आज अचानक पैसों की जरुरत पड़ने पर gold loan का ख्याल सबके मन में जरूर आता है। यह लोन किसी भी बैंक से या muthood finance से लेना ही सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Gold Loan Kaise Milta Hai Puri Jankari
जब किसी व्यक्ति को अचानक पैसों की जरुरत पड़े और उसके पास कैश न हो तो gold loan ही एक ऑप्शन बचता है। आज बहुत लोग बैंक से लोन लेना पसंद करते हैं और बहुतों नें लिया भी है। इसे लेने के लिए gold jewellery को bank में जमा करना पड़ता है। इसके बाद आपको पैसे प्राप्त होते हैं। गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक वालों ने कुछ नियम बनाये हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद ही हमें ये ऋण प्राप्त होता है। यदि आप bank से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज की हमारी ये पोस्ट आपके लिए पूरी तरह से मददगार साबित होगी।
सोने की ज्वेलरी, सोने के सिक्के या सोने की कोई वस्तु बैंक में गिरवी रखकर लिए जाने वाले loan को गोल्ड लोन कहते हैं। इसमें bank गारंटी के तौर पर सोने को जमा करवाती है। कुछ लोग इसे सिक्योर्ड लोन भी कहते हैं। यह अल्पकालीन और आपातकालीन होता है।
Gold Loan लेने का नियम
लोन लेने के लिए आपके पास सोने की ज्वेलरी या सोने की कोई चीज होना आवश्यक है।
आपके पास इन आभूषणों की रशीद होनी चाहिए। यदि रसीद नहीं है तो इन चीजों पर आपका मालिकाना हक है इसके लिए एक फॉर्म सबमिट करना होता है।
आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज होना चाहिए।
Loan लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
इस ऋण को लेने के लिए इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट भी दिखाना पड़ सकता है।
इसके लिए सर्विसमैन, बिजनेसमैन, हाउसवाइफ और स्टूडेंट कोई भी आवेदन कर सकता है।
सरकारी आदेश के अनुसार सोने के बिस्किट और ध्यान बुलियन पर गोल्ड लोन नहीं मिलता है।
Read Also :
• Marksheet Loan कैसे लिया जाता है
• Education Loan कैसे लें फुल जानकारी
डाक्यूमेंट्स
पहचान के लिए
वोटर कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
एड्रेस प्रूफ के लिए
राशन कार्ड, बिजली बिल या गैस कनेक्शन
केवाईसी के लिए
आधार कार्ड और पैन कार्ड
दो पासपोर्ट साइज फोटो
कुछ bank इनकम प्रूफ भी मांगती हैं।
बैंक Gold Loan के लिए अप्रूवल कब देता है
आभूषणों के वजन के आधार पर 90 प्रतिशत तक लोन देने की मंजूरी दी जाती है।
यह loan सोने की 18 से 22 कैरेट की शुद्दता पर दिया जाता है। बैंक 24 कैरेट शुद्दता को मान्यता नहीं देते हैं।
आपके पास मांगे जाने वाले डाक्यूमेंट्स पूरे होने चाहिए।
स्वर्ण की कीमत का आंकलन वर्तमान भाव से डिसाइड किया जाता है।
आवेदक के पास सोने की रसीद होनी चाहिए। अगर रसीद नहीं है तो ऐसी स्थिति में मालिकाना हक साबित करने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है।
बैंक से Gold Loan कैसे मिलता है
लोन के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले आप bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। जिसमें आपका एकाउंट खुला हो।
यहां आपको loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद गोल्ड लोन के विकल्प पर एंटर करना है।
अब इससे जुडी सारी जानकारी खुल जायेगी। जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको gold loan apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब इसका पूरा पेज खुल जायेगा। यहां पूरी डिटेल भरकर डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
इसके बाद bank से आपके एप्लीकेशन पर स्वीकृति मिल जाने पर गहने लेकर बैंक जाना होगा।
आपका gold वेरीफाई होने के बाद आपको लोन की मंजूरी दे दी जाती है।
कुछ दिनों में ऋण जारी होने पर सीधे आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Read Also :
• Midcap Mutual Fund में निवेश क्यों करे पूरी जानकारी
गोल्ड लोन की ब्याज दर
SBI Bank
एसबीआई बैंक 20 हजार से 50 लाख रुपये तक के गोल्ड पर लगभग 7.50 प्रतिशत ब्याज दर से लोन देती है।
HDFC Bank
यह बैंक 9.50 प्रतिशत की दर से ब्याज लेती है। इसमें आप 25 हजार से लेकर कितना भी लोन ले सकते हैं।
AXIX Bank
एक्सिक्स बैंक की ब्याज दर लगभग 12.50 प्रतिशत है। यहां 25 हजार से लेकर 25 लाख रुपये का ऋण लिया जा सकता है।
ICICI Bank
इस बैंक से आप 10 प्रतिशत की दर से 10 हजार से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का ऋण ले सकते हैं।
अब आप gold loan rate के आधार पर चाहे जहां से लोन ले सकते हो। हमारे भारत की सभी बैंकों में यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा कुछ फाइनेंस कम्पनियां भी ये काम करती हैं। आप चाहे तो यहां से ले सकते हो। बस कुछ ब्याज का अंतर जरूर आयेगा, आपको जो सुविधानुसार लगे वहां से ऋण लिया जा सकता है। इस लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये आपको जल्दी और कम interest पर मिल जाता है। हमें दूसरों से ज्यादा ब्याज पर पैसा लेने की बजाये gold loan लेना चाहिए।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Macro Photography क्या है इसके फायदे और जरुरत को समझे
जन्माष्टमी का त्यौहार क्यों मनाते है विशेष जानकारी
ESI Hospital क्या होता है इसका लाभ कैसे ले
Rural Management आज का उभरता हुआ करियर
Chegg India से पैसे कैसे कमाते हैं
Upsc Exam क्या है इसकी पूरी कम्पलीट जानकारी
ICFRE क्या है इसमें नौकरी पाने का मौका
कम्पटीशन एग्जाम के लिए टॉप 10 Indian Dams की जानकारी
Ziploan क्या है इसके फायदे भी जाने
ULIP Policy में निवेश के जबरदस्त फायदे
जीवन मे सफलता ( success Life ) पाने के तरीके
COMMENTS