Emt course करके अच्छा करियर बनाया जा सकता है। यह paramedical course से सम्बंधित है। यहां आपातकाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नियुक्त किया जाता है।
What is emt course
EMT की फुल फॉर्म Emergency medical technician होती हैं। जिसे शुद्ध हिन्दी में "आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन" कहा जाता हैं। इन्हे आपातकाल स्थिति में इलाज प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता हैं। इनको आपातकालीन गंभीर स्थिति में रोगियों की देखभाल से लेकर उनके स्वस्थ्य होने तक की जिम्मेदारियों को निभाना पड़ता हैं। ईमटी प्रशिक्षित उम्मीदवार सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह के हॉस्पिटल में जॉब पा सकते हैं।
Emt course कैसे करें
Emt Course Qualification
Emt course करने के लिए 12वीं 50 फीसदी अंकों से पास होनी चाहिए। इसके साथ ही 12वीं में आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय होना आवश्यक हैं।
इंग्लिश पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। आपको इंग्लिश लिखना - पढ़ना व समझना अच्छी तरह से आना चाहिए।
Read Also :
• MLT Course क्या है एक बार में कम्पलीट जानकारी
Emt Certificate Course
Certificate in Emergency Medical Services
Certificate in Emergency Medical Technician
Certificate in Emergency and Trauma Care
Certificate in Medical Emergency Technology
Certificate in Emergency Medical Technician Basic
Certificate in Emergency Medical Technician Advanced
Certificate in Emergency Medical Technician-Paramedic
Certificate in Emergency - Cum - Ambulance Att.
Emt Diploma Course
Diploma in Emergency Medical Services
Diploma in Emergency Medical Technician
Diploma in Emergency and Trauma Care
Diploma in First Aid and Emergency Care
Diploma in Emergency Medical Assistant
Diploma in Medical Emergency Technology
Diploma in Emergency and Trauma Care Technician
Diploma in Emergency Medical Technology and Trauma Care
Diploma in Clinical Nurse Assistant (First Aid and Emergency Care)
Emt Bachelor Course
B.Sc. in Emergency Medical Services
B.Sc. in Emergency Medical Technology
B.Sc. in Health Sciences
B.Sc. in Allied Health Sciences
B.Sc. in Emergency Responder
B.Sc. in Emergency Medicine Technician
B.Sc. in Accident and Emergency Care Technology
B.Sc. in Trauma, Emergency and Disaster Management
Read Also :
• LLM Course कैसे करे फुल जानकारी
• Horticulture course में करियर कैसे बनाये
Emt Post Graduate Course
M.Sc. in Emergency Medical Technology
MD in Emergency Medicine
Emt Course Fees
यहां जैसे कोर्स हैं वैसे ही अलग - अलग फीस हैं। सर्टिफिकेट कोर्स को करने के लिए 20 हजार से एक लाख रुपये के आसपास fees लगती है। डिप्लोमा करने में लगभग 50 हजार से 1.5 लाख रुपये तक का खर्चा आ जाता है। इस फील्ड में ग्रेजुएशन करने के लिए 80 हजार से 3 लाख तक फीस लगती हैं। अगर आप इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग 1 से 8 लाख रुपये तक fees जमा करनी पड़ सकती है। एक बात यें जान लीजिये कि सभी कॉलेज की फीस एक समान नहीं हैं बल्कि अलग - अलग हैं। Emt course की फीस तय करना सरकार के अधीन होता है।
Emt Job Profile
गंभीर रोगियों को इमरजेंसी सुविधा का लाभ देना। इमरजेंसी कॉल का जवाब देना तथा ऐसे मरीजों को एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करना। इसके अलावा इनको आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं देना इनका प्रथम कार्य होता हैं।
गंभीर मरीजों का पूरी तरह से इलाज व देखभाल करना। इनकी चिकित्सा सम्बन्धी सारी जानकारी व रिकॉर्ड को सुरक्षित रखना भी इनके कार्यों में शामिल हैं।
आपदा क्षेत्र में पहुंच कर पीड़ितों को हॉस्पिटल पहुंचाना और उन्हें प्राथमिक उपचार देना ईमटी की प्रमुख जिम्मेदारी है।
इनके कार्य पूरी तरह जनता की सेवा में समर्पित होते हैं। इसमें दूसरों की सहायता करना प्रथम कर्तव्य होता हैं। इसमें इलाज के साथ - साथ रोगियों देखभाल को भी महत्व दिया जाता है।
Emt Course Career Opportunities
इस कोर्स को करने के बाद कई क्षेत्रों में रोजगार के रास्ते खुल जाते हैं। आप एम्बुलेंस सेवाओं, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा आपातकालीन विभागों में भी सेवाएं देने के लिए अप्लाई करके जॉब पा सकते हैं। राज्य के अच्छे सरकारी व प्राइवेट अस्पताल तथा एम्स व अपोलो जैसे किसी बड़े हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं। जहां आपको अच्छी सैलरी मिलने के भरपूर चांस रहते हैं।
Read Also :
• Advertising Course से बनाये शानदार करियर
• Animation Course में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Emt Salary
यदि आप ईमटी बनते हैं तो 2 से 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक सैलरी आसानी से पा सकते हैं। अगर आप आपातकालीन नर्स की पोस्ट पर जाते हैं तो 3 से 3.5 लाख सालाना कमा सकते हैं। अगर आप आपातकालीन डॉक्टर बन जाते हैं तो आपको 10 लाख तक का वार्षिक वेतन मिलेगा। यदि आप एमरजेंसी डिस्पेंचर बनते हैं तो 2.5 से 3 लाख तक सालाना कमा सकते हैं। आपकी सैलरी आपके पद पर डिपेंड करती है कि आप किस पोस्ट पर नियुक्त हैं। यह बात पूर्ण रूप से सत्य है कि आपका अच्छा काम उच्च वेतन पाने में पूरी तरह सहायक होता है।
Emt Course Institute
Apollo MedSkills, Hyderabad
Christian Medical College (CMC), Tamil Nadu
NIMS College of Paramedical Technology, Rajasthan
All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
Institute of Chartered Financial Analysts of India (ICFAI), Hyderabad
Amrita Vishwa Vidyapeetham, Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER), Puducherry
हमारे यहां emt course online करने की भी व्यवस्था है। यदि आप रोजाना कॉलेज नहीं जाना चाहते है तो ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। ये एक ऐसा करियर फील्ड हैं यहां पर आप दूसरों की मदद या सेवा के साथ पैसा भी कमा सकते हैं। कुछ लोगों की ख्वाहिश होती है कि वो दूसरों कि मदद करें या सेवा करें तो ऐसे लोगों के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट प्रोफेशन है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही भावना रखते हैं तो आपको इस क्षेत्र में जरूर आना चाहिए। यहां नौकरी के साथ - साथ तरक्की के भी भरपूर चांस हैं। ये emt course आपकी जिंदगी बदल सकता हैं।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
Tourism Course से करियर कैसे बनाया जाये
Optical Engineering में करियर कैसे बनाये
Photonics में करियर कैसे बनाये
BE and BTech के बीच क्या अंतर है
Convent School क्या हैं और क्यों शुरू हुए
Chief Minister Salary पर विशेष जानकारी
LIC AAO Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी
Plumbing Courses से लाखों कमाये
Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
नौकरी का Test qualify न होने पर क्या करें
COMMENTS