Anthe scholarship के द्वारा आप अपने सपनो को आसानी से पूरा कर सकते हैं। Aakash institute classroom की स्टडी आपको परीक्षा पास करने के योग्य बना देती है।
ANTHE Scholarship Kya Hai Ise Kaise paye
निर्धन और मेधावी छात्रों के लिए आकाश इंस्टिट्यूट हर साल Anthe scholarship आयोजित करता हैं। इसमें योग्य और मेधावी छात्रों के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति तथा 5 सर्वश्रेष्ट विद्यार्थियों को विदेश में नासा जाने का मौका भी मिलता हैं। आकाश इंस्टिट्यूट भारत के कोने - कोने में पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए aakash institute scholarship test का आयोजन करता है। इसमें 7वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा हर साल एक निश्चित व निर्धारित समय पर ही कराई जाती हैं और इसमें लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं। ये एग्जाम आपके सपनों को पंख लगा सकता है, लेकिन आपको इसके बारे पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए।
What is anthe exam
Anthe scholarship जोकि aakash institute द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति है। इसका पूरा नाम "आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम" है। जिसके द्वारा हमारे देश के ऐसे छात्रों को खोजा जाता है जो पढ़ाई में श्रेष्ठ व मेधावी होने के बावजूद पैसों की कमी के कारण आगे की शिक्षा प्राप्त करने के साधन नहीं हैं। इस परीक्षा के द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को खोजकर उन्हें आगे की पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सकें। यह एग्जाम Aakash group के माध्यम से हर साल आयोजित किया जाता है। इसमें देश के किसी भी राज्य का विद्यार्थी भाग ले सकता है।
Anthe Scholarship Exam Eligibility
Aakash institute scholarship test के लिए 7, 8, 9, 10, 11 और 12वीं के वो छात्र जो अध्ययन कर रहे हैं या उत्तीर्ण हो चुके हैं। ऐसे कैंडिडेट इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
इसमें आवेदन करने के लिए आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
विद्यार्थी किसी भी राज्य या केंद्रीय बोर्ड से स्टडी किया हुआ हो।
इसमें केवल भारतीय छात्र ही apply कर सकते हैं।
Read Also :
• Atul Maheshwari Scholarship की पूरी जानकारी
• Money saving tips अपनाकर पैसे बचाये
Anthe Scholarship के उद्देश्य
इस छात्रवृति का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे देश में बहुत से ऐसे मेधावी स्टूडेंट हैं जो पैसों की कमी के कारण काबिल होते आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट की study में कोई रूकावट ना आये। जिससे वह इंजीनियर, डॉक्टर, सीए या मैनेजमेंट जैसी डिग्री आसानी से पा सके। इसके लिए आकाश ग्रुप एक स्कॉलरशिप प्रदान करता है। ऐसे मेधावी और काबिल छात्रों को खोजने के लिए ये एग्जाम कराया जाता है।
Anthe Scholarship Test के लाभ
यह परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को 100 प्रतिशत छात्रवृति प्रदान की जाती है।
इस exam के दौरान स्टूडेंट को scholarship के साथ कुछ नगद पुरस्कारों का वितरण भी किया जाता है।
इस test में पास हुए 5 श्रेष्ट विद्यार्थियों को नासा जाने का मौका मिलता हैं। जिसका पूरा खर्चा Aakash group द्वारा देय होता है।
इस टेस्ट को पास करने के बाद आप Meritnation School Booster Course करने का अवसर मिलता है, जोकि बिल्कुल फ्री होता है।
छात्रवृत्ति राशि
छात्रवृत्ति की बात करें तो यहां 7वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को 50 से 100 प्रतिशत तक पूरी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। जिससे यह बच्चे आगे की पढ़ाई आसानी से कर सके।
नगद पुरस्कार के बारे में जाने तो इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद 10 हजार से 2 लाख रुपये तक के नगद पुरस्कार वितरण किये जाते हैं। जिससे निर्धन छात्रों की पढ़ाई की कुछ परेशानियां कम हो सकें।
Anthe Scholarship Exam Pattern
यह एग्जाम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कराया जाता है। ये एक घंटे की परीक्षा होती है। जिसमें 35 बहु - विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, जोकि 90 अंक के होते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होता है। प्रत्येक क्लास का प्रश्न पत्र अलग होता है।
Read Also :
• Emitra क्या है इसके फायदे जरूर जाने
• Highest salary jobs कैसे पाये
Anthe Scholarship Exam के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
एंथे स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.anthe.aakash.ac.in के होम पेज पर जाये।
यहां आपको register now for free ऑप्शन के नीचे फोन नम्बर enter करने के विकल्प में अपना फोन नम्बर डालकर get otp पर क्लिक करें।
अब मोबाइल पर आये हुए ओटीपी को भरकर verify otp पर क्लिक करके वेरीफाई करें।
Verify होने के बाद आपके सामने anthe scholarship form खुल जायेगा। अब आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी है।
इसके बाद जो - जो डाक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, उन्हें सावधानी पूर्वक अपलोड करना है।
इतना होने के बाद form submit पर क्लिक कर देना है।
इतना काम करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाता है।
Anthe scholarship test पास करके होनहार छात्र अपने भविष्य को बिना किसी परेशानी के संवार सकते हैं। अगर किसी कारणवश कोई छात्र इस एग्जाम को एक बार में क्लियर नहीं कर पाता है तो दूसरी साल फिर से apply कर सकता है। ये परीक्षा हर वर्ष आयोजित होती है। देश में शिक्षा सम्बंधित आर्थिक समस्याओं को देखते हुए आकाश ग्रुप का यह कदम वाकई में सराहनीय है। इसके द्वारा होनहार व काबिल छात्रों को आगे बढ़ने का मौका तो मिलता है। इसमें हर वर्ग के कैंडिडेट भाग ले सकते हैं। यदि आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो anthe scholarship में जरूर अप्लाई करें।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
CBSE Board क्या है इस पढ़ाई के फायदे जाने
Rozdhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाये
CMA Course करके किस फील्ड में जाये
Business Start Plan बनाने के लिए जरुरी पॉइंट
IBSAT Exam Syllabus क्या है पूरी जानकारी
IBSAT Exam क्या है इसके बाद क्या करें
AICTE के बारे में छात्रों के लिए काम की जानकारी
नगर निगम के चुनाव क्यों होते हैं
Sukanya samriddhi yojana की ये बातें जरूर जाने
Part time naukri करने के 5 कारण
उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक जानकारी
ReplyDeleteधन्यवाद
Delete