Industrial safety management आज के नये युवाओं के लिए एक उभरता हुआ करियर है। आप इसका कोर्स करके fire safety के फील्ड में भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
हमारे देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आये दिन इंडस्ट्रीज की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसलिए आपके लिए industrial safety management कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह क्षेत्र अब प्रतिदिन विस्तृत हो रहा है। safety officer में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है ? आज आप इसकी सम्पूर्ण जानकारी पाएंगे। इंडस्ट्री बढ़ने के साथ - साथ वहां काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को उठाने के लिए इस करियर को शुरू किया गया। औद्योगिक सुरक्षा में सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह की नौकरी उपलब्ध हैं।
What is industrial safety
इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट वह शाखा है जहां इंडस्ट्री में प्रयोग होने वाले केमिकल, उपकरण व मशीनों को सुरक्षित रखना तथा इनसे होने वाले हादसों पर काबू पाना इसका प्रमुख मकसद है। किसी इंडस्ट्री में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो, यदि हो जाये तो लोगों को सुरक्षित बचाना इसका उद्देश्य है। वर्कर की जान पर कोई आंच न आये और कंपनी मालिक को किसी प्रकार का नुकसान न हो। यही सब इसमें ट्रेनिंग के द्वारा सिखाया जाता है।
औद्योगिक सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है
श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 4 मार्च 1965 को औद्योगिक दिवस की स्थापना की गई। इसके बाद 4 मार्च 1972 से यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाना शुरू हुआ।
Read Also :
• Disaster Management में देश सेवा के साथ कमाये भरपूर पैसा
• Event Managenent में करियर बनाने की जानकारी
• Horticulture course में करियर कैसे बनाये
Industrial Safety Management Course
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। यदि आप इंडस्ट्रियल सेफ्टी फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको इसका pg course अवश्य करना होगा।
सर्टिफिकेट इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट इन फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट इन फायर टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल एनवायरनमेंट सेफ्टी
डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी एंड हैजर्ड मैनेजमेंट
बीएससी इन सेफ्टी मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एंड सेफ्टी मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन फायर एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
Industrial Safety Management Course Eligibility
इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट का कोई भी कोर्स करने के लिए 12वीं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्नातक इसी विषय में होना आवश्यक है।
Job Profile
यहां औद्योगिक इकाइयों में काम कर रहे वर्कर की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाता है। किसी कंपनी या फैक्ट्री में आकस्मिक आग लग जाना या कोई दुर्घटना होने पर कारीगरों की सुरक्षा कैसे की जाये तथा ये आकस्मिक दुर्घटना न हो इन सब कार्यों को करना होता है। वर्कर को कौन से सेफ्टी इक्विपमेंट इस्तेमाल करने चाहिए यें इनके प्रमुख कार्यों में शामिल है। यें सब एक ट्रेनिंग के द्वारा सिखाया जाता है।
Industrial Safety Management Scope
आज के बदलते दौर में औद्योगिक इकाइयों का निरंतर विकास हो रहा है। नये समय के अनुसार नई बिल्डिंग व नई फैक्ट्रीयों का निर्माण हो रहा है। इन सबको देखते हुए इस फील्ड में रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ रहे हैं। अपने देश के अलावा विदेशों में भी इनकी मांग बढ़ रही है। इसका course करके आप एक अच्छे पद पर कार्य कर सकते हैं।
सेफ्टी ऑडिटर
सेफ्टी चेकर
सेफ्टी इंचार्ज
सेफ्टी सुपरवाइजर
रिस्क मैनेजमेंट कंसल्टेंट
इंडस्ट्रियल सेफ्टी इंजीनियर
इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर
इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजर
फायर प्रोटेक्शन इंजीनियर
एनवायरनमेंट सेफ्टी मैनेजर
ट्रांस्पोरेशन सेफ्टी सुपरवाइजर
Salary
इस सेक्टर की सैलरी पर गौर करें तो यहां शुरूआती समय में 25 से 30 हजार रुपये आसानी से मिल जाते हैं। जैसे - जैसे आपका अनुभव बढ़ता हैं, ठीक वैसे - वैसे वेतन भी बढ़ता जाता है। यहां भी अच्छा वेतन पाने के भरपूर चांस हैं।
Read Also :
• Hr Management में करियर बनाने के लिए जरूर पढ़ेंIndustrial Safety Management Institute
दिल्ली कॉलेज ऑफ फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग, दिल्ली
इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट एंड फायर साइंस, चंडीगढ़ (पंजाब)
नेशनल सेफ्टी काउंसिल ऑफ इंडिया, मुम्बई (महाराष्ट्र)
एशियन फायर इंजीनियरिंग कॉलेज, नागपुर (महाराष्ट्र)
गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, हरियाणा
नोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल फायर इंजीनियरिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, मुंबई (महाराष्ट्र)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग, ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
एक अच्छी जॉब के लिहाज से देखा जाये तो industrial safety management job इस बात पर खरी उतरती है। आज हर फील्ड में नये एक्सपेरिमेंट और नई टेक्नोलॉजी का निर्माण हो रहा है। ऐसे में यह क्षेत्र भी अछूता नहीं है। यहां भी समय की मांग व परिवर्तन के अनुसार रोजगार के अवसर दिन - प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। आज बहुत से समझदार लोग इस ओर अपना रुख कर रहे हैं, क्योंकि industrial safety management में भी सपनों को साकार किया जा सकता है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
सरकारी नौकरी के लिए Government Job Age Limit कितनी है
Linguistics Course से करियर कैसे बनाये
कम उम्र की सरकारी नौकरी (Minimum Age Government Job) कौन सी हैं
सरकारी नौकरी के लिए Government Job States कौन से है
मुख्य न्यायाधीश की सूची की पूरी जानकारी
Seed Technology मे करियर कैसे बना सकते हैं
Bsc Forestry से बनाये अनोखा करियर
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
पढ़ने का सही टाइम क्या है पूरी जानकारी
COMMENTS