Photonics आज का उभरता हुआ एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है। यह पूरी तरह physics technology पर आधारित है। यह भौतिकी के सिद्धान्तो पर चलने वाला करियर है।
अगर आपकी रुचि फिजिक्स में है तो भौतिक विज्ञान का जबरदस्त कोर्स photonics आपके भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा। यह नया कोर्स होने के कारण इसमें कम ही छात्र एडमिशन ले रहे हैं, लेकिन इनकी डिमांड एक नहीं कई फील्ड में है। फोटोनिक्स optical technology और इलेक्ट्रॉनिक से मिलकर बना है। इसका प्रयोग फोटोग्राफी, लेजर सर्जरी, कम्युनिकेशन, मेडिसिन, हेल्थकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, ऑप्टिक्स, लाइफ साइंस इत्यादि क्षेत्रों में किया जाता है। इसके कार्य क्षेत्र अभी और विस्तृत रूप ले रहे हैं। अगर आप भी एक अनोखे और बेहतरीन करियर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगा।
What is photonics course
Read Also :
• Aviation में करियर कैसे बनाया जाये
• AFMS में सरकारी जॉब कैसे पाये
Photonics Course के लिए योग्यता
ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र की आयु 17 वर्ष तक होनी चाहिए।
इसके graduation course में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ 12वीं 50 फीसदी अंको से पास होनी चाहिए।
इसमें मास्टर डिग्री पाने के लिए उम्मीदवार के पास भौतिकी व गणित, एप्लाइड फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ स्नातक होना जरूरी है।
इसकी पीएचडी, एमटेक या एमफिल में प्रवेश लेने के लिए छात्र के पास फिजिक्स अथवा इसकी मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
Photonics Course
बीएससी इन फोटोनिक्स एंड ऑप्टोमेट्रिक्स
एमएससी इन फोटोनिक्स या ऑप्टोमेट्रिक्स
बीटेक इन फोटोनिक्स
एमटेक इन फोटोनिक्स
एमफिल इन फोटोनिक्स
पीएचडी इन फोटोनिक्स
Photonics Career Opportunities
इस फील्ड में रोजगार के ढेरों अवसर मौजूद हैं, क्योंकि आज के समय में इनकी मांग बढ़ती जा रही है। इसका कोई कोर्स करने के बाद आप इस क्षेत्र के इंजीनियर, टेक्नोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन या साइंटिस्ट बन सकते हैं। जोकि आपके भविष्य के लिए एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन है। आप औद्योगिक प्रयोगशालाओं में रिसर्च ऑफिसर के पद पर भी नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी, सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में प्रोफेशनल ऑफिसर या प्रोफेसर बनकर छात्रों को पढ़ाने का कार्य भी कर सकते है। इस फील्ड में आपके लिए फाइबर एंड इंटीग्रेटेड ऑप्टिक्स, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड सॉफ्टवेयर और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।
Read Also :
• मौसम विज्ञान में करियर कैसे बनाये
• CTI करके सरकारी टीचर कैसे बने
Salary
इसकी शुरुआती सैलरी की बात की जाए तो शुरुआत में आपको 20 से 30 हजार रुपये तक आसानी से मिल सकते हैं। इसके बाद जैसे - जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा। ठीक वैसे - वैसे ही आपकी वेतन भी बढ़ता जाएगा। इस तरह एक एक्सपीरियंस होल्डर के रूप में आप लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं। इस फील्ड में आज भी बड़ी - बड़ी विदेशी कंपनियां लाखों रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर करती हैं।
Photonics institute in india
राजर्षि साहू यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी (केट), इंदौर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कोच्चि
Photonics career कोई छोटा - मोटा विकल्प नही है। यह एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसके द्वारा फ्यूचर को सही दिशा में ले जाया जा सकता है। आने वाले समय में इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इसमें प्रकाश के ऊपर एक्सपेरिमेंट किये जाते है। इसके लिए भौतिक विज्ञान के ज्ञाता की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको इस विषय का गहन अध्ययन करना होगा। तभी आप इस सेक्टर में बुलंदियों को छू सकते हैं। Photonics में करियर बनाकर आप अपने सपनों को बहुत ही जल्दी पूरा कर सकते हैं।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
BE and BTech के बीच क्या अंतर है
Convent School क्या हैं और क्यों शुरू हुए
Chief Minister Salary पर विशेष जानकारी
LIC AAO Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी
Allen Career Institute क्या है इसे क्यों चुनें
Fire safety में बनाये अनोखा करियर और करे भरपूर कमाई
Government job selection में pass कैसे हो
COMMENTS