अपने बच्चों को convent school में पढ़ाने का चलन जोर - शोर से बढ़ रहा है, क्योंकि convent english school में पढ़ाने से इनका फ्यूचर सही दिशा में बन जाता है
What is convent school
कॉन्वेंट एक ऐसी जगह को बोला जाता है जहां क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोग किसी धार्मिक प्रतिज्ञा के अनुसार एक साथ मिलकर रहते है। मिलकर रहने के साथ - साथ ये पढ़ाई भी करते हैं। इसलिए इन्हें कॉन्वेंट स्कूल का नाम दे दिया गया है। वैसे तो यह school क्रिश्चियन लोगों के लिए हैं, लेकिन आज यह सबके लिए उपलब्ध हैं।
दूसरे शब्दो में समझे, कॉन्वेंट एक स्कूल है, जहां इनकी नन (मठ वासिनी) ही शिक्षिकाएं होती हैं। यह इंग्लिश मीडियम होते हैं। आज इनकी पढ़ाई को बहुत ज्यादा तवज्जो दी जाती है, क्योंकि इनके छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलती है। इस कारण ये ज्यादा काबिल साबित होते हैं।
Read Also :
• Chief Minister Salary पर विशेष जानकारी
• LIC AAO Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी
• LIC AAO Exam Pattern क्या है
कॉन्वेंट स्कूल की शुरुआत कब हुई
इन स्कूलों की शुरुआत कब से हुई ? कुछ विद्वानों के मतानुसार दुनिया मे सबसे पहला कॉन्वेंट स्कूल लगभग 1609 के आसपास इंग्लैंड में खोला गया था। अपने देश की बात करें तो भारत मे सबसे पहला स्कूल 1842 में कलकत्ता में स्थापित किया गया था। आज लाखों ऐसे विद्यालय हैं जोकि पूर्ण रूप से विधिवत चल रहे हैं। अच्छी एजुकेशन के कारण लोगों का इन पर पूरा विश्वास बना हुआ है। इनमें एडमिशन के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी अप्लाई करते हैं।
कॉन्वेंट स्कूल की जरूरत क्यों पड़ी
पुराने समय मे यूरोप में बच्चों को पैदा करके लावारिस छोड़ दिया जाता था। ऐसे बच्चे अगर किसी चर्च के व्यक्ति को मिल जाते तो वह पल जाते थे, अन्यथा वह जीवित नहीं बचते थे। इन लावारिस बच्चों को जिस जगह रखा जाता था। उस स्थान को कॉन्वेंट नाम दिया गया। इन मासूमों को अपने माता, पिता, भाई, बहन की कमी महसूस न हो। इसलिए वहां के शिक्षकों को मदर, फादर, ब्रदर और सिस्टर कहके पुकारा जाता था। इन बच्चों का फ्यूचर बनाने के लिए इन स्कूल की जरूरत पड़ी। इसलिए इनकी स्थापना की गई। एक को देखते हुए फिर ये सभी जगहों पर खुलना शुरू हो गये। आज प्रत्येक राज्य के सभी जिलों में ये स्थापित हैं।
Read Also :
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
Delhi top convent school
1 - Loreto Convent School
2 - Lancer's Convent School
3 - Queen Mary's School
4 - Convent Of Jesus & Mary School
5 - Holy Child Senior Secondary School
6 - American Embassy School
7 - St. Xavier’s School
8 - St. Columba’s School
9 - Mount Carmel School
10 - Delhi United Christian Senior Secondary School
ये हमने आपको दिल्ली के best convent school के बारे में बताया। ऐसे ही भारत के सभी राज्यों में प्रसिद्ध स्कूल मौजूद हैं। कहते हैं कि यह विद्यालय पढ़ाई और संस्कार के मामले बहुत अच्छे होते हैं। यहां से पढ़कर जो छात्र निकलता है, उसे आगे चलकर कामयाबी जरूर मिलती है। हमें ऐसे ही विद्यालयों की आवश्यकता है। जहां स्टडी करके बच्चों का भविष्य बन सके। अपने देश की तरक्की के लिए आज के स्टूडेंट का काबिल होना बहुत जरूरी है। तभी हमारा देश उपलब्धियां हासिल कर सकता है। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो convent school का होना हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
Allen Career Institute क्या है इसे क्यों चुनें
गणेश चतुर्थी क्या है इसे क्यों मानते हैं
LEET Exam क्या है ये क्यों होता है
CET Syllabus क्या है जान लीजिए
CET Exam क्या होता है पूरी जानकारी
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Bsc maths में चमकता career बनाये
B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
COMMENTS