Upsc ese exam को उत्तीर्ण करके आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे सरकारी नौकरी पा सकते है। यह एक तरह से engineering exam है। जिसकी हर साल वेकेंसी निकलती हैं
हमारे भारत में इंजीनियर ग्रेजुएट के पदों को भरने के लिए upsc ese exam का आयोजन किया जाता हैं। इसके तहत इन रिक्तियों को भरा जाता है। यदि आप भी सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं और इस एग्जाम के पात्र हैं तो आप ese exam pattern क्वालीफाई करके यह जॉब हासिल कर सकते हैं। ये यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा है। जिसे ईएसई एग्जाम कहा जाता है। अभी इस साल 2024 में 167 इंजीनियरिंग रिक्तियां निकली हैं। यदि आप इस exam के योग्य हो तो इसमें अप्लाई कर सकते हैं। अभी नहीं तो अगली बार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां हर साल निकलती हैं।
What is ese exams
सबसे पहले इसकी फुल फॉर्म जान लेते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि UPSC का पूरा नाम Union Public Service Commission होता है। जिसे हिन्दी में "संघ लोक सेवा आयोग" कहा जाता है। ESE की फुल फॉर्म Engineering Service Examination है। इसे हिन्दी में "इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा" कहते हैं। ईएसई पदों की भर्तियां लगभग हर साल निकलती हैं।
यह परीक्षा चार श्रेणी के पदों की नियुक्ति के लिए करवाई जाती है। इसकी चार श्रेणियों में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन जैसे पद शामिल हैं।
Read Also :
• विदेश में पढ़ने के लिए UCL Scholarship कैसे पाये
• Gemologist बनकर पाये मोटी सैलरी
• Bank Interest से ज्यादा पैसे कैसे बचाये
Upsc Ese Exam Eligibility
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है।
भारत में केंद्रीय या राज्य विधायिका के अधिनियम द्वारा निगमित यूनिवर्सिटी अथवा संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित किये गये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधिनियम, 1956 की धारा - 3 के अनुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या अन्य शैक्षिक संस्थानों से engineering में डिग्री उत्तीर्ण की हो।
इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की इंस्टीट्यूशन परीक्षाओं के अनुभाग ए और बी दोनों उत्तीर्ण किये हो।
ईएसई परीक्षा का उपयोग क्या है
इस test के द्वारा आप engineering के क्षेत्र में सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।
इस एग्जाम से चार श्रेणी के इंजीनियरिंग पद सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में जॉब पायी जाती है।
यह परीक्षा हर साल आयोजित होती है। ये एग्जामिनेशन एक बार में क्वालीफाई न होने पर इसमें दोबारा भी अप्लाई किया जा सकता है।
Read Also :
• Art Teacher Diploma से ड्राइंग टीचर कैसे बने
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Upsc ese exam दो चरणों में होता है। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा तथा दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होता है। इन दोनों को क्वालीफाई करने के बाद साक्षात्कार देना होता है। इन तीनों प्रक्रियाओं में उत्तीर्ण होने के बाद आप भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में जूनियर अधिकारी या सीनियर अधिकारी लेवल की जॉब पा सकते हैं। अगर आपके अंदर ऐसी योग्यता है तो आप इस एग्जाम के लिए जरूर अप्लाई करें। आपकी योग्यता और हौसला आपको विजयी बनाएगा। जिन कैंडिडेट ने upsc ese exam में आवेदन किया है वो छात्र मन लगाकर पूरी रणनीति के साथ पढ़ाई करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
आईआईटी में प्रवेश का Sports Excellence Admission नियम क्या है
Suryoday Yojana क्या है इसका लाभ कैसे पाये
Swami Vivekananda Scholarship कैसे प्राप्त करे
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS