Ibsat exam को क्लियर करके आप कोई भी मैनेजमेंट की स्टडी में भाग ले सकते हैं। यदि आप mba course में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट एग्जाम है
IBSAT Exam Kya Hai Iske Baad Kya Kare
IBSAT Exam जोकि हमारे देश में हर साल आयोजित होता है। लाखों की संख्या में छात्र इसमें भाग लेते हैं। अगर आप mba and management course में एडमिशन लेना चाहते हैं या मैनेजमेंट के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए ? ऐसा कोई प्रश्न आपके दिमाग में घूम रहा है तो इसके लिए आपको आईबीएसएटी एग्जाम को क्लियर करना होगा। तभी आप एमबीए सरीखे कोर्स कर सकते हैं। यह टेस्ट देने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है। उसके बाद स्टेप - बाई - स्टेप इसका प्रोसेस चलता है। आज हम इसके बारे में डिटेल से जानने की कोशिश करते हैं।
Ibsat की फुल फॉर्म ICFAI Business School Aptitude Test है। इस परीक्षा को ICFAI द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। हमारे देश में जो छात्र एमबीए या किसी मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए यह exam पास करना होता है। इसे उत्तीर्ण करके आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। यह हर साल आयोजित होने वाली परीक्षा हैं।
Read Also :
• CET Exam क्या होता है पूरी जानकारी
• LEET Exam क्या है ये क्यों होता है
• CUET Exam क्यों होता है इसकी तैयारी की जानकारी
Ibsat exam eligibility
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो।
Graduation किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण किया हो।
ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
स्नातक में english विषय का होना अति आवश्यक है।
जो कैंडिडेट स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ रहें हैं, वो छात्र भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
Ibsat exam question paper कैसा होता है
यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन आयोजित होती है।
इसके एग्जाम में 140 प्रश्न पूछे जाते हैं।
जिनको हल करने के लिए 120 मिनट यानि कि 2 घंटे का समय दिया जाता है।
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
इसमें objective type question पूछे जाते हैं।
इसका पेपर चार भागों में बंटा होता है।
पहले भाग में मौखिक क्षमता (Verbal ability) के 50 क्वेश्चन पूछे जाते है।
दूसरे भाग में मात्रात्मक रुझान (Quantitative ability) के 30 सवाल होते हैं।
तीसरे में समझबूझ कर पढ़ना (Reading comprehension) के भी 30 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
इसके चौथे भाग में डेटा पर्याप्तता और डेटा व्याख्या (Data interpretation and data sufficiency) के 30 प्रश्न दिए जाते हैं।
Read Also :
• NMAT Exam क्या है इसे कौन दे सकते हैं
• CAT Exam क्या है पूरी जानकारी एक बार में
• GPAT Exam क्या है इसकी तैयारी कैसे करे
परीक्षा अनुभाग -- प्रश्नों की संख्या -- अंक
मौखिक क्षमता (Verbal ability) 50 50
मात्रात्मक रुझान (Quantitative ability) 30 30
समझबूझ कर पढ़ना (Reading comprehension) 30 30
डेटा पर्याप्तता और डेटा व्याख्या (Data interpretation and data sufficiency)
30 30
आज बदलते हुए जमाने में जैसे - जैसे फैक्ट्री, कंपनी, शोरूम, मॉल वगैरह का निर्माण बढ़ता जा रहा है। ठीक वैसे ही मैनेजर की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इस एग्जाम को पास करने के बाद course करके बेस्ट जॉब manager की है। जिसमें आप हाथ आजमा सकते हो।
अब ibsat exam 2023 की तैयारियां चल रही हैं। अगर आप इस परीक्षा के योग्य हो तो इसे क्लियर करके अपने लिए एक अच्छा करियर विकल्प चुन सकते हो। एमबीए करके उच्च पद पर एक मोटी सैलरी वाली नौकरी आसानी से पायी जा सकती है। कोई भी सेक्टर हो या कोई भी डिपार्टमेंट हो, सब जगह पर एक मैनेजर की जरुरत तो पड़ती ही है। इसलिए यह एग्जाम और कोर्स हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। यह test आपके करियर और जीवन की दिशा बदल सकता है, क्योंकि एक अच्छा career आपके सुगम जीवन की नींव होता हैं। इसलिए आप ibsat exam में भाग जरुर लें।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
AICTE के बारे में छात्रों के लिए काम की जानकारी
नगर निगम के चुनाव क्यों होते हैं
Industrial Safety Management में बनाये शानदार करियर
सरकारी नौकरी के लिए Government Job Age Limit कितनी है
Linguistics Course से करियर कैसे बनाये
कम उम्र की सरकारी नौकरी (Minimum Age Government Job) कौन सी हैं
सरकारी नौकरी के लिए Government Job States कौन से है
Entrance Exam क्यों होता है पूरी जानकारी
Study Site घर बैठे फ्री में पढ़ें
COMMENTS