Stp computer education भारत का बेस्ट कम्प्यूटर कोर्स है। यह घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से भी किया जा सकता है। इस computer course की सभी जगह मान्यता है।
Stp Computer Education Jo Career Ke Raste Khol De
Stp computer education शायद ही इसका नाम आपने सुना हो। जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर हो रहा है कि ये एक तरह से कम्प्यूटर कोर्स से सम्बंधित है। जी हां यह stp computer course ही है। यहां बेसिक से लेकर एडवांस कम्प्यूटर के बारे में भी बताया जाता है। ये एक तरह से मान्यता प्राप्त संस्थान है। इसका सर्टिफिकेट प्राइवेट व सरकारी दोनों तरह की नौकरियों में मान्य है। यहां से सीखने के बाद आप दोनों तरह के सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इसकी फुल फॉर्म Software Programming Computer Education है। यह दुनिया का एक मात्र संस्थान है जोकि निःशुल्क बिल्कुल फ्री में कम्प्यूटर कोर्स करवाता है। Course करने के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करने का भी कोई पैसा नहीं लिया जाता है। अपने भारत देश में इसके certificate का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हो। आप प्राइवेट व सरकारी किसी भी प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह सभी प्रकार के सेक्टरों में मान्य है। यहां computer के बेसिक ज्ञान के साथ - साथ थोड़ी एडवांस नॉलेज भी दी जाती है।
Read Also :
• Up Top University जो जल्दी कामयाबी दिलाये
इस कोर्स की सबसे बड़ी खास बात ये है की इसे कोई भी विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन कर सकता है। इसे हिन्दी में भी किया जा सकता है। इसका संस्थान दिल्ली में स्थित है।
एसटीपी कम्प्यूटर कोर्स में क्या सिखाया जाता है
ईमेल भेजना और खोलना
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर वर्क करना
माइक्रोसॉफ्ट एक्सल पर वर्क करना
माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट पर कार्य करना
कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल और अनइनस्टॉल करना
कंप्यूटर की सभी फाइल व फोल्डर को मैनेज करना
Read Also :
• GLA University बेस्ट करियर कोर्स की जानकारी यहां पाये
जॉब प्रोफाइल
इस course को करने के बाद डाटा एंट्री, डाटा मैनेजमेंट, स्टॉक मैनेजमेंट जैसी कई तरह की नौकरी आसानी से पायी जा सकती हैं। इसकी एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका सर्टिफिकेट पाने के लिए इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद एक ऑनलाइन एग्जाम लिया जाता है। इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद इसका certificate बिल्कुल मुफ्त में दिया जाता है।
एसटीपी कम्प्यूटर एजुकेशन पूरे भारत में नम्बर वन कोर्स है। यहां सभी तरह के विद्यार्थी एडमिशन लेकर अपने भविष्य के लिए रास्ता खोल सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यहां आपको एक पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है। यहां एडमिशन से लेकर course study और सर्टिफिकेट सब बिल्कुल फ्री है। प्राइवेट व सरकारी दोनों तरह के क्षेत्रों में इसकी मान्यता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यहां से कोर्स करके हमें भविष्य में फायदा जरूर होगा। Stp computer education के द्वारा हम अपने लिए एक अच्छा करियर विकल्प चुन सकते हैं।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Best Engineering College Agra full information in hindi
Best College Agra जो करियर आसान बनाये
करियर बनाने के लिए Best Distance Education University
UGC Rejected University कैसे चेक करे
Aakash Itutor से एग्जाम की तैयारी कैसे करे
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Language Courses in Delhi University information in hindi
Central University क्या है कम्पलीट जानकारी
COMMENTS