Ccie exam को क्वालीफाई करके डेटा या नेटवर्किंग के फील्ड मे एक अच्छा करियर बना सकते है। इस एग्जाम को पास करने से sisco certification प्राप्त हो जाता है
CCIE Exam शायद आपने इसका नाम सुना हो। ये एक ऐसी परीक्षा है जो करियर का बहुत मजबूत रास्ता खोल देती है। अगर भारत की कठिन परीक्षाओं की बात करें तो ये उनमें से एक है। ये Cisco expert certification है। जिसके बाद सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है। अगर आप डेटा या नेटवर्किंग जैसे फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस एग्जाम में हाथ आजमा सकते हैं। अगर आप जीवन में कुछ अलग करना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में आ सकते हैं।
सीसीआईई परीक्षा क्या है
सबस पहले इसकी फुल फॉर्म जान लेते हैं। इसकी फुल फॉर्म Cisco Certified Internetwork Expert (CCIE) है। यह एक प्रमाणन परीक्षा है। Ccie certification program को सबसे पहले 1993 में आयोजित कराया गया। जिसे cisco द्वारा प्रायोजित किया जाता है और प्रमाणित भी किया जाता है। यह भारत की कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह exam पास करने के बाद इसका सर्टिफिकेट 3 साल तक वैध रहता है। इसका सर्टिफिकेट पाने के लिए 1.5 साल तक अध्ययन करना होता है। इस कारण यह बहुत महँगा एग्जाम भी है। इसमें लगभग 1600 डॉलर का खर्चा आता है। इसमें लिखित और प्रयोगशाला दो तरह की परीक्षाएं होती हैं। इसके द्वारा आप डेटा और नेटवर्किंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
Read Also :
• Best 3 High Salary Job कौन सी हैं
• 5 Best Job Course जो जल्दी नौकरी दिलाये
• DMLT Course से फ्यूचर कैसे बनाये पूरी जानकारी
CCIE Certification Program को 6 भागों में विभाजित किया गया है।
1 - CCIE Enterprise Infrastructure
2 - CCIE Enterprise Wireless
3 - CCIE Data Center
4 - CCIE Security
5 - CCIE Collaboration
6 - CCIE Service Provider
CCIE Exam Pattern
सीसीआईई के एग्जाम के लिए इन छः पाठ्यक्रम में से किसी एक पाठ्यक्रम को चुनना होगा। इसका एग्जाम दो भागो में होता है। पहला भाग लिखित और दूसरा प्रयोगशाला परीक्षा। इसके लिखित पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। इसकी लैब परीक्षा को करने के लिए 8 घंटे का समय मिलता है। इस exam को पास करने के लिए 82.5 प्रतिशत अंकों का होना जरुरी है। तभी यह परीक्षा पास मानी जाती है।
CCIE Exam Eligibility
इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से 12वीं 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।
इसमें आयु का कोई बंधन नहीं है।
ऐसे छात्र जिन्होंने नेटवर्किंग का कोई एक वर्ष का कोर्स किया है, उन्हें सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाती है।
Read Also :
• Raman Kant Munjal Scholarship पाने की पूरी जानकारी
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
CCIE Exam Career Scope
यदि आप डेटा या नेटवर्किंग के फील्ड में एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए यह एग्जाम क्वालीफाई करना आवश्यक है।
इस परीक्षा के द्वारा डेटा व नेटवर्किंग के फील्ड में रोजगार के ज्यादा अवसर पा सकते हैं।
इस exam को पास करने वाले इंजीनियर को अन्य इंजीनियर के अपेक्षा ज्यादा हाई सैलरी मिलती है।
अगर आप डेटा या नेटवर्किंग के क्षेत्र में एक अच्छा इंजीनियरिंग करियर बनाना चाहते हैं तो इसमें यह एग्जाम पूरा सहयोग करेगा। वैसे अगर देखा जाये तो डेटा और नेटवर्किंग दोनों ऐसे सेक्टर हैं, जहां पैसा अच्छा मिलता है। फिर भी अगर आप इसे क्वालीफाई कर लेते हैं तो यहां आपको इनसे ज्यादा हाई सैलरी मिलने के पूरे - पूरे चांस बन जाते हैं। यह परीक्षा भी अन्य की तरह हर साल आयोजित होती है। बस एक बार आप ccie exam को क्वालीफाई कर दीजिये, फिर जिंदगी के रंग देखिये।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Esri India Master Scholarship मे पाये 1 लाख रुपये आवेदन करे
Aadhar Kaushal Scholarship 2024 पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जाने
All India Scholarship सभी छात्र पाये 75000 रुपये की धनराशि
Hope Engineering Scholarship मे पाये 50000 रुपये आवेदन चालू
PM Yashasvi Scholarship पाने के लिए जल्दी करे
CSIR NET Exam की पूरी कम्पलीट जानकारी
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS