Bsc Forestry मे एडमिशन लेकर करियर बनाने के साथ - साथ वनों की रक्षा भी की जा सकती है। इसमे पेड़ो की सुरक्षा और wood technology के बारे मे सिखाया जाता है
Bsc Forestry Se Banaye Anokha Career
Bsc forestry आज के वैज्ञानिक युग में करियर का नया विकल्प खोल देती है। जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर हो रहा है कि यदि आपको जंगलो से लगाव है। वनों में घूमना और वृक्षों की देखभाल करना अच्छा लगता है तो यह आपके लिए wildlife से मिलता - जुलता करियर हो सकता है। आज के पर्यावरण प्रेमी स्टूडेंट इस डिग्री के लिए कदम आगे बढ़ाने लगे हैं। हमारे जीवन मे बहुत से सामान पेड़ों की लकड़ियों से बनते हैं। वनों को बचाना और इन वस्तुओं की आपूर्ति को सही से संतुलित करना ही bsc forestry में सिखाया जाता है।
Bsc Forestry के बारे में जानकारी
हमारा जीवन सदियों से पेड़ - पौधे, वृक्ष, वनों और जंगलों पर निर्भर रहा है। पेड़ - पौधे और वृक्ष प्रकृति की देन है, लेकिन इनका सरंक्षण करना हमारा दायित्व है। फॉरेस्ट्री को शुद हिंदी में वानिकी कहा जाता है। कुछ लोग इसे वन विज्ञान भी कहते हैं। वनों की देखभाल और उन्हें विकसित करना ही इस शिक्षा का उद्देश्य है। इसमें छात्रों को जंगलों के प्रबंधन के बारे में ज्ञान दिया जाता है। वानिकी का मुख्य उद्देश्य ऐसी तकनीकों को विकसित करना है, जिनसे वन पर आधारित मनुष्य की आवश्यकताएं भी पूरी होती रहे और बिना किसी रुकावट के वनों का विकास भी होता रहे।
Bsc Forestry Eligibility
यदि आप इसका बैचलर कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपका 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ अच्छे अंको से पास होना आवश्यक है। हमारे देश मे 40 से अधिक यूनिवर्सिटी में यह कोर्स नियमित रूप से संचालित होता है। इसमें एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
Forestry Course
फॉरेस्ट्री में बीएससी करने के अलावा अन्य कई कोर्स हैं, जिनमें आप आसानी से दाखिला ले सकते है।
बीएससी इन फॉरेस्ट्री
बीएससी इन वाइल्ड लाइफ
एमएससी इन फॉरेस्ट्री
एमएससी इन वाइल्ड लाइफ
एमएससी इन वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेस्ट मैनेजमेंट
एमफिल इन फॉरेस्ट्री
पीएचडी इन फॉरेस्ट्री
Read Also :
• NMAT Exam क्या है इसे कौन दे सकते हैं
Bsc Forestry Syllabus
इसका बैचलर कोर्स तीन वर्ष का होता है। इसकी पढ़ाई छः सेमेस्टर में होती है। इसमें कौन - कौन से सब्जेक्ट होते इसकी जानकारी यहां से ले सकते हैं।
Bsc Forestry First Year Syllabus
Semester - I
Basic Mathematics
Introductory Botany
Principles of Plant physiology
Chemistry and Fertility of Soils
Plant Biochemistry and Biotechnology
Fundamentals of Geology and Soil Science
Structural Grammar and Spoken English (NC)
Elementary Statistic and Computer Application
Semester - II
Ethnobotany
Agrometeorology
Environmental Science
Fundamentals of Horticulture
Medicinal and Aromatic Plants
Principles of Cytology and Genetics
Fundamentals of Extension Education
Principles of Hydrology, Soil and Water Conversation
Bsc Forestry Second Year Syllabus
Semester - III
Wood Anatomy
Tree Physiology
Forest Mensuration
Tree Seed Technology
Logging and Ergonomics
Forest Engineering & Survey
Introductory Forest Economics
Soil Survey, Remote Sensing & Watershed Development
Semester - IV
Forest Pathology
Fundamentals of Wildlife
Silviculture of Indian Trees
Wood Products & Utilization
Wood Science and Technology
Principles and Practices of Silviculture
Forest Ecology, Biodiversity & Conservation
Nursery Management & Commercial Forestry
Read Also :
• City Montessori School सबसे बड़ा विद्यालय
• UCEED क्या होता है फुल इन्फॉर्मेशन
Bsc Forestry Third Year Syllabus
Semester - V
Dendrology
Plantation Forestry
Silvicultural Systems
Wildlife Management
World Forestry Systems
Rangeland Management
Tribology and Anthropology
Experimental techniques in Forestry
Fundamental Forest Business Management
Semester - VI
Principles of Forest Economics
Project Planning and Evaluation
Forest Entomology and Nematology
Marketing and Trade of Forest Produce
Agroforestry Systems and Management
Utilization of Non-timber Forest Products
Forest Management, Policy and Legislation
Principles and Methods of Tree Improvement
Entrepreneurship Development and Communication Skills
Semester - VII & Semester - VIII
Project work
Forestry Career Opportunities
ये course आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में काम करने का मौका देता है। टिम्बर प्लांटेशन जैसे कार्यों के लिए कॉरपोरेट हाउस को फॉरेस्ट स्टूडेंट की आवश्यकता होती है। एनजीओ वगैरह में भी कार्य करने के अवसर मिलते हैं। यदि आप शोध के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन जैसे संस्थान में शोध करने का मौका मिलता हैं। इस फील्ड में योग्य लोगों के लिए काम की कमी नहीं है।
Read Also :
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Forestry Job Profile
यह कोर्स करने के बाद कहां काम मिलेगा ये तो आप जान गए। इस सेक्टर में किस पद पर क्या काम करना होगा, अब ये भी जान लेते हैं।
फॉरेस्टर
रिसर्चर
टीचर
फोटोग्राफर
जू क्यूरेटर
फॉरेस्ट रेंजर
डेन्ड्रोलॉजिस्ट
इथनोलॉजिस्ट
एन्टोमोलॉजिस्ट
सिल्विकल्चरिस्ट
वाइल्ड लाइफ जर्नलिस्ट
एनवायरनमेंट रिसर्चर
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर
वाइल्ड लाइफ रेंज मैनेजर
वाइल्ड लाइफ रेफ्यूज मैनेजर
Salary
फॉरेस्ट्री का बैचलर कोर्स करने के बाद शुरुआती समय मे 20 से 25 हजार रुपये आसानी से मिल जाते है। यदि आप इसमें मास्टर डिग्री या उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं तो बड़े पद पर 40 से 45 हजार रुपये भी मिल सकते हैं। सरकारी क्षेत्र में वेतन का निर्धारण सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार किया जाता है। सरकारी या प्राइवेट किसी भी फील्ड में जैसे - जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा, उसके साथ - साथ आपका वेतन भी बढ़ता जाएगा।
Bsc Forestry Institute
1 - नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन
2 - कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, त्रिशूर (केरल)
3 - बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रांची (झारखंड)
4 - जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर
5 - फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, देहरादून (उत्तराखंड)
6 - वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून (उत्तराखंड)
7 - कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, सोलन (हिमाचल प्रदेश)
8 - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल (मध्य प्रदेश)
9 - ओडिसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर (ओडिसा)
10 - डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री
अगर आप indian bsc forestry करना चाहते हैं तो बेझिझक किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर वनों की रक्षा कर सकते हैं। इस फील्ड में रोजगार के बहुत अवसर मौजूद है। जहां से आप बहुत सारा पैसा बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं। वृक्षों से ही हमारा जीवन है। हमें इनकी रक्षा जरूर करनी चाहिए। ये हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं। ये हमें रोजगार से साथ - साथ जीवन - यापन के लिए शुद्ध वायु भी देते हैं। जिन स्टूडेंट को इनमें थोड़ी भी रुचि है तो वह bsc forestry करके जीवन मे आने वाली कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Entrance Exam क्यों होता है पूरी जानकारी
Educare App जो घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाये
विजयदशमी का महत्व और अनसुनी रोचक बाते
Delhi B Tech College जहां करियर बन जाये
Health Insurance क्या होता है कम्पलीट जानकार
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS