पैसा बचाने के लिए हमें bank interest की जानकारी होनी चाहिए। तभी हम बचत कर सकते हैं। Interest saving account से हम अपने खाते की ब्याज को जोड़ सकते हैं।
आज सभी लोग बैंक के द्वारा पैसा बचाना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको bank interest के बारे में पता है। अगर नहीं मालूम तो यह जानकरी आपको जरूर होनी चाहिए कि कौन सी बैंक का fd interest rate calculator क्या है और सेविंग एकाउंट में कितना ब्याज मिलता है। तभी आप बैंकिंग के द्वारा अच्छा पैसा बचा सकते हैं। भारत में सभी बैंकों की ब्याज दर अलग - अलग है। हमें ऐसी bank में खाता खुलवाना चाहिए, जिसका interest rate ज्यादा हो। ताकि हमें इंटरेस्ट में ज्यादा धन मिल सके। आज सभी लोगों का एकाउंट है और सभी लोग रुपये जमा करते हैं। आपको इन पैसों पर ज्यादा bank interest पाने के लिए आज की हमारी ये जानकारी ध्यान से समझने की जरुरत है।
बैंक में कितना ब्याज मिलता है
बैंकों में interest दो तरह से मिलती है। पहली एफडी में जमा पैसों पर और दूसरी करंट या सेविंग एकाउंट के पैसों पर। अब पहले हम एफडी में जमा पैसों की ब्याज के बारे में जान लेते हैं कि किस बैंक में ज्यादा इंटरेस्ट मिलता है।
All bank fd interest rates
1 वर्ष 3 वर्ष 5 वर्ष
State Bank of India 6.80 6.75 6.50
Bank of India 6.50 6.50 6.00
Canara Bank 6.85 6.80 6.70
Bank of Baroda 6.85 7.25 6.50
Punjab National Bank 6.75 7.00 6.50
Union Bank of India 6.75 6.50 6.50
Central Bank of India 6.75 6.50 6.25
Punjab & Sindh Bank 6.20 6.00 6.00
Indian Overseas Bank 6.90 6.50 6.50
UCO Bank 6.50 6.30 6.20
Read Also :
• आईआईटी में प्रवेश का Sports Excellence Admission नियम क्या है
• Suryoday Yojana क्या है इसका लाभ कैसे पाये
Saving account bank intetest
State Bank of India 2.70% NIL
Bank of Baroda 2.75 – 3.35% Rs.500 - 1000
Punjab National Bank 2.70% Rs.500 - 2000
Bank of India 2.75% Rs.1000
Union Bank of India 3.00 – 6.20% NIL
Canara Bank 2.90 – 3.55% Rs.500 - 1000
Central Bank of India 2.90% NIL
Punjab & Sindh Bank 3.50 - 4.00% NIL
Indian Overseas Bank 2.90% Rs.500 - 1000
UCO Bank 3.50 – 4.00% Rs.250 - 1000
Bank interest calculator
एफडी में ब्याज की कैलकुलेट तो हमारी समझ में आती है, लेकिन हम सेविंग एकाउंट में interest की गणना नहीं कर पाते हैं। हमें बैंको द्वारा इनकी गणना का आधार समझ में नहीं आता है। आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं, जिससे बचत खाते की ब्याज का हिसाब आप भी बड़ी आसानी से लगा सकते हैं।
अब सबसे पहले तो ये जान लीजिये की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमानुसार बचत खाते पर इंटरेस्ट डेली बेसिस के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। भारत में कुछ bank तिमाही तो कुछ छिमाही के आधार पर गणना करती हैं।
Read Also :
• Swami Vivekananda Scholarship कैसे प्राप्त करे
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
अब मान लीजिये की आपके saving account में 1 लाख रुपये जमा हैं। आपका बैंक 4 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दे रहा है। इस तरह से आपका एक साल का bank interest 4000 रुपये बनेगा। इस पैसे को 365 से डिवाइड करें तो 10.95 रुपये रोजाना interest बनेगा। इसी तरह एक महीने की गणना करें तो ये 333 रुपये होगा। अब यदि किसी कारणवश आप 1 लाख में से 50 हजार निकल लेते हैं तो बाकि के बचें रुपयों पर इंटरेस्ट कैलकुलेट होगा। इसके बाद तिमाही या छिमाही आधार पर बचत खाते में राशि क्रेडिट हो जाती है। सभी बैंको की ब्याज दर अलग - अलग हैं। इसलिए सभी का इंटरेस्ट एक समान नहीं होगा।
Bank interest saving account के द्वारा भी पैसा बचाया जा सकता है। अब तो आप समझ ही गये होंगे। आरबीआई के नियमों के अनुसार सभी बैंक ब्याज दर में फेर - बदल करती रहती हैं। आज मंहगाई के इस जमाने में हम सबको पैसा जरूर बचाना चाहिए। न जानें कब किस समय पैसों की जरुरत पड़ जाये। अगर आप कोई एफडी करने में सक्षम नहीं हैं तो आप सेविंग एकाउंट के द्वारा भी धन एकत्रित कर सकते हैं। हम सबको bank interest की जानकारी जरूर होनी चाहिए। यह जानकारी हमारे लिए हमेशा लाभदायक साबित होगी।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Best Engineering College Agra full information in hindi
Best College Agra जो करियर आसान बनाये
करियर बनाने के लिए Best Distance Education University
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
जीवन मे सफलता ( success Life ) पाने के तरीके
भारत के Best Anchor जो कमाते है लाखों रूपये महीना
COMMENTS