Ucl scholarship के द्वारा हमारे होनहार छात्र विदेश मे जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। लन्दन यूनिवर्सिटी की ये ucl great scholarship पढ़ाई का सारा खर्चा उठाती है
जो छात्र बाहर विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनके लिए ucl scholarship एक वरदान साबित हो सकती है। जो बाहर विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं तो ऐसे स्टूडेंट के लिए uk scholarship पूरी तरह से सहायता प्रदान करेंगी। इसमें छात्रों को 10000 पाउंड यानि कि 10.42 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। यदि आप कुछ ऐसा ही मन बना रहे हैं तो इस छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई किया जा सकता है। अभी हाल ही में इसमें आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। समय रहते जल्दी आप इसमें apply करें, लेकिन इससे पहले आप इसके बारे में पूरी तरह से जान लीजिये।
विदेश में पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति कैसे पाये
Ucl की फुल फॉर्म University College London है। इसके नाम से ही जाहिर हो रहा है कि ये लन्दन कॉलेज यूनिवर्सिटी की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति है। यह स्कॉलरशिप केवल उन्ही छात्रों को दी जायेगी जो विदेश में किसी यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं। इसमें किसी भी वर्ग का विद्यार्थी भाग ले सकता है। इसमें student को 10000 पाउंड यानि कि 10.42 लाख रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जायेंगे। यह राशि 3 वर्षो में प्रदान की जायेगी। पहले वर्ष 2024 - 25 में 33 छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी और बाकि बची 67 छात्रवृत्तियां अगले दो वर्षो की एकेडेमिक ईयर में दी जाएंगी।
Read Also :
• Gemologist बनकर पाये मोटी सैलरी
• Bank Interest से ज्यादा पैसे कैसे बचाये
Ucl Scholarship Eligibility
इसमें केवल भारत, बांग्लादेश, मलेशिया और नाइजीरिया के नागरिक आवेदन के पात्र हैं।
इसमें वो भारतीय छात्र - छात्राएं अप्लाई कर सकते हैं जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई NIRF रैंकिंग में शीर्ष 100 स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान से बैचलर्स डिग्री उत्तीर्ण की हो। इसमें वो छात्र भी apply कर सकते हैं जो इस साल फाइनल ईयर या सेमेस्टर में पंजीकरण करा चुके हों। उनकी स्नातक डिग्री में एक GPA हो जो यूके की प्रथम श्रेणी की डिग्री के बराबर होना चाहिए।
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें
इसमें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इसमें आवेदन और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन की ऑफिसियल वेबसाइट ucl.ac.uk पर जा सकते हैं। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2024 है।
उद्देश्य
जो स्टूडेंट विदेश में पढ़ना चाहते हैं वो महँगी स्टडी का खर्चा वहन नहीं कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से ये विद्यार्थी अपनी पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे। इसके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर होनहार student अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
Read Also :
• आईआईटी में प्रवेश का Sports Excellence Admission नियम क्या है
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
दोस्तों ucl scholarship में अभी 7 मई 2024 तक आवेदन हो रहे हैं। यदि आप इसे पाने के इच्छुक हैं तो समय के रहते जल्दी से अप्लाई करें। सारे डाक्यूमेंट जमा करके इसे पाने के पूर्ण रूप से हकदार बनें। ये स्कॉलरशिप आपके सपनों को पूरा करने में काफी मदद करेगी। ये सुविधा सभी भारतीय छात्र और छात्राओं के लिए है। इसमें सभी राज्यों के स्टूडेंट भाग ले सकते हैं। इसलिए आप भी ucl scholarship में अप्लाई करके अपने सपनों को पूरा करें।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Suryoday Yojana क्या है इसका लाभ कैसे पाये
Swami Vivekananda Scholarship कैसे प्राप्त करे
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Best Engineering College Agra full information in hindi
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS