निर्धन व मेधावी छात्र swami vivekananda scholarship में आवेदन करके अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से जारी रख सकते हैं। इसे svmcm scholarship भी कहा जाता है।
Swami Vivekananda Scholarship Kaise Prapt Kare
गरीब व निर्धन मेधावी छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से swami vivekananda scholarship प्रदान की जाती है। हमारे देश के ऐसे छात्र जो काबिल तथा पढ़ने में श्रेष्ठ हैं, लेकिन पैसा न होने के कारण वह अपनी पढ़ाई को जारी रखने में असमर्थ हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए vivekananda scholarship को शुरू किया गया है। यदि आप भी ऐसी ही परेशानी से जूझ से रहे हैं तो आप भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसे लेने की कुछ नियम व शर्ते हैं जिन्हें फॉलो करना सभी के लिए आवश्यक है। अब इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
विवेकानंद छात्रवृत्ति क्या है
पश्चिम बंगाल के ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर तथा शैक्षिक रूप से मजबूत हैं। ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई आर्थिक रुकावट न आये, इसलिए सरकार ने "स्वामी विवेकानंद" नाम से छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है। जिसका लाभ इस राज्य के सभी स्टूडेंट ले सकते हैं। यह स्कॉलरशिप सिर्फ 9वीं या इससे ऊपर की कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए है। इसमें लाभार्थियों को हर महीने एकमुश्त किस्त की तरह पैसे प्रदान किये जाते हैं।
Read Also :
• ANTHE Scholarship क्या है इसे कैसे पाये
• Atul Maheshwari Scholarship की पूरी जानकारी
Swami vivekananda scholarship eligibility
सबसे पहले तो छात्र पश्चिम बंगाल का स्थाई निवासी होना चाहिए।
छात्रवृत्ति पाने के लिए पिछली क्लास में 60 प्रतिशत से अधिक अंक होना अति आवश्यक है।
आपके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
आपके पास आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट और आधार कार्ड वगैरह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
इस स्कॉलरशिप में आप तभी अप्लाई कर सकते हैं जब आपकी आगे की पढ़ाई जारी हो।
इस योजना का लाभ आप 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, स्नातक, परास्नातक, मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसे कोर्स को करने के लिए ले सकते हैं।
एसवीएमसीएम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करे
सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
अब पहले रेजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके सभी निर्देशों को ok करके Proceed for Registration के ऑप्शन को चुनें।
अब अपनी केटेगरी को चुन कर Apply for fresh Applicant के विकल्प को सिलेक्ट कर लें।
अब सभी option को ध्यानपूर्वक fill करें।
अब आपको एक 15 अंकों की ईमेल आईडी प्राप्त होगी।
अब इसके होमपेज पर आकर ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
अब एक कैप्चा कोड मिलेगा, उसे सही से ध्यानपूर्वक भरें।
अब बाकि के फॉर्म को पूरा भरें।
अब सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन करके अपलोड करें।
Application form पूरा भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
Read Also :
• SNCF Scholarship पाने के लिए क्या करे
• Money saving tips अपनाकर पैसे बचाये
Swami vivekananda scholarship को कुछ लोग svmcm के नाम से भी पुकारते हैं। यह छात्रवृत्ति साल में एक बार नहीं बल्कि हर महीने नियमानुसार धन के रूप में प्रदान की जाती है। जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में कोई कैसी भी आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े। हमारी इस जानकारी के द्वारा आप इसमें बड़ी ही आसानी से अप्लाई करके इसका लाभ ले सकते हैं। यह सभी वर्गों के छात्रों के लिए है, लेकिन वो इसके नियमों के अनुसार हो। आज बहुत से लोग स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतो को अपना रहे हैं। हमें भी इनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। तभी हम swami vivekananda scholarship के सच्चे हकदार होंगे।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Best Engineering College Agra full information in hindi
Best College Agra जो करियर आसान बनाये
करियर बनाने के लिए Best Distance Education University
UGC Rejected University कैसे चेक करे
Sukanya samriddhi yojana की ये बातें जरूर जाने
COMMENTS