Dmlt course करके आप मेडिकल लाइन की लैब में एक अच्छी जॉब पा सकते हैं। यह एक डिप्लोमा कोर्स है। कुछ स्टूडेंट इसकी जगह bmlt course को करना पसंद करते हैं।
यदि आप कोई मेडिसिन लाइन का कोर्स करना चाहते हो तो आप DMLT course कर सकते हो। यह एक डिप्लोमा कोर्स है और हर साल लाखों की तादात में स्टूडेंट इसमें एडमिशन लेते हैं। इसे करने के बाद मेडिसिन लाइन में एक अच्छी जॉब आसानी से मिल सकती है। यह एक paramedical diploma course है। जिसके द्वारा आप एक अच्छा करियर आसानी से बना सकते हो। हर इंसान को जीवन में कभी न कभी डॉक्टर की जरूर पड़ती है। इसलिए डॉक्टरी लाइन आज के समय में करियर के लिहाज से बहुत अच्छा ऑप्शन है। यहां एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
Dmlt course की फुल फॉर्म "Diploma in Medical Laboratory Technology" है। ये पैरामेडिकल कोर्स है। यह 2 वर्षीय diploma course है, जोकि हर साल आयोजित होता है। इसमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। उस exam को देने के बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है। ये डिप्लोमा करने के बाद आपको मेडिकल लाइन में एक अच्छी जॉब मिल सकती है। जिससे आप एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
DMLT Full Form
Diploma in Medical Laboratory Technology
कोर्स लेवल
डिप्लोमा
Duration
2 वर्ष
Qualification
12वीं पास जीव विज्ञान से
फीस
20,000 - 80,000 रुपये प्रति वर्ष
सैलरी
20,000 - 50,000 रुपये प्रति माह
DMLT Course Qualification
इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी 12वीं 50 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए।
12वीं में जीव विज्ञान विषय का होना आवश्यक है।
उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
Read Also :
• Raman Kant Munjal Scholarship पाने की पूरी जानकारी
• Esri India Master Scholarship मे पाये 1 लाख रुपये आवेदन करे
• Aadhar Kaushal Scholarship 2024 पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जाने
DMLT Course Duration
डीएमएलटी कोर्स दो वर्ष का होता है। जिसको चार सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
Semester - 1
Basic Pathology
Basic of Human Science
English Communication
Basic of Clinical Biochemistry
Microbial Instrumentation
Fundamental of Medical Laboratory Technology
Introduction and Communication Technology
Semester - 2
Parasitology
Clinical Hematology
Clinical Microbiology
Fundamental Biochemistry
Statistics and Research Methodology
Semester - 3
Clinical Pathology
Clinical Chemistry
Histopathology and Cytology
Immunology and Serology
Blood Banking and Transfusion Medicine
Semester - 4
Elective Subjects
Hospital Management and Medical Ethics
Project Work and Internship
Entrance Exam
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए केंद्रीय व राज्य स्तर दोनों तरह के एंट्रेंस एग्जाम होते हैं। इनमें से कोई भी टेस्ट पास करके दाखिला लिया जा सकता है।
MUT
BCECE
JIPMER
GPDDEE
Assam PAT
JMI Entrance Exam
Manipal University Test
St. John University Entrance Examination
Jamia Hamdard University Entrance Examination
AISECT University Test
Read Also :
• All India Scholarship सभी छात्र पाये 75000 रुपये की धनराशि
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
DMLT के बाद करियर स्कोप क्या है
हॉस्पिटल
क्लिनिक
पैथलॉजी लैब्स
रिसर्च लैब्स
ब्लड बैंक्स
एमरजेंसी सेंटर्स
मेडिकल राइटर्स
DMLT Course के बाद कौन सी नौकरियां हैं
लैब तकनीशियन
रिसर्च तकनीशियन
रिसर्च अस्सिटेंट
टेक्नोलॉजिस्ट
मेडिकल टैक्नोलॉजिस्ट
लेबोरेटरी एनालिस्ट
मेडिकल राइटर
ब्लड बैंक तकनीशियन
लेबोरेटरी सुपरवाइजर
लेबोरेटरी मैनेजर
इन्फेक्शन कण्ट्रोल ऑफिसर
क्वालिटी कण्ट्रोल तकनीशियन
Salary
सैलरी पाने की सबसे मुख्य बात ये होती है कि आप किस पोस्ट पर जॉब कर रहे हो, क्योंकि पोस्ट के अनुसार काम अलग - अलग होते है। इस तरह से सभी post का वेतन भी अलग होता है। इस कोर्स को करने के बाद शुरुआत में 20000 से 50000 रुपये तक मासिक वेतन पाया जा सकता है। फिर जैस - जैसे आपका अनुभव बढेगा तो आपकी तनख्वाह भी बढ़ती जायेगी।
DMLT Course institute
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर (पंजाब)
राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल (मध्यप्रदेश)
नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना (बिहार)
मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
मदुरई मेडिकल कॉलेज, मदुरई (तमिलनाडु)
आदर्श पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, पुणे (महाराष्ट्र)
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे (महाराष्ट्र)
महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, विजियानागराम (आंध्रप्रदेश)
आयुष्मान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग, बन्यावाला (राजस्थान)
दोस्तों यदि आप मेडिकल लाइन में एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो आप डीएमएलटी कोर्स करके अपने इस सपने को पूरा कर सकते हो। इस course को करने के बाद आपके लिए रोजगार के कई रास्ते खुल जाते हैं। जहां आपको एक अच्छी पोस्ट पर हाई सैलरी जॉब मिल सकती है। इसके लिए आपको इसका एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करके इसमें एडमिशन लेना है, फिर इसकी आगे की पढ़ाई करनी है। आज ये बात सभी लोग जानते हैं कि करियर के लिए मेडिकल लाइन बहुत अच्छा ऑप्शन है। Dmlt course में एडमिशन लेकर आपको इसका लाभ उठाना चाहिए।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Hope Engineering Scholarship मे पाये 50000 रुपये आवेदन चालू
PM Yashasvi Scholarship पाने के लिए जल्दी करे
CSIR NET Exam की पूरी कम्पलीट जानकारी
IGI Aviation मे नौकरी के लिए करे अप्लाई, एग्जाम पैटर्न भी जाने
Top 10 Architecture University in Delhi की कम्पलीट जानकारी
Unicreds Fly High Scholarship पाने के लिए क्या करे
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS