आज घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए chegg india एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको सिर्फ सवालो के जवाब देकर कमाई करनी है। यह एक money earning plateform है।
Chegg India Se Paise Kaise Kamate Hai
आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए बदलती टेक्नोलॉजी नें chegg india के द्वारा घर बैठे पैसा कमाने का नया तरीका निकाला है। इस काम के लिए कहीं भी रुपये इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है। आपको तो बस एक स्मार्ट फोन चाहिए, जिससे इस money earning website के प्लेटफॉर्म पर पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हैं। इसे शुरू करने के बाद आपको कहीं भागदौड़ करने की जरुरत नहीं है। आप बस घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। भारत देश में लाखों की तादात में लोग इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके अपने लिए फुल या पार्ट टाइम कमाई का जरिया बना रहे है। ऐसा आप भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इसकी थोड़ी नॉलेज होना आवश्यक है।
यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा plateform है। आज लाखों टीचर, प्रोफेसर और स्टूडेंट इस साइट का उपयोग करके सवालों के जवाब ढूंढ़ रहे हैं और अपने ज्ञान का विकास कर रहे हैं। यहां आपको बस सवालों के उत्तर देने हैं, जिसके बदले आप घर बैठे मनी अर्न कर सकते हैं। Chegg जो है USA based company है। अब ये पूरी तरह से भारत में शुरु हो चुकी है। अपने देश में इसे chegg india नाम से शुरू किया गया है। यह एक पंजीकृत कंपनी है। जिसका नई दिल्ली में पंजीकरण किया गया है। यहां सबसे पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद जिस विषय पर आपकी पकड़ हो उसको सेलेक्ट करके प्रश्नों के जवाब देने होते हैं। सही उत्तर देने पर पैसे मिलते हैं।
Read Also :
• Pocket FM Novel से पैसे कैसे कमाये
• Upstox App से पैसे कैसे कमाये
• Vclip app से पैसे कमाने की फुल जानकारी
Chegg Website में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
इसमें registration करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चार स्टेप्स को फॉलो करना होता है।
ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको sign up पर क्लिक करके अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा को भरना है। इतना करने के बाद आपके पास Chegg expert hiring की तरफ से एक mail आएगा। उसे ओपन करके आपको एक पासवर्ड सेट करना है और फिर से chegg india login करना है।
अब आपको अपनी रुचि के अनुसार एक सब्जेक्ट चूज करना है। जिस पर आपकी अच्छी पकड़ हो। जिस विषय में आपको अधिक जानकारी हो।
अब इसकी गाइड लाइन को fill करना है। अब आपको एक ऑनलाइन सब्जेक्ट टेस्ट देना है। जिसमें आपसे 12 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें 80 प्रतिशत सही जवाब देने हैं। अगर इस test में फेल हो जाते हैं तो आप एक महीने बाद फिर से ट्रॉय कर सकते हैं।
इसका दूसरा टेस्ट गाइड लाइन का होता है। जिसमें 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके बाद आपको degree verification के लिए कहा जायेगा। Chegg India expert बनने के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
Read Also :
• Money saving tips अपनाकर पैसे बचाये
• Article Writing से पैसे कमाना सीखे
• Photography से पैसे कमाने का नया तरीका
Chegg India से कितना पैसा कमाया जा सकता है
यहां रुपये कमाने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। आप जितने सवालों के जवाब देंगे, उतनी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। यहां बहुत ही हाई लेवल के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। आपको जिस विषय की अच्छी नॉलेज हो तभी इसमें आगे बढ़े। आपके द्वारा दिए गए answer को बहुत व्यक्ति पढ़ेंगे, अगर जवाब गलत हुआ तो पढ़ने वालों पर गलत असर पढ़ेगा और कोई पैसा भी नहीं मिलेगा। अगर आपको उत्तर समझ में नहीं आ रहा है तो उसे skip करके दूसरे प्रश्न पर पहुंच सकते हैं।
आपका दिया गया answer जितनी ज्यादा बार देखा जाता है। उतना ज्यादा पैसा दिया जाता है। वैसे एक प्रश्न का उत्तर देने पर लगभग 80 से 150 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं। अब आप हिसाब लगा सकते हैं कि एक दिन में कितना कमा सकते हैं। जितने रुपये आप कमाना चाहते हैं, उसके लिए कितने सवालों के देने होंगे।
दोस्तों आप chegg india subscription करके अपने लिए ज्ञान का भण्डार खोज सकते हैं और इसके साथ ही ऑनलाइन कमाई भी कर सकते हैं। बड़े - बड़े टीचर और प्रोफेसर इस प्लेटफॉर्म पर बने हुए हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा रहे हैं। ऐसा आप भी कर सकते हैं, क्योंकि ये plateform सबके लिए है बस आपकी registration प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। फिर आप यहां से बेशुमार पैसा आसानी से कमा सकते हैं वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। आज के युवाओं में इसका अच्छा खासा चलन देखा जा रहा है। आप भी chegg india में रजिस्ट्रेशन करके इसका लाभ उठाइये।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Upsc Exam क्या है इसकी पूरी कम्पलीट जानकारी
ICFRE क्या है इसमें नौकरी पाने का मौका
कम्पटीशन एग्जाम के लिए टॉप 10 Indian Dams की जानकारी
ANTHE Scholarship क्या है इसे कैसे पाये
CBSE Board क्या है इस पढ़ाई के फायदे जाने
Rozdhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाये
CMA Course करके किस फील्ड में जाये
Business Start Plan बनाने के लिए जरुरी पॉइंट
Meesho app से पैसे कमाने का नया तरीका
Shoe Manufacturing से कमाये बेशुमार पैसा
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
भारत के Best Anchor जो कमाते है लाखों रूपये महीना
COMMENTS