स्पोर्ट्स कोटा के sports excellence admission के द्वारा आप जेईई आईआईटी में एडमिशन ले सकते है। इस व्यवस्था को अभी इसी साल से iit madras मे शुरू किया है
IIT Me Pravesh Ka Sports Excellence Admission Niyam Kya Hai
इस साल 2024 में जेईई एडवांस क्लियर करके कम रैंकिंग होने पर भी sports excellence admission की अलग कॉउंसलिंग के द्वारा आईआईटी में एडमिशन लिया जा सकता हैं। अभी इस साल यह व्यवस्था केवल आईआईटी मद्रास में शुरू की गई है। यहां छात्रों को sports quota के तहत ये प्रवेश दिया जायेगा। इससे जो छात्र खेल में रुचि रखते हैं, उनको इसका लाभ प्राप्त होगा, लेकिन इसके लिए आपको जेईई मेन और एडवांस दोनों एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा। इसके बाद कम रैंकिंग से दाखिले में इसका फायदा मिलेगा। स्पोर्ट्स एक्सीलेंस एडमिशन में जानने के लिए और भी बहुत कुछ हैं, आइये इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। ताकि आप इसका पूरा लाभ सही तरह से ले सकें।
यदि आपको खेल में interest है और आपने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है। अब यदि आप JEE में जाना चाहते हैं और आपकी किसी कारणवश रैंकिंग कम रह जाती है तो ऐसे स्टूडेंट के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत अलग से sports excellence admission कॉउंसलिंग करवाई जायेगी। इस प्रोसेस के द्वारा आपको आईआईटी मद्रास में आसानी से एडमिशन मिल जायेगा। स्पोर्ट्स कोटा की यह व्यवस्था इसी साल 2024 से शुरू की जा रही है। जोकि अभी केवल iit madras ने ही लागू की है। आगे भविष्य में यह प्रक्रिया सभी राज्यों में लागू हो सकती है।
अभी इसे IITM के यूजी कोर्सेस में लागू किया जा रहा है। इसके लिए बीटेक के सभी ब्रांच में सीट बढ़ाने का आदेश हुआ है। बीटेक कोर्स की सभी ब्रांच में दो - दो सुपरन्यूमररी सीट बढ़ेंगी। इसमें एक सीट कॉमन होगी और एक सीट लड़कियों के लिए आरक्षित रहेगी। इस तरह से इस व्यवस्था को नया रूप दिया जा रहा है।
Read Also :
• Up Top University जो जल्दी कामयाबी दिलाये
किस कैंडिडेट को फायदा मिलेगा
आईआईटी में admission के लिए उम्मीदवार के निर्धारित किये गये मिनिमम मार्क्स होना अनिवार्य है।
जेईई में मेन और एडवांस एग्जाम क्लियर करके इसकी रैंकिंग तक पहुँचने वाले स्टूडेंट को इसका लाभ कम नम्बर आने पर मिलेगा।
इस कोटे में फायदा लेने के लिए student ने पिछले चार साल में किसी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो और कोई मेडल जीता हो।
मेडल जितने पर पॉइंट्स देने का एक प्रारूप तैयार किया गया है। जिसमें इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन के लिए गोल्ड मेडल के 100 पॉइंट्स, सिल्वर के 90 और ब्रॉन्ज के 80, जबकि सिर्फ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट को 50 पॉइंट्स मिलेंगे।
किसी नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन में गोल्ड मेडल के 35 पॉइंट्स, सिल्वर के 25 और ब्रॉन्ज के लिए 15 पॉइंट्स निर्धारित किये गये हैं।
Sports excellence admission में कौन - कौन से खेल हैं
Chess (शतरंज)
Cricket (क्रिकेट)
Hockey (हॉकी)
Badminton (बैडमिंटन)
Volleyball (वॉलीबॉल)
Athletics (व्यायाम)
Football (फुटबॉल)
Basket Ball (बास्केट बॉल)
Squash (स्क्वैश)
Aquatics (एक्वेटिक्स)
Weightlifiting (भारोत्तोलन)
Table Tennis (टेबल टेनिस)
Lawn Tennis (लॉन टेनिस)
Read Also :
• GLA University बेस्ट करियर कोर्स की जानकारी यहां पाये
Sports excellence admission के द्वारा अब आपकी कम रैंकिंग होने पर भी JEE में एडमिशन मिल सकता है। यह सिस्टम प्रणाली आपके लिए एक ब्रम्हास्त्र की तरह काम करेगी। अगर आप पढ़ाई में कहीं भी कमजोर पढ़ें हैं या किसी विषय में डाउन रहते हैं तो वहां आपको इस प्रोसेस का लाभ मिल सकता है। इसके द्वारा iit madras में आपका प्रवेश बड़ी ही आसानी से हो सकता है। हमारे देश में महेंद्र सिंह धोनी सहित कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने sports quota के प्रयोग से सरकारी नौकरी पायी। आप भी ऐसा कर सकते हैं, ये नियम आपके लिए भी है। बस आपको इसका फायदा उठाना है। अब आप स्पोर्ट्स कोटा के sports excellence admission प्रोसेस से आईआईटी में भी एडमिशन ले सकते हैं।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Suryoday Yojana क्या है इसका लाभ कैसे पाये
Swami Vivekananda Scholarship कैसे प्राप्त करे
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Best Engineering College Agra full information in hindi
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Language Courses in Delhi University information in hindi
Central University क्या है कम्पलीट जानकारी
Study Site घर बैठे फ्री में पढ़ें
ऐसे Up Govt Departments जहां नौकरी के chance हैं ज्यादा
COMMENTS