AICTE के द्वारा तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता प्रदान की जाती है। अगर आप कोई भी technical course करें तो आपका कॉलेज एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त होना चाहिए
AICTE एक ऐसा नाम जो आपने जरूर सुना होगा। जो स्टूडेंट टेक्निकल कोर्स करते हैं, उनको इसके बारे जानकारी अवश्य होनी चाहिए। यदि आप किसी technology course में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको aicte approved university में दाखिला लेना होगा। तभी आपकी तकनीकी शिक्षा कामयाब होगी। एआईसीटीई के लिए कौन पात्र है ? बहुत से लोगों पर इसका जवाब नहीं होगा, क्योंकि वो इसके बारे में जानने की कोशिश नहीं करते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको इससे सम्बंधित कम्पलीट जानकारी दे रहें हैं, जोकि आपके लिए लाभदायक साबित होगी।
What is the purpose of AICTE
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के उद्देश्य
संस्थानों और कॉलेजों को मान्यता व गुणवत्ता प्रदान करना।
तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना व इसे विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाना।
संस्थानों की आवश्यकता को देखते हुए उनके सुधार के लिए धन एकत्रित करना।
सरकार के द्वारा बनाये गए अधिनियमों को लागू करना व उन्हें बनाये रखने के लिए कार्य करना।
वैधानिक प्राधिकरण के रूप में टेक्निकल एजुकेशन के लिए मानदंडो में सुधार करना।
Read Also :
• ICAR क्या है इसमे करियर बनाने की पूरी जानकारी
• AFMS में सरकारी जॉब कैसे पाये
एआईसीटीई के ब्यूरो
इसके अंतर्गत आठ ब्यूरो शामिल किये गए हैं।
शोध करना
वित्त ब्यूरो
प्रशासन ब्यूरो
अनुमोदन ब्यूरो
ई-गवर्नेंस ब्यूरो
योजना एवं समन्वय ब्यूरो
अकादमिक व विश्वविद्यालय ब्यूरो
संस्थागत और संकाय विकास ब्यूरो
AICTE के कार्य क्या हैं
टेक्निकल संस्थानों को मान्यता प्रदान करना।
इसके पाठ्यक्रम में कुछ सुधार तथा पाठ्यक्रम का विस्तार करना।
इसके अंतर्गत कोर्स, डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी course कराने के लिए मान्यता देता है।
मार्कशीट के आंकलन में पारदर्शिता लाने के लिए मार्कशीट का पूरा निरीक्षक परिषद के द्वारा ही किया जाता है।
छात्रों को पढ़ाई सम्बंधित कोई भी समस्या न हो, इस कार्य पर भी ध्यान दिया जाता है।
स्टूडेंट की एजुकेशन के लिए उन्हें स्कॉलरशिप दिलाने की जिम्मेदारी इस परिषद की ही होती है।
Read Also :
• NIT क्या है इसमे एडमिशन कैसे ले
• CTI करके सरकारी टीचर कैसे बने
एआईसीटीई के द्वारा उपलब्ध स्कॉलरशिप
इस परिषद के द्वारा student को दी जाने वाली स्कॉलरशिप
विद्या लक्ष्मी छात्रवृत्ति
प्रगति तथा सक्षम छात्रवृत्ति
राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति
भारत नवाचार योजना
यह परिषद 21 सदस्यों वाली कार्यकारी समिति के द्वारा अपना कार्य करती है। इसमें 10 सांविधिक अध्ययन मान्यता प्राप्त हैं, जोकि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई तरह के कोर्स और पाठ्यक्रम उपलब्ध करती है। इसमें आप किसी भी स्तर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। जिस degree के आप योग्य हो।
अगर आप टेक्निकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि aicte approved college है या नहीं। आपको प्रवेश मान्यता प्राप्त कॉलेज में ही लेना हैं। तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए एआईसीटीई की आवश्यकता पड़ी तो इसकी स्थापना की गई। इसका उद्देश्य केवल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि छात्रों को भविष्य में जल्दी सफलता मिले इस ओर भी कदम उठाना है। अब हमें जब भी कभी टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेना हो तो AICTE की मान्यता के अनुसार ही कॉलेज का चयन करना है। तभी हमारी पढ़ाई फ्यूचर में कारगर साबित हो सकती है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
नगर निगम के चुनाव क्यों होते हैं
Industrial Safety Management में बनाये शानदार करियर
सरकारी नौकरी के लिए Government Job Age Limit कितनी है
Linguistics Course से करियर कैसे बनाये
कम उम्र की सरकारी नौकरी (Minimum Age Government Job) कौन सी हैं
सरकारी नौकरी के लिए Government Job States कौन से है
मुख्य न्यायाधीश की सूची की पूरी जानकारी
Biotechnology में करियर कैसे बनाया जाये
Pgt की कम्पलीट जानकारी हिंदी में
5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
भारत के Best Anchor जो कमाते है लाखों रूपये महीना
COMMENTS