अभी igi aviation में सरकारी वेकेंसी निकली हैं। इसमें अप्लाई करके आप एयरपोर्ट मे जॉब पा सकते हैं। ये igi csa recruitment हैं। ये नौकरी दिल्ली के लिए है
IGI Aviation के एग्जाम में क्या आता है
IGI की फुल फॉर्म Indira Gandhi International Airport हैं। जिसे हिन्दी में इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहते हैं। इस फील्ड में लगभग हर साल सरकारी भर्तियां निकलती रहती हैं। जिसमें बहुत से छात्र अप्लाई करते हैं। अभी समय रहते आप भी apply करें।
भर्ती आयोजित करने वाली संस्था का नाम
आईजीआई एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
नोटिफिकेशन विज्ञापन नंबर
No.07/IGIAS/2024/CSA
भर्ती का नाम
IGI Aviation Service Recruitment 2024
पद का नाम
Airport Ground Staff - Customer Service Agent
कुल पद - 1074 पद
आवेदन करने का तरीका - ऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि - 6 मार्च, 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22 मई, 2024
आधिकारिक वेबसाइट - igiaviationdelhi.com
Read Also :
• Top 10 Architecture University in Delhi की कम्पलीट जानकारी
• Unicreds Fly High Scholarship पाने के लिए क्या करे
• UPSC ESE Exam Pattern के बारे मे जानकारी
Qualification
इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
जिन छात्रों ने इस साल 12वीं का एग्जाम दिया है वो छात्र भी आवेदन के पात्र हैं।
इसमें पुरुष और महिला दोनों apply कर सकते हैं।
Age Limit
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है।
Documents
मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
स्कैन किये सिग्नेचर
आधार कार्ड
मोबाइल नम्बर
ई-मेल आईडी
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
IGI Aviation Salary
इसमें चयनित अभ्यर्थी को 25 हजार से 35 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके साथ ही सरकारी भत्ते जैसे - परिवहन भत्ता (टीए), महंगाई भत्ता (डीए), चिकित्सा भत्ता (एमए) और हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) जैसे अन्य भत्ते भी प्राप्त होंगे।
Selection Process
आईजीआई एविएशन सर्विसेज भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जाँच के आधार पर किया जाएगा।
Read Also :
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
IGI Aviation Recruitment 2024 Exam Pattern
इस एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलता है।
सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं। आपको सही उत्तर के विकल्प को चुनना है।
यह परीक्षा इंटरमीडिएट तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होती है।
इसका question paper हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है।
इसमें गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
Question Paper
सामान्य जागरूकता (General Awareness) - 25 प्रश्न - 25 अंक
विमानन ज्ञान (Aviation Knowledge) - 25 प्रश्न - 25 अंक
अंग्रेजी ज्ञान (English Knowledge) - 25 प्रश्न - 25 अंक
योग्यता एवं तर्कशक्ति (Aptitude & Reasoning) - 25 प्रश्न - 25 अंक
इस तरह से सब मिलाकर इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाते हैं। जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है और सभी के अंक समान होते हैं। जिन्हें सॉल्व करने के लिए 1.5 घंटे यानि कि 90 मिनट का समय मिलता है।
Igi aviation delhi में जॉब पाकर भारत के किसी भी एयरपोर्ट में नौकरी कर सकते हो। अभी ये भर्ती delhi airport के लिए निकली हैं। आगे हो सकता है कि आपको भारत के किसी दूसरे एयरपोर्ट पर job के लिए भेज दिया जाये। आप कहीं भी नौकरी करें, लेकिन आपकी पोस्ट यही रहेगी। आप इस जॉब के लिए तुरंत अप्लाई करें, क्योंकि ये परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर की होने के कारण इसे आसानी से क्वालीफाई कर सकते हो। यहां आपको विमान और यात्रियों की देखरेख और उनकी सहायता करनी है। ऐसा कोई मुश्किल काम नहीं हैं, जिसे समझने में काफी टाइम लगेगा। अगर आपका मन है तो आप igi aviation की वेकेंसी में जल्दी आवेदन करें।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
विदेश में पढ़ने के लिए UCL Scholarship कैसे पाये
Gemologist बनकर पाये मोटी सैलरी
Bank Interest से ज्यादा पैसे कैसे बचाये
Art Teacher Diploma से ड्राइंग टीचर कैसे बने
आईआईटी में प्रवेश का Sports Excellence Admission नियम क्या है
Suryoday Yojana क्या है इसका लाभ कैसे पाये
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS