आज के युवा rural management में खूब रुचि दिखा रहे हैं, क्योंकि यहां नौकरियों की कमी नहीं है। Rural development course करके यहां हाथ आजमाया जा सकता है।
Rural Management Aaj Ka Ubharta Hua Career
अगर आपका मन ग्रामीण क्षेत्रों में लगता है यदि आप गाँव के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आप rural management में कोर्स करके अपने लिए करियर का विकल्प चुन सकते हैं। अगर ध्यान से देखा जाये तो आज के समय में ग्रामीण इलाकों में बहुत तेजी से विकास हो रहा है। Rural development project के अनुसार यहां रोजगार की मांग दिन - प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आज की सरकारे भी इस ओर ज्यादा ध्यान दे रही है, क्योंकि हमारे देश में आधी से ज्यादा आबादी गाँव में रहती है। यहां एक अच्छे सैलरी पैकेज पर नौकरियों की डिमांड है। अगर आप इस फील्ड में रुचि रखते हैं तो इसमें कोर्स करके एक अच्छी जॉब तलाश सकते हैं।
ग्रामीण प्रबंधन का अर्थ क्या है
ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास में रूरल मैनेजमेंट का पूर्ण रूप से योगदान होता है। गाँव के लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने और उन्हें नियमित रोजगार प्रदान करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए कार्यक्रमों को लागू करने में इसकी भूमिका रहती है। इसमें ग्रामीण प्रबंधन से सम्बंधित ज्ञान दिया जाता है। आज के वर्तमान युग में इस फील्ड में रोजगार के ढेरों अवसर मौजूद हैं।
Rural Management Course के लिए योग्यता
रूरल मैनेजमेंट में डिप्लोमा तथा बैचलर कोर्स करने के लिए 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इसके मास्टर व पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन माँगा जाता है।
इसमें प्रवेश के लिए entrance exam को क्लियर करना होता है। इसके स्कोर के आधार पर सरकारी व प्राइवेट कॉलजों में एडमिशन दिया जाता है।
Read Also :
• Industrial Safety Management में बनाये शानदार करियर
• Horticulture course में करियर कैसे बनाये
Rural Development Course
BA in Rural Development
Bachelors of Rural Technology and Management
MA in Rural Development
MBA in Rural Management
PG Diploma in Rural Development
PG Diploma in Rural Management
PG Diploma in Business Development Management
M.Agric Rural Development
M.Agric Extension and Rural Development
Masters in Rural Development & Natural Resources
MSc Conservation and Rural Development
जॉब प्रोफाइल
इस प्रोफेशन में रूरल मैनेजर के रूप में कार्य को करना पड़ता है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाओं का निर्माण करना और उन्हें लागू कराने सम्बन्धी काम करने पड़ते हैं। इसके प्रोफेशनल लोग इन इलाकों में रिसर्च करना, किसी फर्म या कंपनी के मैनेजमेंट के साथ प्लानिंग करना, बजट बनाना और मार्केट एनालिसिस जैसे काम करते है। गाँव के परम्परागत बाजारों को नया रूप देकर बढ़ावा देना इनकी जिम्मेदारी होती है।
रोजगार के अवसर
इसमें करियर बनाने के लिए सरकारी व प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में भरपूर मौका मिलता है। कई सरकारी विकास एजेंसियां, गैर-सरकारी संगठन और राज्य संसाधन जैसी जगहों पर नौकरी पायी जा सकती है। हमारे देश में कई एनजीओ हैं जो इस कार्य को बढ़ावा देते हैं। आप इन एनजीओ में ट्रेनर, रिसर्चर, कंसल्टेंट, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जैसे अन्य कई पदों पर जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा एग्री बिजनेस, रूरल कॉपरेटिव सेक्टर, फूड एंड एग्रीकल्चर मार्केंटिग आदि में भी रूरल मैनेजर के लिए काम की कमी नहीं है। इनकी वित्त समूह, चाईल्ड डेवलपमेंट और वेलफेयर मिनिस्ट्री में हमेशा डिमांड बनी रहती है।
Read Also :
• Event Managenent में करियर बनाने की जानकारी
• Hr Management में करियर बनाने के लिए जरूर पढ़ें
अगर कोई व्यक्ति course करता है तो सबसे पहले उसका ध्यान सैलरी पर जरूर जाता है। ऐसा आप भी सोच सकते हैं। एक बात हम बता दें कि यहां भी कोर्स करके एक हाई सैलरी पर नौकरी पायी जा सकती है। यहां शुरूआती दौर में 25 से 35 हजार रुपये आसानी से मिल जाते हैं। जैसे - जैसे आपका तजुर्बा बढ़ता है वैसे - वैसे आपका वेतन लाखों में पहुंच सकता है। यहां भी आप एक्सपीरियंस होने पर मोटी कमाई कर सकते हैं।
Rural management institute
इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद, (गुजरात)
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशनल साइंसेज, मुंबई (महाराष्ट्र)
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस, (उत्तर प्रदेश)
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज, रांची, (झारखंड)
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, पुणे
भारतीय ग्रामीण प्रबंधन संस्थान (आईआईआरएम), नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, जयपुर, (राजस्थान)
चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर (उत्तर प्रदेश)
Rural management job से एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है। आज इस कोर्स की डिमांड सभी क्षेत्रों व यूनिवर्सिटी में बढ़ रही है। शहरों को देखते हुए सरकार गाँव का भी विकास करने के लिए जोर दे रही है। गाँव के लोग भी शहरों की तरह खुशहाल जीवन जीये। इसलिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई - नई योजनाएं निकालती रहती है और हमें समय - समय पर जागरूक करती रहती है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हमें rural management में करियर के लिए कदम बढ़ा देना चाहिए।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Chegg India से पैसे कैसे कमाते हैं
Upsc Exam क्या है इसकी पूरी कम्पलीट जानकारी
ICFRE क्या है इसमें नौकरी पाने का मौका
कम्पटीशन एग्जाम के लिए टॉप 10 Indian Dams की जानकारी
ANTHE Scholarship क्या है इसे कैसे पाये
CBSE Board क्या है इस पढ़ाई के फायदे जाने
Rozdhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाये
CMA Course करके किस फील्ड में जाये
Photonics में करियर कैसे बनाये
Bsc Forestry से बनाये अनोखा करियर
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
COMMENTS