दोस्तों आज हम बात करेंगे Phd के बारे में। पीएचडी मतलब डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of philosophy)। आजकल के बहुत सारे युवा स्टूडेंट phd करने के उत्सुक रहते हैं।
दोस्तों आज हम बात करेंगे Phd के बारे में। पीएचडी मतलब डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of philosophy)। आजकल के बहुत सारे युवा स्टूडेंट इसको करने के उत्सुक रहते हैं, लेकिन उन्हें phd के बारे में पूरी जानकारी ना होने के कारण वह इस डिग्री को सही तरीके से नहीं कर पाते हैं इसलिए इस डिग्री को करने से पहले पीएचडी की बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लेनी चाहिए। क्योंकि यह कोर्स एक उच्च स्तरीय हाई लेवल का कोर्स है। इसलिए इसे वहुत ही सोच - समझ कर करना चाहिए। इस पढ़ाई को करके आप पढ़े हुए विषय के ज्ञाता बन जाते हैं। हम आपको phd के बारे में पूरी की पूरी जानकारी देंगे। आप हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
Phd के लिए योग्यता
इसे करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंकों के साथ पास होना भी अनिवार्य है तभी आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट में पीएचडी कर सकते हैं। यह केवल एक विषय से की जाती है।
Phd की अवधि
इसको करने में 3 साल लगते है। तब जाकर ये डिग्री पूरी होती है। इसलिए इसमें बहुत ही सोच - समझ कर addmission लेना चाहिए। एक खास बात और ये है इसे करने के लिए एक विषय चुनना पड़ता है। जो विषय आपने स्नातक ओर परास्नातक में पढ़ा है। आप वो ही सब्जेक्ट चुन सकते और उसी पर आप पीएचडी कर सकते है।
Phd Addmission
इसमे addmission के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। इस interance एग्जाम में पास होने के बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है। मेरिट के आधार पर ही कॉलेज को select किया जाता है।
Read Also :
• Career Option in Commerce Stream के बारे में जानें
• Government job selection में pass कैसे हो
Phd Subject
पीएचडी ऐसे विषय से करनी चाहिये जिसमे आपकी रुचि हो। जो सब्जेक्ट आपको interesting लगता हो। वही सब्जेक्ट चुने। क्योंकि परीक्षा में पास होने के लिए जो हम पढ़ रहे हैं, उसे सही से समझना बहुत ही जरूरी है। हम किसी चीज को सही तरह से तभी समझ सकते हैं। जब हम अपने intersting subject को पढ़ते हैं। इसलिए विषय का चयन अपनी रुचि के अनुसार ही करें। नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ विषयो के बारे में बता रहे हैं।
Hindi
English
Sanskrit
Geography
History
Social Science
Economics
Health Science
Philosophy
Political Science
Psychology
Sociology
Agricultural
Biotechnology
Botany
Microbiology
Neurology
Dentistry
Food Science
Genetics
Marine Biology
Medical Biomedical Physics
Palaeobiology
Parasitology
Pathology
Pharmacology
Psychology & Psychiatry
Public Health & Epidemiology
Zoology
Chemical Science
Agricultural Chemistry
Analytical Chemistry
Biochemistry
Chemical Engineering
Computational Chemistry
Electrochemistry
Environmental Chemistry
Food Chemistry
Pharmaceutical Chemistry
Physical Chemistry
Synthetic Chemistry
Physical Science
Astrophysics
Atmospheric Physics
Geophysics
Earth Science
Agronomy
Environmental Chemistry
Environmental Engineering
Environment
Geology
Acoustics
Aeronautical Engineering
Civil & Structural Engineering
Electrical & Electronic
Environmental Engineering
Mechanical Engineering
Software Engineering
Telecommunications
Maths & Computing
Applied Mathematics
Computer Science & IT
Data Analysis
Information
Mathematics
Statistics
Archaeology
Architecture
Communication, Cultural & Media Studies
Philosophy
Psychology
Sociology
Business Finance
Accounting Finance
Business & Management
Marketing
Tourism & Hospitality
Arts
Drowing
Drama, Dance & Performing Arts
English
Music
इसके अलावा और भी अन्य विषय है जिनमे आप पीएचडी कर सकते हैं।
Read Also :
• Biology Stream में शानदार करियर बनाये
• Online Library के बारे में जरूर जानें
Phd करने के best Institute
• जामिआ मिल्लिआ इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
• एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा
• इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (आईएसआई)
• जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
• इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड प्रोफेशनल स्टडीज, कोलकाता
• इंस्टिट्यूट ऑफ जेनेटिक इंजीनियरिंग – कोलकाता
• इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट (आईएसआई)
• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
• केसीजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजि, चेन्नई
ये जो कॉलेज के नाम हमने आपको बताये हैं, ये India के best college हैं। इनके अलावा भी और भी बहुत सारे कॉलेज हैं जो इस डिग्री को कराते हैं। लेकिन इन college से पढ़कर आपको सुनिश्चित सफलता मिलेगी। क्योंकि एक अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करने पर भविष्य में सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं और जल्दी सफलता मिलती है। इसलिए कुछ भी पढ़ने के लिए के सही कॉलेज का चयन बहुत जरूरी होता है।
Phd एक ऐसी पढ़ाई है। जिसको आज भी बहुत से स्टूडेंड अच्छे से नही जानते हैं। यह एक शोध डिग्री है। इसे करने के बाद यह यह सिद्द होता है कि आपने इस विषय पर शोध किया है और इसे करके आप इस विषय के मास्टर बन जाते हो। इसे करके आप विद्वानों में शामिल हो जाते हो। और हां एक बात ये भी है कि इसे करके आप एक डॉक्टर हो जाते हो और आप अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द लगा सकते हो।
इसे करने में अधिकतर छात्रों की उम्र बहुत हो जाती है। क्योंकि यहां तक पहुंचने में ही कई सालों का इंतजार करना पड़ता है। इसलिए उम्र को लेकर चिंता न करे। phd में addmission ले तो सही कॉलेज और सही subject पर पूरा ध्यान दें। तभी आप भविष्य में सफल हो सकते हो।
ये पोस्ट आपको कैसी लगी ? हमें जरूर बताये। यदि आपको कोई Question पूछना हो तो आप हमें Comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Related Post :
Science Stream से करियर कैसे बनायें
Police बनने की पूरी जानकारी जानें
Best Business Ideas जिन्हें आप जरूर करना चाहेंगे
Railway Jobs की पूरी जानकारी हिंदी में
जल्दी करोड़पति कैसे बने
Tea Testing में करियर का नया ऑप्शन
Income बढ़ाने की आसान जॉब
प्राइवेट नौकरी में प्रमोशन की Best Tips
New Job में जाने से पहले 10 जरुरी बातें जानें
Civil Engineering में बनाये सुनहरा भविष्य
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
ज्वेलरी डिजाइन में करियर बनाये
COMMENTS