NMAT Exam के द्वारा आप किसी भी मैनेजमेंट प्रोग्राम में से एडमिशन ले सकते हैं। इसे gmat exam भी कहा जाता है। यह परीक्षा करियर का नया ऑप्शन खोल देती है।
NMAT Exam Kya Hai Ise Kaun De Sakte Hain
NMAT Exam हर साल आयोजित होने वाली परीक्षा है। यह टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन के मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दिया जाता है। इसका आयोजन GMAC संस्था के द्वारा किया जाता है। हर साल लाखों स्टूडेंट management course में प्रवेश के लिए इस एग्जाम में अप्लाई करते हैं। इसे क्वालीफाई करके छात्र अपनी मेरिट के अनुसार किसी भी नामी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। यदि आप भी इस फील्ड में रूचि रखते हो तो इस ओर कदम बढ़ा सकते हो। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Gmat exam kya hai in hindi
इसकी फुल फॉर्म National Management Aptitude Test (NMAT) है। Mba course में प्रवेश के यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। पहले इसका आयोजन NMIMS के द्वारा किया जाता था, लेकिन अब यह ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन कॉउंसिल (GMAC) संस्था के द्वारा करायी जाती है। ये हर साल आयोजित की जाती है। इस एग्जाम को उत्तीर्ण करके आप GMAC की 19 यूनिवर्सिटी में आसानी से एडमिशन ले सकते है। पूर्ण रूप से देखा जाए तो 41 कॉलेज व यूनिवर्सिटी में nmat test के प्राप्तांकों की मान्यता है। यह पूर्ण रूप से कंप्यूटर आधारित टेस्ट है।
NMAT Exam Eligibility
इस परीक्षा में admission के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है, क्योंकि यह एक अंडर पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है।
स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।
NMAT Exam Syllabus
इसके पेपर में तीन विषय के प्रश्न पूछे जाते है।
लैंग्वेज स्किल्स (Language Skills)
क्वांटेटिव स्किल्स (Quantitative Skills)
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning)
Read Also :
• City Montessori School सबसे बड़ा विद्यालय
• UCEED क्या होता है फुल इन्फॉर्मेशन
• Entrance Exam क्यों होता है पूरी जानकारी
Language Skills
Analogy
Para Forming
Fill in the blanks
Sentence Completion
Reading Comprehension
Error Identification Prepositions
Quantitative Skills
Percentage
Logarithm
Probability
Time and Work
Profit and Loss
Data Sufficiency
Data Intreparation
Number Properties
Quadratic Equation
Binomial Equations
Quadratic Equations
High Order Equations
DI Graphs and Charts
DI Caselets and Tables
Permutations and Combinations
Logical Reasoning
Inference
Syllogisms
Deductions
Number Matrix
Decision Making
Analytical Puzzles
Critical Reasoning
Other Reasoning
Statement Conclusion
NMAT Exam Paper
अब हम इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जान लेते हैं कि इसका question paper किस तरह का आता है। यह exam पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होता है। इसमे तीन सेक्शन से कुल मिलाकर 108 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनके लिए 120 मिनट यानी कि 2 घंटे का निर्धारित समय दिया जाता है।
इसके पहले सेक्शन लैंग्वेज स्किल्स में 36 सवाल पूछे जाते है। जिसके लिए 28 मिनट का वक्त दिया जाता है।
क्वांटेटिव स्किल्स में 36 प्रश्न दिए जाते है। जिनको हल करने के लिए 52 मिनट यानी कि एक घंटे का टाइम दिया जाता है।
इसके तीसरे सेक्शन लॉजिकल रीजनिंग से 36 सवाल पूछे जाएंगे। जिनको 40 मिनट में पूरा करना होता है।
इस तरह इसमे सभी को मिलाकर 108 प्रश्नों का जवाब देना होता है। सभी प्रश्नों के अंक समान होते हैं। इस परीक्षा का पूर्णांक 360 नंबरों का होता है। इसमें नगेटिव मार्किंग का प्रावधान नही है। उम्मीदवार को एक सेक्शन के प्रश्न निर्धारित समय मे ही पूरे करने होंगे, क्योंकि एक section से दूसरे में जाने के बाद उम्मीदवार दोबारा पिछले सेक्शन में नही लौट सकता है। इसका कारण यह है कि ये कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट है।
Read Also :
• Educare App जो घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाये
• Bsc Biology के बाद क्या करें
NMAT Exam After Course
ये तो आप जान ही गए होंगे कि इस एग्जाम को क्वालीफाई करके एमबीए में प्रवेश लिया जाता है। इसके अलावा और भी कोर्स है जिनका रास्ता इसी exam के द्वारा ही खुलता है।
Master of Business Administration (MBA)
Post Graduate Diploma in Management (PGDM)
Post Graduate Diploma in Business Management (PGDBM)
Executive Post Graduate Diploma in Business Management (EPGDBM)
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप ऊपर बताये गए कोर्स में आसानी एडमिशन से ले सकते हो।
आप nmat exam form भरकर और इसकी सही से तैयारी करके इसे बड़ी ही आसानी से क्वालीफाई किया जा सकता है। यह हर साल आयोजित होने वाली परीक्षा है। एक बात यह भी जान लीजिए कि मैनेजमेंट प्रोग्राम से पढ़ाई करके आप किसी भी कंपनी में मैनेजर की नौकरी के योग्य हो जाते हो। इस पोस्ट की सैलरी का तो अनुमान आप आसानी से लगा सकते हो कि मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है। कहने का मतलब यह है कि इस परीक्षा को पास करने के बाद आप अपने लिए करियर का एक अच्छा विकल्प चुन सकते हो। Nmat exam को पास करके आप एमबीए से पढ़ाई करके अपने लिए मैनेजमेंट फील्ड में एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
विजयदशमी का महत्व और अनसुनी रोचक बाते
Delhi B Tech College जहां करियर बन जाये
Health Insurance क्या होता है कम्पलीट जानकार
Success Mantra जो सफलता दिलाये
ICAR क्या है इसमे करियर बनाने की पूरी जानकारी
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS