Clat exam को पास करके आप देश के बड़े लॉ कॉलेज मे एडमिशन ले सकते हो। Clat entrance exam आपके लिए वकालत मे करियर के वो सभी रास्ते खोल देगा, जो आपको चाहिए
अगर आप वकालत की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं तो आपको CLAT Exam को पास करना होगा। तभी एक अच्छा बकील बन सकोगे। आज के दौर को देखते हुए वकीलों की मांग दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि आप किसी अच्छे law college में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये एग्जाम पास करना बहुत जरुरी होता है। यह परीक्षा हर साल आयोजित होती हैं। आज के छात्र व छात्राएं दोनों ही इस क्षेत्र में रुचि दिखा रहे हैं। यदि आपकी वकालत के क्षेत्र में रुचि है तो आज की ये जानकारी आपके भविष्य निर्माण में मददगार साबित होगी।
CLAT की फुल फॉर्म "Common Law Admission Test" है। भारत की शीर्ष यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन के लिए यह टेस्ट कराया जाता है। Under Graduate (UG) पाठ्यक्रम के लिए 24 National Law University (NLUs) और Post Graduate (PG) पाठ्यक्रम के लिए 21 National Law University (NLUs) में प्रवेश के लिए ये एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है। इसके अलावा 61 प्राइवेट कॉलेज भी इस exam को मान्य करते हैं। यह परीक्षा हर साल आयोजित होती है। यह भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक है, लेकिन कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से इसे पास किया जा सकता है।
Read Also :
• IBPS Clerk Exam क्या है पूरी जानकारी
• IBPS PO Exam क्या है इसे पास कैसे करे
• CCIE Exam क्या है पूरी जानकारी
CLAT Exam Eligibility
Clat ug exam में बैठने के लिए उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं किसी भी विषय से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
Clat pg exam के लिए उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों से ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से किया हुआ हो।
आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत की छूट सरकारी नियमानुसार देने का प्रावधान है।
इसके लिए अभ्यर्थी भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
इस परीक्षा के लिए आयु की कोई पाबन्दी नहीं है।
CLAT Exam Pattern
5 वर्षीय एलएलबी 3 वर्षीय एलएलबी
कुल प्रश्न 150 120
अधिकतम अंक 150 120
परीक्षा अवधि 2 घंटे 2 घंटे
परीक्षण भाषा अंग्रेजी अंग्रेजी
प्रश्नों के प्रकार बहुविकल्पीय बहुविकल्पीय
इसकी दोनों परीक्षाओं में सही उत्तर के लिए 1 अंक तो गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।
CLAT Question Paper
5 Year LLB 3 Year LLB
Question Question
English Language 28 - 32 22 - 26
Current Affairs & General Knowledge
35 - 39 28 - 32
Legal Reasoning 35 - 39 28 - 32
Logical Reasoning 28 - 32 22 - 26
Quantitative Techniques
13 - 17 10 - 14
इस प्रारूप के अनुसार आप clat exam date से पहले इसकी तैयारी करें। इसके साथ ही इसके सिलेबस का भी खास ध्यान रखे। जो इसके सिलेबस है उसी के अनुसार अपनी स्टडी सुनश्चित करें।
Read Also :
• Best 3 High Salary Job कौन सी हैं
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
सीएलएटी एग्जाम का क्या फायदा है
सीएलएटी एग्जाम देने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे पास करने के बाद आप एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए भारत की किसी भी शीर्ष यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। Llb या कोई अन्य कोर्स करके आप एक कामयाब वकील बन सकते हैं।
अगर आप वाकई वकालत की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी अच्छे कॉलेज से llb करनी होगी। जो वकील बनने की पहली सीढ़ी है। इसके बाद आप कोई एक्स्ट्रा कोर्स करके अपने प्रोफेशनल को और मजबूत बना सकते हैं। इन सबके लिए सबसे अहम यह है कि इसके लिए किसी नामी कॉलेज से पढ़ाई करनी होगी। भारत के नामचीन इंस्टिट्यूट में प्रवेश के लिए इस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा। तभी आप एक सफल वकील बन पाएंगे। अगर आपकी रुचि लॉ फील्ड में है तो clat exam को क्वालीफाई करके अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करें।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
5 Best Job Course जो जल्दी नौकरी दिलाये
DMLT Course से फ्यूचर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Raman Kant Munjal Scholarship पाने की पूरी जानकारी
Esri India Master Scholarship मे पाये 1 लाख रुपये आवेदन करे
Aadhar Kaushal Scholarship 2024 पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जाने
All India Scholarship सभी छात्र पाये 75000 रुपये की धनराशि
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS