Cma course में एडमिशन लेकर आप एक अच्छे शानदार करियर को ओर अपना कदम बढ़ा सकते है। इसमें प्रवेश के लिए भारत देश में हर साल cma exam का आयोजन किया जाता है
CMA Course Karke Kis Field Me Jaye
एक अच्छे करियर की तलाश में आप फाइनेंस मैनेजमेंट या मैनेजमेंट एकाउंटिंग की ओर जाना चाहते हैं तो इसके लिए cma course बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें एडमिशन के लिए हर साल परीक्षा आयोजित होती है। इसके लिए आपको cma exam paper को क्लियर करना होता है। बाद में मेरिट के आधार पर आप इसमें दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए एक नहीं कई करियर के रास्ते खुल जाते हैं। जहां एक बेहतर भविष्य पा सकते हैं। यदि आप इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो हमारी ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी।
Cma course full form की बात की जाये तो इसकी फुल फॉर्म Cost and Management Accountant है। जिसे शुद्ध हिन्दी में "लागत और प्रबंधन लेखाकार" कहते हैं। इस कोर्स में cost management और finance management से सम्बंधित ज्ञान दिया जाता है। यह 3 से 4 वर्ष की अवधि में पूरा होने वाला course है। इसे पहले cost and work accountant के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका नाम चेंज हो गया है। इसे हमारे भारत देश में “इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया” की ओर से आयोजित करवाया जाता है। यह एक प्रोफेशनल डिग्री है जिसे प्राप्त करके उच्च पद पर हाई सैलरी की जॉब को आसानी से पाया जा सकता है।
सीएमए के लिए कौन सा डिग्री कोर्स सबसे अच्छा है
Read Also :
• LLM Course कैसे करे फुल जानकारी
• MLT Course क्या है एक बार में कम्पलीट जानकारी
CMA Course Qualification
इसमें प्रवेश लेने के लिए कैंडिडेट 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है। इस course को तीन भागों में विभाजित किया गया है। तीनों के लिए योग्यतायें भी अलग - अलग निर्धारित की गई हैं। इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है।
1 - सीएमए फाउंडेशन कोर्स
इस कोर्स में 10वीं के बाद रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है, लेकिन इसकी परीक्षा में बैठने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है।
2 - सीएमए इंटरमीडिएट कोर्स
सीएमए फाउंडेशन कोर्स उत्तीर्ण छात्र इंटरमीडिएट में एडमिशन ले सकते हैं। ग्रेजुएशन किये हुए स्टूडेंट इस course में डायरेक्ट प्रवेश ले सकते हैं।
3 - सीएमए फाइनल कोर्स
इसकी फाइनल परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी का सीएमए इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होना जरुरी है। इसके साथ ही 15 महीनों की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग क्लियर होना आवश्यक है।
CMA Course Duration
सीएमए कोर्स को कम्पलीट करने में 3 से 4 साल का समय लग जाता है। इसमें फाउंडेशन 8 महीने तो इंटरमीडिएट 10 महीने में पूरा हो जाता है। इसके आखिरी अथवा फाइनल कोर्स को पूरा करने में 18 महीने का समय लगता है।
CMA Course Fees
इस कोर्स को जब तीन भागों में बाँटा गया है तो इसकी फीस भी तीन भागों में अलग - अलग निर्धारित की गई है। जोकि तीनों में सामान नहीं है।
CMA Foundation -- 6000 रुपये
CMA Intermediate -- 23100 रुपये
CMA Final -- 25000 रुपये
Job Profile
यह कोर्स करने के बाद आपके पास एक नहीं ढेरों जॉब विकल्प मौजूद होंगे। यहां आपकी काबिलियत ही आपके लिए रोजगार के रास्ते खोल देती है। यहां आपको कॉस्ट ऑडिट करना, जीएसटी ऑडिट करना, मैटेरियल मूवमेंट रिपोर्ट बनाना, स्टॉक वैल्यूएशन करना, स्टॉक मूवमेंट को चेक करना जैसे कई कार्य करने पड़ते हैं। अगर आप इस नौकरी के चक्कर से बचना चाहते हैं तो सीएमए फर्म खोल कर अपना कारोबार भी स्टार्ट कर सकते हैं।
Read Also :
• Advertising Course से बनाये शानदार करियर
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
CMA Course Career Opportunities
इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में जॉब के अवसर तलाश सकते हैं। यदि सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं तो सिविल सर्विसेज में जा सकते हैं। आप खुद का बिजनेस खोल सकते हैं। यदि प्राइवेट नौकरी चाहते हैं तो भी कई जॉब विकल्प मौजूद हैं।
कॉस्ट एकाउंटेंट
फाइनेंशियल कंट्रोलर
फाइनेंस मैनेजर
इंटरनल ऑडिटर
फाइनेंशियल एनालिस्ट
फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटेंट
Salary
अगर सैलरी की तरफ ध्यान दिया जाये तो यह डिपेंड करता है कि आप किस पोस्ट पर हैं, क्योंकि अलग - अलग post के अनुसार सैलरी भी अलग - अलग होती है। फिर अगर एक अनुमानन बात की जाये तो यदि कोई कैंडिडेट मैनेजर के पद पर जाता है तो उसे एक लाख रुपये शुरूआती समय में आसानी से मिल सकते हैं। अगर अन्य पोस्ट की बात करें तो 30 से 40 हजार के लगभग शुरूआती टाइम में आसानी से मिल जाते हैं। जैसे - जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता है, वैसे - वैसे वेतन भी बढ़ता जाता है।
CMA Course Institute
Madhi Academy, Chennai, Tamil Nadu
Christ University, Bengaluru, Karnataka
Bharadwaj Institute, Chennai, Tamil Nadu
Indian School of Commerce, Kochi, Kerala
ICAMS academy, Thiruvananthapuram, Kerala
Gandhi Shanti Niketan College, Allahabad, Uttar Pradesh
NGS Professional Academy, Hyderabad, Telangana
Jeevikaran Institute of Business Administration, Anand, Gujarat
College of Management and Economics Studies, Dehradun, Uttarakhand
Annapurna Memorial Modern Degree College, Vijayawada, Andhra Pradesh
Cma course fees ज्यादा न होने के कारण इसे छोटे वर्ग के लोग भी आसानी से कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है। इसमें एडमिशन के लिए हर साल इसका एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होता है। इसकी प्रवेश परीक्षा को पास करके इस कोर्स में भाग लिया जा सकता है। मेरिट के आधार पर आपका कॉलेज सेलेक्ट किया जाता है। अगर आपके मन में इस फील्ड के प्रति रुचि हो तो आप इस ओर अपना रुख कर सकते हैं। Cma course करने के बाद कई अच्छे करियर विकल्प मिलेंगे, जोकि आपके जीवन में चार चाँद लगा देंगे।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
Business Start Plan बनाने के लिए जरुरी पॉइंट
IBSAT Exam क्या है इसके बाद क्या करें
AICTE के बारे में छात्रों के लिए काम की जानकारी
नगर निगम के चुनाव क्यों होते हैं
Industrial Safety Management में बनाये शानदार करियर
सरकारी नौकरी के लिए Government Job Age Limit कितनी है
Horticulture course में करियर कैसे बनाये
Plumbing Courses से लाखों कमाये
Polytechnic कोर्स की full detail हिन्दी में
Govt jobs website के बारे में जानकारी हिंदी में
COMMENTS