भारत में high salary job पाने के लिए मेहनत भी कड़ी करनी होगी, तभी आपको ये जॉब मिल पायेगी। आप किसी भी स्ट्रीम से हो, सभी में high salary naukri मौजूद है
आज सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। इसके लिए हमें High Salary Job की जरुरत होती है। जिसे करके हम अच्छा पैसा कमा कर अपने जीवन के सपनों को पूरा कर सकें। क्या आपने कभी सोचा है कि high salary paying jobs कौन सी हैं ? नहीं सोचा है तो कोई बात नहीं आज हम आपको सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली जॉब के बारे में बताएंगे। जिससे आप इन नौकरियों को करने का मन बना सके। ये भारत की सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियां है, लेकिन high salary job पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
भारत में सबसे ज्यादा सैलरी किस नौकरी में मिलती है
3 Sabse jyada salary wali job
1 - आईएएस (IAS)
देश को आगे ले जाने में IAS का बहुत बड़ा योगदान होता है। आईएएस को कलेक्टर सह डीएम के रूप में तैनात किया जाता है। एक जिले को उचित व्यवस्था प्रदान करने में आईएएस की पूरी भूमिका होती है। इन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत शुरुआत में 56100 रुपये salary के रूप में मिलते हैं। कुछ महीनों के बाद ही इनका वेतन 1 लाख से ऊपर निकल जाता है। इन्हें तनख्वाह के अलावा कई सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। इस पोस्ट पर जॉब पाने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है। इसके लिए सिविल सर्विसेज की परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
Read Also :
• 5 Best Job Course जो जल्दी नौकरी दिलाये
• DMLT Course से फ्यूचर कैसे बनाये पूरी जानकारी
• Raman Kant Munjal Scholarship पाने की पूरी जानकारी
2 - विदेश मंत्रालय के ASO
विदेश मंत्रालय के ASO पद पर चयनित अभ्यर्थियों को high salary job प्रदान की जाती है। यहां जॉब पाने वाले उम्मीदवार को एसएससी सीजीएल के एग्जाम को अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण करना होता है। इन्हें शुरुआत में 1.25 लाख रुपये मिलते हैं। जोकि बाद में बढ़कर और ज्यादा हो जाते हैं। इन्हें वेतन के अलावा कई सारे भत्ते व सुविधाएं मिलती हैं। इस नौकरी में ज्यादा वेतन आसानी से पाया जा सकता है। भारत के विदेश मंत्री जी भी इसी मंत्रालय के अधीन कार्य करते हैं। यहां इस पोस्ट के अलावा IFS जैसे और भी पद हैं जहां हाई सैलरी मिलने के चांस रहते हैं।
3 - RBI Grade - B
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखते हैं और बैंकिंग सेक्टर में high salary job चाहते हैं तो आप आरबीआई ग्रेड बी की नौकरी कर सकते हैं। आरबीआई में किसी को भी डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। इसके लिए एक परीक्षा आयोजित होती है। ये बहुत ही ऊँचे स्तर की नौकरी है। इसमें चयन हुए उम्मीदवार को रहने के लिए फ्लैट सहित कई सुविधाएं मिलती हैं। जिनका भरपूर आनंद लिया जा सकता है। इस जॉब में कार्य करने वाले लोगों की शुरुआत 67000 रुपये से होती है, जोकि बाद में कुछ ही महीनों बाद इनका वेतन लाखों में पहुँच जाता है।
Read Also :
• Esri India Master Scholarship मे पाये 1 लाख रुपये आवेदन करे
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
दोस्तों इनके अलावा और भी कई जॉब हैं जहां मोटी सैलरी मिलती है। ये तीन job सबसे बेस्ट हैं। ये सरकारी नौकरी हैं, जिन्हें पाने के लिए आपको एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा। तभी आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ती है। तभी तो आप ज्यादा पैसा कमाने के हकदार होंगे। अगर आप हमारे बतायी गई इन जॉब जो पाना चाहते हैं तो इनकी भर्तियां लगभग हर साल निकलती हैं। इसके लिए इनकी परीक्षा भी हर साल आयोजित होती है। जिसे पास करके आप high salary job पा सकते हैं।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Aadhar Kaushal Scholarship 2024 पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जाने
All India Scholarship सभी छात्र पाये 75000 रुपये की धनराशि
Hope Engineering Scholarship मे पाये 50000 रुपये आवेदन चालू
PM Yashasvi Scholarship पाने के लिए जल्दी करे
CSIR NET Exam की पूरी कम्पलीट जानकारी
IGI Aviation मे नौकरी के लिए करे अप्लाई, एग्जाम पैटर्न भी जाने
COMMENTS