हमारे देश में minimum age government job कम उम्र की सरकारी नौकरियां भी हैं। जोकि small age jobs होती हैं। यहां पढ़ाई के साथ 16 साल मे अप्लाई कर सकते है
आज के समय में सभी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। अगर minimum age government job में अप्लाई किया जाये तो आप जल्दी और कम उम्र में गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं। क्या आपको मालूम है कि सबसे कम उम्र की सरकारी नौकरी कौन सी है ? नहीं मालूम तो आप ये जान लीजिये कि हमारे यहां कई नौकरियां low age government job हैं। जिनमें आवेदन करने के लिए कम आयु की पात्रता होती है। ऐसे ही कुछ गवर्नमेंट जॉब के बारे में आज हम इस पोस्ट में विस्तार से जानकारी दे रहे है, जोकि आपको पढ़ते हुए minimum age government job के द्वारा छोटी उम्र में ही सही दिशा मिल जायेगी।
What are best jobs for 16 and 17 year
हमारे देश में सरकारी नौकरी पाने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है, लेकिन यदि आप National Defence Academy (NDA) में अप्लाई करते है तो इसमें 16 साल की उम्र में आवेदन किया जा सकता है। एनडीए का एग्जाम क्वालीफाई करके आप नेवी, एयरफोर्स या भारतीय थल सेना में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
Read Also :
• CTI करके सरकारी टीचर कैसे बने
• AFMS में सरकारी जॉब कैसे पाये
• क्या आप Teacher बनना चाहते हैं
एनडीए में नौकरी के लिए पात्रता क्या है
National Defence Academy (NDA) में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 16 से 19 वर्ष तक होनी चाहिए।
Minimum age government job के लिए अभ्यर्थी 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या अगर आप 12वीं में पढ़ रहे हैं तो भी आवेदन किया जा सकता हैं।
आप एकदम स्वस्थ्य होने चाहिए, कहने का मतलब है कि शरीर में कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए।
एनडीए कोई नौकरी नहीं हैं, बल्कि यह एक एग्जाम हैं। जिसको पास करके और ट्रेनिंग पाकर किसी भी सेना में जॉब हासिल की जा सकती है।
इसकी पढ़ाई या ट्रेनिंग 3 साल की होती है। तब तक उम्मीदवार की आयु 18 से आगे पहुंच जाती है। NDA ही एकमात्र सरकारी नौकरी है जिसमें सबसे कम उम्र यानि 16 वर्ष में अप्लाई किया जा सकता है।
Minimum age government job की अन्य नौकरियां
एसएससी
एसएससी के द्वारा हर साल कई government department के लिए परीक्षा आयोजित होती हैं। जिसमें जीडी कांस्टेबल, एमटीएस, सीजीएल, स्टेनोग्राफर, सीएचएसएल जैसी कई भर्तियों में आवेदन के लिए 18 वर्ष की योग्यता मांगी जाती हैं।1
रेलवे
भारतीय रेलवे बोर्ड government job के मामले में सबसे ऊपर है। यह ढेरों वेकेंसी निकालता हैं, जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष मांगी जाती है।
Read Also :
• Government job selection में pass कैसे हो
• Best University क्यों और कैसे चुने
• SSC MTS में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर जल्दी apply करे
बैंक
बैंकों में भी कई छोटे व बड़े पद ऐसे हैं, जिनकी भर्ती हर साल निकलती हैं। जिसमें आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ 18 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।
जो छात्र अभी पढ़ाई कर रहे हैं वह minimum age government job में फॉर्म भरकर सरकारी नौकरी पाने का लक्ष्य कम उम्र में पूरा कर सकते हैं। जब आपको जॉब जल्दी व पहले मिल जायेगी तो आपका भविष्य सुनहरा और खुशहाल बन सकता है। पढ़ते समय छात्रों को कम उम्र में नौकरी के बारे में जानकारी नहीं होती है। इस वजह से वह इन भर्तियों में apply नहीं कर पाते हैं या बहुत बाद में करते हैं। आज आप इस जानकारी के द्वारा अपने जीवन को सही दिशा में अग्रसर कर सकते हो। अब आप एक बात अवश्य ध्यान रखिये कि अब आपको पढ़ाई के साथ - साथ minimum age government job में अप्लाई करके अपनी मंजिल तक जल्दी पहुंचना है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
सरकारी नौकरी के लिए Government Job States कौन से है
मुख्य न्यायाधीश की सूची की पूरी जानकारी
Seed Technology मे करियर कैसे बना सकते हैं
Tourism Course से करियर कैसे बनाया जाये
Optical Engineering में करियर कैसे बनाये
Photonics में करियर कैसे बनाये
BE and BTech के बीच क्या अंतर है
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
COMMENTS