जो छात्र एमटेक या एमएससी कर रहे हैं, वो esri india master scholarship मे आवेदन कर सकते हैं। यह स्कीम भारतीय स्टूडेंट के लिए है। ये gis scholarship है।
जो छात्र एमटेक या एमएससी कर रहे हैं, ऐसे छात्रों के लिए Esri India Master Scholarship की शुरुआत की गई है। इसमें ऐसे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने एमटेक या एमएससी के द्वितीय वर्ष में एडमिशन ले लिया हो। ये master degree scholarship है। इसमें 10 चयनित स्टूडेंट को 1 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। जिसके द्वारा शिक्षा सम्बन्धी आर्थिक परेशानियों को दूर किया जा सके और जीवन को सभी दिशा दी जा सके। ऐसे अवसर को बिना गँवाये इसका लाभ उठाना चाहिए। अभी आप समय रहते इसमें आवेदन कर सकते हैं।
ईएसआरआई इंडिया की ओर इस स्कॉलरशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह छात्रवृत्ति एमटेक और एमएससी के द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए है। इसमें सिर्फ यही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। यहां लाभार्थियों का चयन वर्चुअल इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा। इसमें 10 स्टूडेंट का चयन किया जायेगा। फिर उन्हें 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। जिससे ये छात्र अपनी मास्टर डिग्री को जारी रख सके और अपनी पढ़ाई को पूरी कर सके। इसमें वही student आवेदन कर सकते हैं जो जीआईएस, रिमोट सेंसिंग, स्थानिक विश्लेषण, स्थानिक मॉडलिंग, जीआईएस के लिए डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग और अन्य संबंधित विषयों के पाठ्यक्रमो का अध्ययन किया हो।
आयोजित करने वाली संस्था
ईएसआरआई इंडिया (Esri India)
छात्रवृत्ति राशि
1,00,000 रुपये
अंतिम तिथि
12 जुलाई 2024
आधिकारिक वेबसाइट
Read Also :
• Aadhar Kaushal Scholarship 2024 पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जाने
• All India Scholarship सभी छात्र पाये 75000 रुपये की धनराशि
• Hope Engineering Scholarship मे पाये 50000 रुपये आवेदन चालू
पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
एमटेक या एमएससी का प्रथम सत्र 2023 - 24 पूरा कर लिया हो तथा द्वितीय सत्र 2024 - 25 में दाखिला ले लिया हो।
जीआईएस, रिमोट सेंसिंग, स्थानिक विश्लेषण, स्थानिक मॉडलिंग, जीआईएस के लिए डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग और अन्य संबंधित विषयों का अध्ययन करने वाले छात्र अप्लाई कर सकते हैं।
मांगे जाने वाले दस्तावेज (Required Documents)
निवास प्रमाण पत्र
कॉलेज का आईडी कार्ड
एमटेक या एमएससी के प्रथम वर्ष की मार्कशीट
फर्स्ट ईयर की परियोजनाओं की जानकारी
लगभग 250 शब्दों का उद्देश्य पत्र
Esri India Master Scholarship के उद्देश्य
उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने में आ रही आर्थिक समस्याओं को दूर करना।
इसमें छात्रों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।
इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य मास्टर डिग्री को प्रोत्साहन देना है।
Read Also :
• PM Yashasvi Scholarship पाने के लिए जल्दी करे
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Esri India Master Scholarship की आवेदन प्रक्रिया क्या है
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.esri.in पर जाये।
वहां से इसका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
फॉर्म पर संस्थान या विश्वविद्यालय के डीन या निदेशक से हस्ताक्षर करवाये तथा उस पर मुहर भी लगवाये।
मांगे गये डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके फॉर्म को भी स्कैन करें और gis.education@esri.in पर जमा कर दे।
Esri india master scholarship में केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इसलिए आप सारे डाक्यूमेंट्स इकठ्ठा करके उन्हें स्कैन करके जल्द से जल्द अप्लाई करें। कहीं ये अवसर आपके हाथ से निकल न जाये। इस स्कॉलरशिप में मिलने वाले 1 लाख रुपये आपकी पढ़ाई की आर्थिक समस्याओं को दूर करने में पूरी तरह सहायक होंगे। बशर्ते आपको इसके चयनित 10 छात्रों में शामिल होना होगा। तभी आप इसका लाभ ले सकते हैं। स्कॉलरशिप तो कई हैं, लेकिन एक लाख रुपये देने वाली scholarship शायद ही कोई दूसरी भी हो। इसलिए आप esri india master scholarship को गँवाये बिना इसका लाभ जरूर उठायें।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
CSIR NET Exam की पूरी कम्पलीट जानकारी
IGI Aviation मे नौकरी के लिए करे अप्लाई, एग्जाम पैटर्न भी जाने
Top 10 Architecture University in Delhi की कम्पलीट जानकारी
Unicreds Fly High Scholarship पाने के लिए क्या करे
UPSC ESE Exam Pattern के बारे मे जानकारी
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS