यदि आप एक अच्छा करियर बनाना चाहते हो तो आपको ugc rejected university से बचना होगा। Best university selection मे कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
UGC Rejected University Kaise Check Kare
यदि आप किसी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले रहे हैं तो आपको ugc rejected university के बारे में जरूर पता करना चाहिए, क्योंकि अभी हाल ही में यूजीसी ने 20 विश्वविद्यालयों को रिजेक्ट किया है। हमारे लिए सबसे अहम बात ये है कि हमें ugc affiliated university में प्रवेश लेना होता है। जिसके बारे में हमें जानकारी होना जरुरी है। हमारी डिग्री बेकार न जाये, हमारा समय खराब न जाये। इसलिए यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में ही प्रवेश लेना चाहिए। ये पता लगाने के हम कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी शंका दूर कर सकते हो।
एक अच्छी university का चयन करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि वह कहां से मान्यता प्राप्त है, उसकी रैंकिंग क्या है ? सबसे जरुरी बात यह है कि उस institute में पढ़ चुके विद्यार्थियों का भविष्य अब कैसा है। उन्हें कोई अच्छी जॉब मिली या नहीं। इन सबके बीच में ugc rejected university की पहचान करना बेहद जरुरी है। अगर आप ऐसी गलत जगह फंस जाओगे तो आपका पैसा, समय और डिग्री तीनों बेकार जायेंगे। जो यूनिवर्सिटी यूजीसी से मान्यता प्राप्त नहीं हैं, उसे चेक करने के कुछ पॉइंट हम बता रहे हैं।
Read Also :
• Up Top University जो जल्दी कामयाबी दिलाये
• Delhi University की पूरी List जाने एडमिशन के लिए
Ugc rejected university kaise check karte hai
किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने से पहले यूजीसी की वेबसाइट ugc.gov.in पर जरूर चेक करले कि आप जिस institute में प्रवेश लेना चाह रहे हैं, वह यूजीसी से मान्यता प्राप्त सूची में शामिल है या नहीं।
आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह जरूर जांच ले कि आपका college किस विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है। फिर उस यूनिवर्सिटी को ugc affiliated list में खोज ले।
जो university टेक्निकल, इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट कोर्स कराती है तो इसका एफिलिएटेड रिकॉर्ड आप AICTE की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इनके बारे में अन्य जानकारी भी इस साइट पर पायी जा सकती है।
एडमिशन लेने से पहले एक बार अपने इंस्टिट्यूट की रैंकिंग भी चेक करले। इसके लिए आप NAAC और NIRF की साइट पर जाकर किसी भी कॉलेज या इंस्टिट्यूट की ranking पता कर सकते हैं। यदि आप हाई रैंकिंग वाले college में शिक्षा प्राप्त करते हैं तो आपको कामयाबी मिलने के चांस बहुत जल्दी होते हैं।
आप इंटरनेट पर fake university या ugc rejected university टाइप करके भी फर्जी यूनिवर्सिटी के नाम जान सकते हैं। यहां आपको डायरेक्ट या इनडायरेक्ट किसी भी तरह से जानकारी मिल सकती है।
Read Also :
• Central University क्या है कम्पलीट जानकारी
अब बात करते हैं कि यदि आपने किसी कारणवश फर्जी विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया है तो क्या करे ? अब थोड़ा ध्यान दे, इसके लिए आप कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत इस मामले को कोर्ट तक ले जा सकते हैं। बशर्ते आपके पास संस्थान से जुड़े सभी तरह के डाक्यूमेंट्स साक्ष्य के रूप में होना बेहद जरुरी है। ऐसा होने पर आप फर्जी यूनिवर्सिटी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं।
अभी हाल ही में ugc rejected university list जारी की गई है। जिसमें 20 विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं। कुछ पहले से ही रिजेक्टेड चल रहे हैं। इस तरह से ये बात कही जा सकती है कि भारत में कई फर्जी यूनिवर्सिटी चल रही हैं। आपको बस उनसे सावधान रहना है। यदि आप किसी कारणवश इसकी चपेट में आ चुके हैं तो आगे की कार्यवाही भी हम बता चुके हैं। आपको एडमिशन लेते समय सावधानी पूर्वक कॉलेज या यूनिवर्सिटी सिलेक्ट करनी है। Ugc rejected university की चपेट में न आने से आपका पैसा, समय, डिग्री और भविष्य सब सुरक्षित रहेंगे।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Aakash Itutor से एग्जाम की तैयारी कैसे करे
SNCF Scholarship पाने के लिए क्या करे
Gold Loan कैसे मिलता है पूरी जानकारी
Macro Photography क्या है इसके फायदे और जरुरत को समझे
जन्माष्टमी का त्यौहार क्यों मनाते है विशेष जानकारी
ESI Hospital क्या होता है इसका लाभ कैसे ले
Rural Management आज का उभरता हुआ करियर
Chegg India से पैसे कैसे कमाते हैं
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
University courses list जो करियर बनाये
Study Site घर बैठे फ्री में पढ़ें
COMMENTS