जो छात्र snap exam को पास कर लेते है। वो सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के management pg course मे एडमिशन लेते है। यहां से कोर्स करके अच्छा करियर बना सकते है
ऐसे छात्र जो SNAP Exam देना चाहते हैं तो वो इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभी इसमें रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है। कुछ लोग सोच रहे होंगे कि इस एग्जाम को देने से क्या होता है। जिनको इसके बारे में मालूम नहीं है तो वो जान लें कि ऐसे स्टूडेंट जो Symbiosis university से एमबीए या एमएससी करना चाहते हैं। वो स्टूडेंट इसमें आवेदक कर सकते हैं। वो स्नैप एग्जाम को क्वालीफाई करके ही इस university में दाखिला ले सकते है। हमारे देश में ऐसे बहुत से छात्र हैं जो इस exam को पास करके सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से कोर्स करते हैं।
स्नैप परीक्षा किस लिए है
SNAP की full form "Symbiosis National Aptitude Test" होती है। यदि आप सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के एमबीए, एमएससी या पीजीडीएम प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह exam पास करना होगा। SIU इंस्टिट्यूट के अलावा अन्य और भी संस्थान स्नैप स्कोर में मान्यता देते हैं। ये कॉलेज में प्रवेश के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट है। यदि कोई दूसरे देश का student इस टेस्ट को देना चाहता है तो उसे अपनी डिग्री और डाक्यूमेंट्स "एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी" से verify कराने होंगे। तभी वह इसके लिए योग्य घोषित होगा।
Eligibility Criteria of Snap Exam
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएशन 50 प्रतिशत अंकों के साथ किया हुआ होना चाहिए।
आरक्षित वर्ग को अंकों में 5 प्रतिशत छूट देने का नियम है।
जो छात्र ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में वो भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन डाक्यूमेंट वेरीफाई के समय फाइनल मार्कशीट दिखाना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
Read Also :
• IBPS Clerk Exam क्या है पूरी जानकारी
Snap Exam Pattern
Section Question Marks
General English : Reading Comprehension, Verbal Reasoning, Verbal Ability
15 15
Quantitative, Data Interpretation and Data Sufficiency
20 20
Analytical and Logical Reasoning
25 25
Total 60 60
स्नैप परीक्षा में सभी प्रश्नों के अंक समान हैं। सही उत्तर के लिए 1 अंक तथा गलत जवाब देने पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
Selection Process
इसके कोर्स में एडमिशन केवल लिखित परीक्षा को पास करने से नहीं होता है। इस कोर्स में चयन प्रकिया चार चरणों से होकर गुजरती है।
स्नैप एग्जाम स्कोर
ग्रुप एक्सरसाइज
पर्सनल इंटरेक्शन
राइटिंग एबिलिटी टेस्ट
इन सभी में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जिसके आधार पर इस कोर्स में प्रवेश मिलता है।
Read Also :
• IBPS PO Exam क्या है इसे पास कैसे करे
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Benefits of Snap Exam
इस एग्जाम को पास करने से छात्र को सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के एमबीए, एमएससी या पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन मिल जाता है। यहां से स्टडी करने के बाद उम्मीदवार को जॉब मिलने के पूरे चांस बन जाते हैं, क्योंकि यहां का प्लेसमेंट बहुत अच्छा है।
यदि आप भी किसी अच्छी university से मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी एक अच्छा विकल्प है। इसकी चयन प्रक्रिया थोड़ी कठिन जरूर है, लेकिन आपको एक कामयाब इंसान बना देगी। हजारों में नहीं लाखों की संख्या में लोग इस एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं। मैनेजमेंट पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इससे अच्छा और कोई ऑप्शन शायद ही कोई हो। Snap exam में अभी आवेदन चालू हो गये हैं। यदि आपकी इस फील्ड में रुचि है तो जरूर अप्लाई करें।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
CCIE Exam क्या है पूरी जानकारी
Best 3 High Salary Job कौन सी हैं
5 Best Job Course जो जल्दी नौकरी दिलाये
DMLT Course से फ्यूचर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Raman Kant Munjal Scholarship पाने की पूरी जानकारी
Esri India Master Scholarship मे पाये 1 लाख रुपये आवेदन करे
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS