भारत में government job states के बारे में कम लोग जानते है। कुछ राज्यो मे state government job सबसे ज्यादा है तो वहां के ज्यादा लोग सरकारी नौकरी मे है
आपने कभी government job states के बारे में सोचा है। हमारे देश में कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां के लोग सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी में लगे हुए हैं। आज के अधिकतर व्यक्ति central government job के ऊपर ध्यान देते हैं, लेकिन यह नहीं सोचते कि भारत में सबसे ज्यादा जॉब किस राज्य में है ? इसी आंकड़े के अनुसार आप भी इस स्टेट में अप्लाई करके स्मार्ट तरीके से गवर्नमेंट जॉब हासिल कर सकते हैं। हमारे देश में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां के लोग सकारी पदों से वंचित हैं। कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां के सबसे ज्यादा लोग सरकारी पदों पर कार्यरत हैं। ऐसा कुछ आप भी हासिल कर सकते हैं, उसके लिए आपको government job states के बारे में मालूम होना चाहिए।
What is government job states
बीबीसी के सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी उत्तर प्रदेश के लोग करते हैं। इसका एक प्रमुख कारण यह है कि इस राज्य की जनसंख्या सबसे अधिक होने के कारण यहां government job सबसे ज्यादा निकलती हैं। इस वजह से यहां के लोग सरकारी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा आवेदन करते हैं।
Read Also :
• मुख्य न्यायाधीश की सूची की पूरी जानकारी
• Seed Technology मे करियर कैसे बना सकते हैं
• EMT Course से नौकरी कैसे पाये
इसके बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान हैं। राजस्थान के निवासी भी गवर्नमेंट जॉब के लिए दिन - रात कोशिश करते हैं। इसी क्रम में तीसरे पायदान पर बिहार हैं। बिहार के लोग भी अच्छी पढ़ाई करके राज्य व केंद्र की सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों में उपस्थित हैं। इसी तरह government job states की सूची में चौथे नंबर पर केरल तो पांचवे पर महाराष्ट्र स्थित है।
अगर हम डॉक्टर और इंजीनियर पेशे की बात करें तो इस प्रोफेशन में कर्नाटक और केरल के लोग सबसे ज्यादा है। एग्रीकल्चर विभाग में दक्षिण भारत के व्यक्ति सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियों में विराजमान हैं। अगर रिसर्च व शोध जैसे क्षेत्रों का आंकलन किया जाये तो इनमें केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के उम्मीदवार ज्यादा सक्रिय हैं।
मुंबई, कोलकाता और बंगलुरु के लोग नौकरी के बजाये बिजनेस को ज्यादा महत्व देते हैं। पंजाब और हरियाणा की मिडिल क्लास फैमिली खाने का होटल व खाना बेचने सम्बन्धी कारोबार में सबसे पहले कदम आगे बढ़ाते हैं। उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जहां पर वही के लोकल लोगों को सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी दी जाती है।
हमारे देश में बैंक, रेलवे और एसएससी के द्वारा निकाली गई भर्तियों में उम्मीदवार सबसे ज्यादा अप्लाई करते हैं।
एक आंकड़े के अनुसार मार्च 2022 तक 36.65 लाख कर्मचारी केंद्र सरकार की नौकरी में कार्यरत हैं।
Read Also :
• Tourism Course से करियर कैसे बनाया जाये• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
भारत में सरकारी नौकरी कितने प्रतिशत है
हमारे देश में लगभग 4 प्रतिशत सरकारी पद हैं, जोकि पूरी तरह से भरे हुए हैं। सरकार के पास जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त भर्ती निकालने का भी प्रावधान है।
अब देखिये कि यदि आप किसी ऐसे government job states में रहते हैं, जहां वेकेंसी ज्यादा निकलती हैं। ऐसे राज्य में आपकी गवर्नमेंट जॉब जल्दी लग सकती है, क्योंकि यहां की जनता को सरकार ज्यादा महत्व देती है। एक बात यह भी पूर्ण रूप से सत्य है कि हमारे केंद्र की सरकार सभी लोगों के बारे में सोचती है। अब रही बात राज्य सरकार की तो वह अपने क्षेत्र के निवासियों के बारे में सोचती है। अब एक बात तो जाहिर है कि सरकारी नौकरी के लिए आपको राज्य की स्थिति के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। आपको नौकरी जरूर मिलेगी अगर आप पूरी तरह से तैयार होंगे, लेकिन इन सबके बीच government job states की जानकारी भी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
Optical Engineering में करियर कैसे बनाये
Photonics में करियर कैसे बनाये
BE and BTech के बीच क्या अंतर है
Convent School क्या हैं और क्यों शुरू हुए
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Bsc maths में चमकता career बनाये
B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
COMMENTS