Gemologist बनकर आप एक अच्छा करियर बना सकते है। अगर आप रत्नों के क्षेत्र मे फ्यूचर बनाना चाहते है तो gemology career आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
अगर आपको रत्नों के बारे में ज्ञान हैं और इन्हें तराशना पसंद है तो आप gemologist बनकर अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं। इसके बाद आप रत्न और आभूषणों के जानकर बन जाते हैं। इसके लिए आपको gemology course करना पड़ता है। हमारे भारत देश में इस प्रोफेशन की मांग दिन - प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसलिए समय रहते हुए इसके कोर्स के लिए आवेदन करें। तभी आपके लिए एक अच्छी नौकरी का रास्ता खुलेगा। आज की ये जानकारी आपके लिए हर तरह से लाभदायक साबित होगी। आइये अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
रत्न विज्ञान क्या है
यह रत्नों पर आधारित विज्ञान है। जेमोलॉजी में रत्नों को पहचानना, तराशना, पॉलिशिंग, ग्रेडिंग, शोर्टिंग, वैल्यूएशन, डिजाइन, मेटल कॉन्सेप्ट, जाँच के तरीके और कटिंग करना जैसी प्रक्रिया शामिल है। इसमें कीमती व मिश्र धातुओं की एप्रेजिंग भी की जाती है। साधारण भाषा में कहें तो gemologist रत्नों की क्वालिटी, गुण और कीमत का आंकलन करते हैं। काम के आधार पर जेमोलॉजी को अलग - अलग भागों में बाँटा गया है, जैसे - डायमंड ग्रेडर, ज्वेलरी डिजाइनर, स्टोन सेटर, जेम ऑक्शन मैनेजर आदि।
Gemololy Course Eligibility
इसके किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके pg course में प्रवेश के लिए ग्रेजुएशन का होना जरुरी है। इसके साथ ही स्टूडेंट की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसका पाठ्यक्रम ज्यादातर अंग्रेजी में होने के कारण आपकी इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
Read Also :
• Bank Interest से ज्यादा पैसे कैसे बचाये
• आईआईटी में प्रवेश का Sports Excellence Admission नियम क्या है
Gemologist Course in India
Certificate Course
सर्टिफिकेट कोर्स इन जेम प्रोसेसिंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन हार्ड शेप ग्रूविंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन स्टोन सेटिंग
सर्टिफिकेट कोर्स इन जेम आइडेंटिफिकेशन
सर्टिफिकेट कोर्स इन इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ डायमंड ग्रेडिंग
Diploma
डिप्लोमा इन डायमंड ग्रेडिंग
डिप्लोमा इन डायमंड ट्रेड मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन जेमोलॉजी
डिप्लोमा इन डायमंड प्रोसेसिंग
डिप्लोमा इन जेम कार्विग
डिप्लोमा इन एक्सेसरी एंड ज्वेलरी डिजाइन
डिप्लोमा इन कटिंग एंड पॉलिशिंग ऑफ कलर्ड जेमस्टोन्स
डिप्लोमा इन कलर्ड स्टोन्स एंड जेम आइडेंटिफिकेशन
मास्टर डिप्लोमा इन जेम आइडेंटिफिकेशन
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डायमंड टेक्नोलॉजी
Gemologist Job Profile
जेमोलॉजिस्ट के कार्य की बात करें तो ये रत्नों को पहचानकर उनकी क्वालिटी की जाँच करते हैं और इन्हें एक श्रेणी के अनुसार अलग - अलग भागों में बांटते हैं। इसके साथ ही ये जेमों की कटिंग, पॉलिशिंग व ग्रेडिंग भी करते हैं। ये रत्नों की पहचान करके दूसरी धातु के साथ उसकी कंपैटिबिलिटी करके इसकी जानकारी ज्वेलर्स को देना भी इनके वर्क में शामिल है।
Read Also :
• Suryoday Yojana क्या है इसका लाभ कैसे पाये
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Gemologist Career Opportunities
इस क्षेत्र में भी करियर के कई विकल्प मौजूद हैं। इसमें आप डायमंड ग्रेडर, ज्वेलरी डिजाइनर, स्टोन सेटर, जेम ऑक्शन मैनेजर जैसे अन्य कई पदों पर जॉब पा सकते हैं। इसके लिए आप खुद की ज्वेलरी शॉप खोल सकते हैं या किसी प्राइवेट कंपनी में भी जॉब पा सकते हैं।
Gemologist Salary
आज के दौर में जेमोलॉजिस्ट को 30 से 40 हजार रुपये शुरूआती समय में आसानी से मिल जाते हैं। फिर जैसे - जैसे इनका अनुभव बढ़ता है तो इनकी सैलरी 50 हजार से 1 लाख या इससे भी अधिक हो सकती है। यह सब आपके कार्य और एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है।
Gemology Institute
1 - इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट, सूरत (गुजरात)
2 - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजी, नई दिल्ली
3 - सॉलिटायर डायमंड इंस्टीट्यूट, बेंगलुरू (कर्नाटक)
4 - द जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई (महाराष्ट्र)
5 - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद (गुजरात)
6 - जेमस्टोन्स आर्टिसन्स ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर (राजस्थान)
7 - ज्वेलरी डिजाइन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नोएडा (उत्तर प्रदेश)
8 - इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जेमोलॉजिकल साइंसेज, दिल्ली
9 - जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, जयपुर (राजस्थान)
10 - पीडी इंस्टीट्यूट ऑफ जेम स्टोन मैन्युफैक्चरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (राजस्थान)
Gemologist course fees की बात करें तो इसकी फीस सभी इंस्टिट्यूट में अलग - अलग है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी संस्थान चुन सकते हैं। जैसे - जैसे लोगों को इस करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी होती जा रही है। वो लोग इस फील्ड में बढ़ - चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ये एक ऐसा प्रोफेशन है जहां फैशन को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। एक तरह से आज के जमाने में सभी लोग नये - नये फैशन के बारे में अधिक सोचते हैं। इसलिए यह फील्ड आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। Gemologist का करियर आपके लिए बुलंदियां छूने के रास्ते खोल सकता है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Swami Vivekananda Scholarship कैसे प्राप्त करे
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Best Engineering College Agra full information in hindi
Best College Agra जो करियर आसान बनाये
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS