Math) विषयों में महिलाओं को सशक्त बनाना
इस छात्रवृत्ति में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित जैसे विषयों में रुचि रखने वाली महिलाओं को विशेष महत्व दिया गया है। जो छात्राएं इन सब्जेक्ट में उत्कृष्ट हैं और इनमें पढ़ाई करके डिग्री पाना चाहती हैं तो ऐसी योग्य महिलाओं को यूनिक्रेड्स की ओर से 15 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। जिससे कि लड़कियां विदेश में पढ़ाई के सपने को ये पूरा कर सकें।
Read Also :
• UPSC ESE Exam Pattern के बारे मे जानकारी
• विदेश में पढ़ने के लिए UCL Scholarship कैसे पाये
2 - मास्टर डिग्री की स्टडी करना
अगर आपका मन विदेश में मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने का है तो ऐसे छात्र और छात्राओं के लिए 20 लाख रुपये की छात्रवृत्ति निर्धारित की गई है। इन पैसों से आप यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देश में पढ़कर पोस्ट ग्रेजुएशन की degree पा सकते हैं।
3 - अन्य कोर्स के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
यदि आप कोई technical course करना चाहते हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो ऐसे मेधावी छात्रों को किसी वित्तीय परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे student के लिए 15 लाख रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में निर्धारित की गई है। इसके द्वारा छात्र अपनी पसंद के अनुसार कोई भी टेक्निकल कोर्स कर सकते हैं।
Unicreds fly high scholarship eligibility
उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
STEM में आवेदन के लिए केवल महिलाएं पात्र हैं।
आपका लक्ष्य किसी विदेशी देश में मास्टर डिग्री प्राप्त करना होना चाहिए।
आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र इसमें अप्लाई करने के योग्य है।
अंतिम तिथि
इसमें अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। अभी समय रहते हुए जल्दी करें।
Read Also :
• Gemologist बनकर पाये मोटी सैलरी
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Unicreds fly high scholarship में आवेदन कैसे करें
इसमें आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसमें ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है। सबसे पहले पात्र छात्रों को यूनिक्रेड्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। फिर यहां स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके apply करना है। अब यहां दिए गये दिशा - निर्देशों को ध्यानपूर्वक समझकर इसके फॉर्म को सही से fill करें और जो डाक्यूमेंट्स मांगे गये हैं उन्हें अपलोड करें। अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके apply process पूरा करें।
Unicreds fly high scholarship यह यूनिक्रेड्स की ओर से लगभग हर साल आयोजित होने वाली छात्रवृत्ति है। इसमें 30 छात्रों का चयन किया जाता है, जोकि इसके योग्य हो और बाहर विदेश से पीजी या कोई अन्य कोर्स करना चाहते हो। ऐसे छात्रों के लिए यह स्कॉलरशिप वरदान साबित हो सकती है। इसमें महिलाओं के लिए भी कुछ विशेष course निर्धारित किये गये हैं जो केवल छात्राओं के लिए हैं, वो इसका लाभ ले सकती हैं। अगर आप भी विदेश से पढ़कर कोई मुकाम हासिल करना चाहते हैं तो unicreds fly high scholarship आपके सपनों को पंख देगी। जिससे आप सपनों को पूरा कर सकें।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Bank Interest से ज्यादा पैसे कैसे बचाये
Art Teacher Diploma से ड्राइंग टीचर कैसे बने
आईआईटी में प्रवेश का Sports Excellence Admission नियम क्या है
Suryoday Yojana क्या है इसका लाभ कैसे पाये
Swami Vivekananda Scholarship कैसे प्राप्त करे
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS