Ibps clerk exam को पास करके बैंक में क्लर्क की नौकरी आसानी से पायी जा सकती है। इसका एग्जाम हर साल आयोजित होता है। यह परीक्षा ibps so exam की तरह ही है
जो उम्मीदवार बैंक में क्लर्क की नौकरी चाहते हैं वो IBPS Clerk Exam को पास करके यह जॉब पा सकते हैं। यह परीक्षा आईबीपीएस की तरफ से हर साल आयोजित होती है। यह एग्जाम ibps rrb exam की भांति है। इन दोनों परीक्षाओं में काफी समानतायें हैं। इन दोनों का पेपर पैटर्न भी लगभग एक समान ही होता है। यदि आप bank में जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह एग्जाम पास करना होगा। तभी आपका clerk की जॉब में सिलेक्शन हो सकता है।
IBPS की full form "Institute of Banking Personnel Selection" होती है। जिसे शुद्ध हिन्दी में "बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान" कहा जाता है। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा को पास करने के बाद भारत की किसी भी बैंक में सरकारी नौकरी पायी जा सकती है। बैंक की रिक्तियों को भरने के लिए यह परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है।
IBPS Clerk Exam Eligibility
आवेदन करने वाला अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदन करने वाले छात्र की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है।
इसके साथ ही आवेदनकर्ता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हुआ हो।
आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें
Read Also :
• IBPS PO Exam क्या है इसे पास कैसे करे
• CCIE Exam क्या है पूरी जानकारी
• Best 3 High Salary Job कौन सी हैं
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
प्रश्नों की संख्या अंक समय
इंग्लिश लैंग्वेज 30 30 20 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी 35 35 20 मिनट
न्यूमेरिकल एबिलिटी 35 35 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट
जो उम्मीदवार इसके prelim exam को पास कर लेते हैं, वही इसके Mains Exam में बैठते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न
प्रश्नों की संख्या अंक समय
इंग्लिश लैंग्वेज 40 40 35 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
50 50 45 मिनट
जनरल/फाइनेंस अवेयरनेस
50 50 35 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी एंड कम्प्यूटर एप्टीट्यूड
50 60 45 मिनट
कुल 190 200 160मिनट
इसकी दोनों परीक्षाओ में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। जिसमें गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट दिए जाते हैं। इसमें इंटरव्यू नहीं लिया जाता है, इसलिए इसका फाइनल रिजल्ट मेन्स परीक्षा के आधार पर घोषित किया जाता है।
Read Also :
• 5 Best Job Course जो जल्दी नौकरी दिलाये
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Ibps Clerk Exam के फायदे
आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम को क्वालीफाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने देश की किसी भी सरकारी, अर्द्ध सरकारी या ग्रामीण बैंक में clerk को पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं। इस परीक्षा का एक फायदा यह भी है कि इसमें इंटरव्यू नहीं होता है।
दोस्तों अगर आप क्लर्क जैसी पोस्ट पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये एग्जाम जरूर पास करना होगा। इसके दोनों चरण पास करने के बाद आपको बैंक में सरकारी नौकरी करने का मौका मिल जाता है। आज के समय में bank की नौकरी को सबसे शानदार नौकरी माना जाता है, क्योंकि यहां अच्छी सैलरी, नाम, शोहरत और सारी सरकारी सुविधाएं मिलती है। जिसे पाने के लिए आज की पीढ़ी पढ़ाई कर रही है। अभी समय के रहते हुए सही से तैयारी करके आप ibps clerk exam को पास कर सकते हैं।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
DMLT Course से फ्यूचर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Raman Kant Munjal Scholarship पाने की पूरी जानकारी
Esri India Master Scholarship मे पाये 1 लाख रुपये आवेदन करे
Aadhar Kaushal Scholarship 2024 पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जाने
All India Scholarship सभी छात्र पाये 75000 रुपये की धनराशि
Hope Engineering Scholarship मे पाये 50000 रुपये आवेदन चालू
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS