Art teacher diploma करके कला शिक्षक बना जा सकता है। इस डिप्लोमा को करने के बाद आप बेझिझक drawing teacher vacancy मे बड़ी ही आसानी से अप्लाई कर सकते है।
Art Teacher Diploma Se Drawing Teacher Kaise Bane
कला शिक्षक के लिए कौन सी डिग्री चाहिए
ड्राइंग का कोई भी कोर्स या डिप्लोमा करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं ड्राइंग विषय से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके पीजी कोर्स करने के लिए ड्राइंग विषय के साथ ग्रेजुएशन माँगा जाता है।
Art teacher diploma course
Drawing course की बात करें तो हमारे देश में सभी लेवल के कोर्स मौजूद हैं। आप जिसके योग्य व इच्छुक हो उसे कर सकते हैं।
12th after courses
IGD Bombay Art Course
Certificate course in Drawing
Certificate course in Fine Arts
Certificate in Visual Arts
Certificate in Drawing and Animation
Diploma in Drawing
Diploma in Fine Arts
Bachelor of Fine Arts
BA in Drawing and Painting
BVA Applied Arts
Read Also :
Post Graduation Courses
MA in Fine Arts
MA in Drawing and Painting
PG Diploma in Painting
Doctorate Degree
Ph.D. in Fine Arts
Ph.D. in Drawing and Painting
यहां हमने आपको एजुकेशन के हिसाब से कई course बताये। आप क्वालिफिकेशन के अनुसार कोई भी कोर्स या डिप्लोमा कर सकते हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि किसी भी सब्जेक्ट का शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार का बी.एड होना जरुरी होता है। जबकि ड्राइंग टीचर बनने के लिए बी.एड अनिवार्य नहीं होती है। आप कोई भी मान्यता प्राप्त कोर्स या डिप्लोमा करके भी कला अध्यापक बन सकते हैं।
एक और बात पर ध्यान दें तो वो ये है कि हमारे बताये गये इन सारे course की बात करें तो इनमें से सबसे बेस्ट igd bombay art course है। इसे करने के बाद कैंडिडेट को b.ed करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वह इसी कोर्स को करने से ड्राइंग टीचर पद का पात्र हो जाता है। अगर आपके अंदर एक कलाकार है तो आप इस फील्ड में जा सकते हैं।
Read Also :
इस फील्ड में आने के लिए आप art teacher diploma course online भी कर सकते हैं। अब तो एक नहीं कई ऐसे कोर्स मौजूद हैं, जिन्हें ऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। अभी हाल ही में दिल्ली बोर्ड ने 5118 टीजीटी की वेकेंसी निकाली हैं, जिनमें से 527 ड्राइंग टीचर की भर्ती है। यदि आप इस पोस्ट में अप्लाई करने के पात्र हो तो बेझिझक अप्लाई करें। आपको कामयाबी जरूर मिलेगी। यह वेकेंसी 8 फरवरी से 8 मार्च 2024 तक के लिए निकाली गई हैं। अभी समय रहते इसमें जल्द से जल्द आवेदन करें। यदि अभी आप जॉब के लिए योग्य नहीं हैं और आपकी कला में रुचि है तो समय रहते art teacher diploma करके अपनी जिंदगी में कला के रंग भरें।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
आईआईटी में प्रवेश का Sports Excellence Admission नियम क्या है
Suryoday Yojana क्या है इसका लाभ कैसे पाये
Swami Vivekananda Scholarship कैसे प्राप्त करे
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Chemical Engineer कैसे बना जाये
मौसम विज्ञान में करियर कैसे बनाये
5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
ऐसे Up Govt Departments जहां नौकरी के chance हैं ज्यादा
COMMENTS