Icfre डिपार्टमेंट में हर साल नौकरियां निकलती हैं। अभी हाल ही में इसमें कई पोस्ट की वेकेंसी निकली है। इसमे आपके लिए icfre hyderabad सबसे बेस्ट ऑप्शन है
ICFRE Kya Hai Isme Naukri Pane Ka Mauka
अभी हाल ही में ICFRE में भर्तियां निकली हैं। आप समय रहते यहां अप्लाई करके सरकारी नौकरी में जाने का ऑप्शन चुन सकते हो। ये forestry department होता है। यह भारत सरकार के अधीन कार्य करता है। हमारे पूरे देश में इसके कई रिसर्च सेंटर मौजूद हैं। जहां पर हर साल किसी न किसी पोस्ट की वेकेंसी निकलती रहती है। अगर आप इस जॉब के पात्र हैं तो इसमें निश्चित रूप से आवेदन करिये और इसके एग्जाम को क्वालीफाई करके सरकारी नौकरी पाये। आइये अब इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
ICFRE की फुल फॉर्म "Indian Council of Forestry Research and Education" हैं। जिसे हिन्दी में "भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्" कहते हैं। हमारे भारत में इसके 9 अनुसंधान केंद्र और 5 अतिरिक्त उन्नत अनुसंधान केंद्र मौजूद हैं। इस परिषद् की स्थापना 1878 में देहरादून में एक वन विद्यालय के रूप में हुई थी। 5 जून 1906 में इंपीरियल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट को स्थापित किया गया। 1986 में इसका पुनर्गठन करके देश के वानिकी अनुसंधान, शिक्षा और विस्तार की जरूरतों की देखभाल के लिए छात्र संगठन के रूप में स्थापना हुई। वर्तमान समय में इसका मुख्यालय देहरादून में स्थित है।
Read Also :
• Bsc Forestry से बनाये अनोखा करियर
• ICAR क्या है इसमे करियर बनाने की पूरी जानकारी
आइसीएफआरई के उद्देश्य क्या हैं
वानिकी व वन से सम्बंधित विज्ञानों के लिए राष्ट्रीय पुस्तकालय और इनके केंद्रों को विकसित करके इनका सही से रखरखाव करना।
वानिकी से सम्बंधित कार्यक्रमों को विकसित करना तथा इन्हें जन संचार के माध्यम से प्रसारित करना।
वनों एवं वन्य प्राणियों से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सूचना पर निर्णय लेने के लिए अनुसंधान का एक वितरण केंद्र के रूप में कार्य करना।
वानिकी अनुसंधान के द्वारा इसकी शिक्षा को समन्वित व इसे विस्तृत करके प्रोत्साहित करना।
ICFRE Research Centers
Rain Forest Research Institute (RFRI), Jorhat (Assam)
Institute of Forest Productivity (IFP), Ranchi (Jharkhand)
Forest Research Institute (FRI), Dehradun (Uttarakhand)
Arid Forest Research Institute (AFRI), Jodhpur (Rajasthan)
Institute of Forest Biodiversity (IFB), Hyderabad (Telangana)
Tropical Forest Research Institute (TFRI) , Jabalpur (Madhya Pradesh)
Himalayan Forest Research Institute (HFRI), Shimla (Himachal Pradesh)
Institute of Wood Science and Technology (IWST), Bengaluru (Karnataka)
Institute of Forest Genetics and Tree Breeding (IFGTB), Coimbatore (Tamil Nadu)
Read Also :
• AFMS में सरकारी जॉब कैसे पाये
• NIT क्या है इसमे एडमिशन कैसे ले
ICFRE Advanced Research Centres
Advanced Research Centre for Bamboo and Rattan (ARCBR), Aizawl (Mizoram)
Centre for Forest Based Livelihood and Extension (CFBLE), Agartala (Tripura)
Centre for Social Forestry and Eco-Rehabilitatio (CSFER), Prayagraj (Uttar Pradesh)
Centre for Urban Forestry and Landscape Management (CUF&LM), Gandhinagar (Gujarat)
Centre for Forestry Research and Human Resource Development (CFRHRD), Chhindwara (Madhya Pradesh)
हमारे देश में आइसीएफआरई के सब मिलाकर 14 रिसर्च सेंटर हैं। जहां पर नौकरी के लिए ग्रुप डी से लेकर साइंटिस्ट तक की जॉब मौजूद हैं। इस डिपार्टमेंट में हर साल वेकेंसी निकलती हैं। आप जिस पोस्ट के योग्य हो उसमें अप्लाई कर सकते हैं। अगर एक तरह से देखा जाये तो यहां की job एक बहुत ही बेहतरीन जॉब हैं। हम सबको इसमें जरूर apply करना चाहिए। अभी हाल ही में कुछ समय पहले इसकी भर्तियां निकली हैं। आप जल्दी करें और ये मौका हाथ से जाने न दें।
अगर गौर किया जाये तो icfre hyderabad का इंस्टिट्यूट सबसे बेस्ट है, क्योंकि यहां पर सारी सुविधाएं मौजूद हैं। अधिकतर कैंडिडेट इसे पाने के लिए आतुर रहते हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले इसकी वेकेंसी निकली हैं। आप अपनी योग्यता के अनुसार इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसमें सभी प्रकार की भर्ती निकली हैं। आप अपनी एजुकेशन के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। यहां हर साल नौकरी के विज्ञापन निकलते हैं। यह अब आपको डिसाइड करना है कि आप किस पोस्ट की job में जाना चाहते हैं। Icfre की नौकरी एक बहुत ही शानदार है। आपको इसमें जरूर अप्लाई करना चाहिए।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
कम्पटीशन एग्जाम के लिए टॉप 10 Indian Dams की जानकारी
ANTHE Scholarship क्या है इसे कैसे पाये
CBSE Board क्या है इस पढ़ाई के फायदे जाने
Rozdhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाये
CMA Course करके किस फील्ड में जाये
Business Start Plan बनाने के लिए जरुरी पॉइंट
IBSAT Exam Syllabus क्या है पूरी जानकारी
IBSAT Exam क्या है इसके बाद क्या करें
AICTE के बारे में छात्रों के लिए काम की जानकारी
Science Stream से करियर कैसे बनायें
SSC MTS में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर जल्दी apply करे
Govt jobs website के बारे में जानकारी हिंदी में
COMMENTS