Cet exam पास करने से सरकारी नौकरी के रास्ते खुल जाते है। Cet entrance exam की तरह है, यह टेस्ट हर साल होता है। इसे किसी भी स्ट्रीम के छात्र दे सकते है
आज हम आपको CET Exam के बारे में जानकारी देंगे। एक ऐसे एग्जाम जिसे हाईस्कूल के बाद कोई भी छात्र दे सकता है। Cet test हर साल आयोजित होने वाली परीक्षा है। जोकि सभी राज्यों में कराई जाती है। इसके फायदे क्या हैं ? इसके बारे में शायद ही आप जानते हो। आज की इस पोस्ट में इस exam के बारे में विस्तार से जानेंगे कि ये टेस्ट क्यों करवाया जाता है ? इसे करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है या किस जॉब के लिए अप्लाई करते हैं ?
Cet exam information
Cet full form "Common Eligibility Test" है। जिसे हिंदी में "सामान्य पात्रता परीक्षा" कहते हैं। यह एक प्रकार का entrance exam है। जिसमें पास होने के बाद कंडीडेट को ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों में Mains/Tier - second के लिए पात्र माना जाता है। यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से NRA (National Recruitment Agency) द्वारा आयोजित कराई जाती है। इसे पास करने वाला व्यक्ति Staff Selection Commission (SSC), Institute of Banking Personnel Selection (IBPS), Railway Recruitment Board (RRB) की भर्तियों के लिए पात्र हो जाता है। उसको सीधे दूसरे चरण में भेज दिया जाता है।
ये exam पहले सिर्फ दो भाषाओं में होता था, लेकिन अब यह 12 भाषाओं में कराया जाता है। आप चाहे जिस भाषा मे दे सकते हैं।
Cet certificate तीन साल के लिए मान्य होता है। एक बार यह टेस्ट पास करके उम्मीदवार को तीन साल तक कोई परीक्षा देने की जरूरत नही है। यह एग्जाम वर्ष में दो बार कराया जाता है। आप चाहे जितनी बार इसमे बैठ सकते है।
Read Also :
• AFMS में सरकारी जॉब कैसे पाये
• Plant Science में करियर कैसे बनाये
• LIC Aadhaar Shila Plan जहां मिलेगा ज्यादा फायदा
CET Exam Eligibility
अब यह परीक्षा तीन लेवल की होती है। पहला हाईस्कूल, दूसरा इंटरमीडिएट और तीसरा ग्रेजुएशन है।
पहले लेवल के लिए कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए।
दूसरे के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
आखिरी और तीसरे लेवल के टेस्ट के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
CET Exam Syllabus
इसमे इंग्लिश लैंग्वेज, इंग्लिश ग्रामर, सामान्य बुद्धि परीक्षण, तर्कशक्ति परीक्षण, अंकगणित, बीजगणित, संख्या प्रश्न, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, विभिन्न आकृति प्रश्न, सांख्यकीय प्रश्न, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
CET Exam Pattern
CET का पेपर 4 भागों में होता है।
1 - English Language
2 - Quantitative Ability
3 - General Intelligence/Reasoning
4 - General Knowledge/Current Affairs
पूरा पेपर 100 अंकों का होता है। प्रत्येक भाग से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसे हल करने के लिए 90 मिनट यानी कि 1.5 घंटे का समय दिया जाता है। सभी प्रश्न बहु विकल्पीय (Objective type) होते है। जिसमें सही विकल्प को क्लिक करना होता है। इसमें गलत उत्तर देने पर 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है।
Read Also :
• Midcap Mutual Fund में निवेश क्यों करे पूरी जानकारी
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
CET के फायदे क्या हैं
इस test को पास करने के बाद कैंडिडेट को एसएससी, बैंक और रेलवे की नौकरी के लिए अलग - अलग टेस्ट नही देने होते हैं।
इससे छात्रों को एग्जाम अप्लाई के लिए बार - बार पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं।
इस test से अभ्यर्थियों के टाइम की भी बचत होती हैं।
एसएससी, बैंक और रेलवे बोर्ड का प्री-एग्जाम कराने में जो धन और समय बर्बाद होता है। इसके द्वारा इन दोनों की बचत होती है।
विद्यार्थियों को यह परीक्षा एक बार उत्तीर्ण करके तीन साल तक देने की जरूरत नहीं है।
जब भी cet exam 2022 के एप्लीकेशन फॉर्म निकले तो आप इसमें apply जरूर करें। इसके लिए आपको कोई ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें एप्लीकेशन चार्ज कम लगता है। अगर आप इन तीन डिपार्टमेंट में से किसी एक मे सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह test आपके लिए बहुत मायने रखता है। आप इसमे pass होकर government job के नजदीक पहुंच जाएंगे। यह नॉर्मल क्वेश्चन पर आधारित होता है। जिसे आप आसानी से क्वालीफाई कर सकते हैं। बस आपको थोड़ी सी तैयारी करने की जरूरत है, फिर cet exam को आसानी से पास किया जा सकता है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
CUET Exam क्यों होता है इसकी तैयारी की जानकारी
Lexicography Job क्या है इसे कैसे पाये
ULIP Policy में निवेश के जबरदस्त फायदे
Marksheet Loan कैसे लिया जाता है
5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Bsc maths में चमकता career बनाये
B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
Good i gate best information
ReplyDeleteThanks
DeleteHi aap ka phone number bhajo jruri Kam h
ReplyDeletePahle ye bataye ki kya kaam hai. Tab phone number denge.
DeleteCet exam ke dates ki information kaiss jaane ki kb hoge exam kb aige iske form
ReplyDeleteIski jankari intetnet ya newspaper ke dwara le sakte hai.
Delete