हमें railway post की जानकारी न होने के कारण हम railway department मे सही अप्लाई नहीं कर पाते हैं। रेलवे में नौकरी पाने के लिए इसका ज्ञान होना जरुरी है
आज के अधिकतर युवा रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन वो railway post के बारे में नहीं जानते हैं। रेल सेवा में एक नहीं कई ऐसी railway jobs हैं, जहां पर कम पढ़ें - लिखें और ज्यादा शिक्षित लोगों के लिए भी नौकरी के भरपूर चांस हैं। इसके लिए हमें सबसे पहले इन पोस्ट के बारे में जानना होगा। तभी तो हम इनमें अप्लाई कर सकेंगे। रेल सेवा एक राज्य में नहीं, बल्कि पूरे भारत देश में फैली हुई है। नौकरी के लिहाज से सबसे ज्यादा वेकेंसी इसी विभाग में निकलती हैं। आइये सबसे पहले हम रेलवे पोस्ट के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
What is the name of railway top post
रेलवे की पोस्ट चार भागों में बाँटी गई हैं।
Group A
Group B
Group C
Group D
Railway Post Group - A
भारतीय रेलवे लेखा सेवा (Indian Railway Accounts Service)
भारतीय रेलवे यातायात सेवा (Indian Railway Traffic Service)
भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (Indian Railway Personnel Service)
रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force)
इंजीनियरिंग सर्विस के पद
भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (Indian Railway Stores Service)
भारतीय रेलवे सेवा इंजीनियर्स (Indian Railway Service of Engineers)
सिग्नल इंजीनियर्स रेलवे सेवा (Railway Service of Signal Engineers)
विद्युत इंजीनियरों की भारतीय रेल सेवा (Indian Railway Service of Electrical Engineers)
मैकेनिकल इंजीनियर्स की भारतीय रेल सेवा (Indian Railway Service of Mechanical Engineers)
Read Also :
• Railway Engineering में करियर कैसे बनायें
• Lexicography Job क्या है इसे कैसे पाये
Railway Post Group - B
रेलवे ग्रुप - B के पद ऑफिसर लेवल के होते हैं। इन पोस्ट के लिए ग्रुप सी के लोगों को प्रमोशन दिया जाता है। इसके अलावा कुछ पद संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा भी भरे जाते हैं।
Railway Post Group - C
इस केटेगरी में दो तरह की जॉब होती हैं। पहली टेक्निकल जॉब और दूसरी नॉन - टेक्निकल। इस दोनों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग - अलग है।
टेक्निकल पोस्ट
SE - टेलीकॉम
SE - CW
SE/SIG
SE ब्रिज/पी वे
ई-इलेक्ट्रॉनिक जनरल
SE - (मैकेनिकल) CW
JE-II CW
JE-II इलेक्ट/जनरल
JE-II ब्रिज/पी वे
JE-II (DSL इलेक्ट)
JE-II टेली/सिग
असिस्टेंट लोको पायलट
Tech-II ESM/SM
Tech-III ESM/TCM
Tech-III (TC) डसलर
Tech-III (मैकेनिकल) CW/DSL
Tech-III स्किल्ड फिटर OSM ग्रुप
Tech-III प्रशिक्षित (OSM Group) / ERTR Group
Tech-III स्किल्ड वायरमैन OSM Group (इलेक्ट्रिक मेंटीनेंस)
नॉन - टेक्निकल पोस्ट
गुड्स गार्ड
टिकट परीक्षक
डीएमएस-तृतीय
ट्रैफिक अपरेंटिस
कम्युनिकेशन क्लर्क
हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर
सहायक स्टेशन मास्टर
स्टेनो टाइपराइटर हिन्दी
जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट
सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट
पूछताछ / आरक्षण क्लर्क
रेलवे ग्रुप - D में कौन - कौन से पद होते हैं
Railway Post Group - D
गैंगमैन
हेल्पर
ट्रैक मेंटेनर
खलासी
केबिनमैन
वेल्डर
गेटमैन
शंटनर
ट्रॉलीमैन
स्वीपर कुली
लीवरमैन
मुख्य आदमी
स्विचमैन
प्वाइंटमैन
सहायक प्वाइंटमैन
सामान्य सेवा सहायक
अस्पताल अटैन्डेंट
Read Also :
• Railway Jobs की पूरी जानकारी हिंदी में
Railway Protection Force (रेलवे सुरक्षा बल) की पोस्ट
Constable
Driver / Head Constable
inspector
Sub Inspector
Assistant Sub Inspector
General Inspector
Assistant Commandant
Senior Commandant RPSF
Assistant Security Commissioner
Senior Security Commissioner
Divisional Security Commissioner
Senior Divisional Security Commissioner
Deputy General Inspector
Additional General Director
Director General of Police
यह railway post list की जानकारी आपके लिए पूरी तरह से लाभदायक साबित होगी। कैसे, अब देखिये रेलवे डिपार्टमेंट में हर साल भर्तियां निकलती हैं। अब जब तक हमें इन पदों के बारे में मालूम ही नहीं होगा तो हम इनमें पूरे मन से अप्लाई कैसे कर सकते हैं ? किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। तभी तो हमें कामयाबी मिलेगी। रेलवे डिपार्टमेंट सबसे ज्यादा जॉब देने वाला विभाग हैं और यें किसी एक राज्य में नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारत में फैला हुआ है। अब आप जिस railway post के काबिल हैं, उसमे जरूर अप्लाई करें।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
सरकारी नौकरी के लिए Government Job Age Limit कितनी है
Linguistics Course से करियर कैसे बनाये
कम उम्र की सरकारी नौकरी (Minimum Age Government Job) कौन सी हैं
सरकारी नौकरी के लिए Government Job States कौन से है
मुख्य न्यायाधीश की सूची की पूरी जानकारी
Seed Technology मे करियर कैसे बना सकते हैं
Tourism Course से करियर कैसे बनाया जाये
Emitra क्या है इसके फायदे जरूर जाने
Animation Course में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Cartoonist बनकर कमाये भरपूर पैसा
COMMENTS