Aakash itutor का प्रयोग करके नीट व जेईई परीक्षा की तैयारी घर बैठे आसानी से की जा सकती है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करके aakash app login करना होता है
Aakash Itutor Se Exam Ki Taiyari Kaise Kare
अगर आप नीट या जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप aakash itutor का प्रयोग करके कामयाबी हासिल कर सकते हो। इसका यूज करके आज लाखों की संख्या में छात्र लाभ पा रहे हैं। यह aakash institute द्वारा लांच किया गया ऐप और एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। यदि आप आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र नहीं हैं तो भी इस education plateform का उपयोग कर सकते हैं। इसमें सभी सब्जेक्ट के लेक्चर रिकॉर्ड किये गए हैं। जिन्हें कभी भी कितनी बार भी सुना व देखा जा सकता है। आइये इसके बारे और डिटेल से जानते हैं।
आकाश आईट्यूटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप 8 से लेकर 12वीं तक या neet / jee प्रतियोगी एग्जाम क्वालीफाई कर सकते हैं। यहां पर आपको इन एग्जामों से सम्बंधित लेक्चर, व्याख्यान देखने को मिल जाते हैं। जिसकी मदद से exam में अच्छे नम्बर लाये जा सकते हैं। कोई शंका या डाउट होने पर क्वेश्चन पूछने की व्यवस्था भी है। जिसका जवाब तुरंत या कुछ ही देर में मिल जाता है।
यह आकाश ग्रुप वालों ने 2015 में लांच किया था। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एक ऐप की तरह भी use कर सकते हो। इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह सुविधा केवल आकाश ग्रुप के छात्रों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है। ये आठवीं से दसवीं तक के लिए फ्री रहता है। अन्य एग्जाम के लिए इसका प्लान खरीदना पड़ता है। जोकि 15 दिन के लिए ट्रायल के रूप में फ्री होता है। यदि आप इस group के स्टूडेंट नहीं हो तो भी इस प्लेटफॉर्म का use करके लाभ लिया जा सकता है।
Read Also :
• Rozdhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाये
• Yono Sbi App क्या है इसे use कैसे करे
• Aarogya Setu App क्या है इसे डाउनलोड कैसे करे
Aakash Itutor कैसे प्रयोग करे
इसे तीन तरह से प्रयोग किया जा सकता है।
1 - इसकी वेबसाइट aakashituter.com पर जाकर।
2 - गूगल प्ले स्टोर से aakash itutor app डाउनलोड करके।
3 - यदि आप aakash institute के स्टूडेंट हैं तो इसके किसी भी नजदीकी केंद्र में जाकर इसकी लैब के द्वारा भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
सबसे पहले आप इसकी वेबसाइट aakashituter.com पर जाये या इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
अब इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करे।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करके अपनी क्लास चुनें।
अब आपके सामने आपकी परीक्षा से सम्बंधित वीडियो दिखाई दे रही होंगी। आप इन पर क्लिक करके निःसंदेह देख सकते हो।
यदि कुछ समझ में न आये तो आप question पूछकर अपनी शंका को दूर कर सकते हैं।
Aakash Itutor कैसे मदद करता है
इसकी मदद से आप घर बैठकर पढ़ सकते हैं। ट्यूशन या कोचिंग तक आने - जाने में लगने वाले समय को पढ़ाई में लगा सकते हैं।
आकाश ग्रुप की मास्टर फैकल्टी द्वारा तैयार किये गए लेक्चर को घर पर चाहे जितनी बार देख सकते हो।
ऑनलाइन अध्याय असाइनमेंट की प्रैक्टिस करके सब्जेक्ट पर पकड़ मजबूत कर सकते हैं।
Read Also :
• Pocket FM Novel से पैसे कैसे कमाये
• Meesho app से पैसे कमाने का नया तरीका
आकर्षित चित्र, 3 डी एनिमेशन और डिजिटल बोर्ड के प्रयोग से देखने व समझने में आसानी होती है।
इसमें ईबुक की सुविधा भी मिलती है। जिसके उपयोग से आप परीक्षा की मजबूत तैयारी कर सकते हो।
एक्सपर्ट से क्वेश्चन पूछकर अपनी शंका का समाधान करे।
Aakash itutor download करके परीक्षा की तैयारी आसानी से की जा सकती है। आज बहुत से स्टूडेंट ऐसा कर रहे हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं। विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने के लिए आकाश इंस्टिट्यूट की ये एक अच्छी पहल है। जिसका लाभ भारत के किसी भी कोने के छात्र ले सकते हैं। यदि आप आठवीं से बारहवीं तक की परीक्षा या नीट / जेईई एग्जाम की घर बैठे तैयारी करना चाहते हो तो आप इसमें रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन कर सकते हैं। आज इन परीक्षाओं की जटिलता को देखते हुए aakash itutor ने ये एक सराहनीय काम किया है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
SNCF Scholarship पाने के लिए क्या करे
Gold Loan कैसे मिलता है पूरी जानकारी
Macro Photography क्या है इसके फायदे और जरुरत को समझे
जन्माष्टमी का त्यौहार क्यों मनाते है विशेष जानकारी
ESI Hospital क्या होता है इसका लाभ कैसे ले
Rural Management आज का उभरता हुआ करियर
Chegg India से पैसे कैसे कमाते हैं
Upsc Exam क्या है इसकी पूरी कम्पलीट जानकारी
Educare App जो घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाये
Childcare app से करें बच्चे की देखभाल
5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
COMMENTS