Hr management का करियर एक हाई प्रोफेशन है। इसमें future बनाने के लिए इंसान के अंदर कम्पनी को ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता होनी चाहिए। तभी वह इस फील्ड में सफल हो सकता है।
आज के दौर में Hr management का स्कोप बढ़ता जा रहा है। वर्तमान समय में जितनी भी कंपनी हैं, सब में एक Human Resource की आवश्यकता पड़ती है। तभी जाकर कोई कंपनी सही तरह से कार्य कर पाती है। एचआर का काम अपनी कंपनी को सही दिशा में ले जाना और उसकी तरक्की करवाना होता है। इसी कारण हर फैक्ट्री मालिक अपनी कंपनी में hr management की भर्ती जरूर करता है। ताकि उसकी कंपनी जल्दी से जल्दी ऊंचाइयों को छुए। इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। तब कहीं जाकर वह सीनियर पोस्ट पर पहुंचता है। इनका काम भी कोई आसान नहीं होता है। इनका काम वर्करों की योग्यता के अनुसार उनका वेतन डिसाइड करना और उनको अपने काम के अनुसार ट्रेनिंग देना जैसे कार्य होते हैं। जो इनको करने पड़ते हैं। इसके साथ ही फैक्टरी की कागजी कार्यवाही भी इनको करनी पड़ती है। आइये इसके बारे में और जानकारी हासिल करते हैं।
Human Resource Management क्या है
Hr management के लिए योग्यता
Personal योग्यता
इस फील्ड में कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पर्सनल योग्यताएं भी हैं, जो कि उम्मीदवार के अंदर होनी चाहिए।
1 - इस पोस्ट के लिए व्यक्ति की पर्सनालिटी ठीक - ठाक होनी चाहिए। तभी वह दूसरों से व वर्करों से कार्य करवा सकता है।
2 - इनका व्यक्तित्व हंसमुख होना चाहिए ताकि कंपनी के कर्मचारी और कंपनी के बॉस उसे खुश रहें।
3 - इनके अंदर ये गुण होना बहुत ही जरूरी है। इनको बात करने का सही तरीका आना चाहिए। कौन सी बात कहां पर है और किससे कैसे करनी है। इनको बात करने में निपुण होना आवश्यक है। तभी इस फील्ड में सफलता हासिल की जा सकती है।
4 - इनके अंदर ईमानदारी होनी चाहिए। ताकि वह सभी के साथ ईमानदारी से व्यवहार कर सके। इस गुण के द्वारा व्यक्ति दूसरों की नजर में महानता हासिल करता है।
इसे भी पढ़ें :
• नई कम्पनी में जाने से पहले इन बातों को जरूर जानें
• B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Hr management के कार्य
कंपनी के एक एचआर को कई कार्य करने पड़ते हैं। कर्मचारियों की सैलरी डिसाइड करना, उनको काम की ट्रेनिंग देना इन्ही का काम होता है। इसके अलावा सैलेरी संबंधित कोई कैसी भी समस्या हो और एम्प्लॉई को मोटीवेट करना। ये सब काम इसी डिपार्टमेंट में आते हैं। आवेदन पत्रो को अलग करके संभालना और इंटरव्यू लेना भी इन्ही के कार्य में शामिल है।
Hr management का वेतन
इनका वेतन काम के अनुसार ऊपर तय किया जाता है। फिर भी इनको मासिक 25 से 35 हजार रुपये आसानी से मिल जाते हैं।
Hr management के कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट
एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स ऐंड ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट
एम टेक इन एच आर मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंटरनेशनल बिज़नेस
डिप्लोमा इन एच आर मैनेजमेंट
इसे भी पढ़ें :
• Film Career के अलग - अलग प्रोफेशन के बारे में जानें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
Hr management के संस्थान
एमिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट, मुम्बई
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इम्फाल
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंदौर
एचआर मैनेजमेंट मैं कैरियर का बहुत अच्छा स्कोप है। यह जॉब शारीरिक मेहनत के द्वारा नहीं बल्कि एंप्लोई के दिमाग के द्वारा की जाती है। कोई भी कंपनी हो छोटी या बड़ी सभी जगह पर इनकी डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण भविष्य को देखते हुए यह एक अच्छा यह कैरियर ऑप्शन है। आज के युवा लोग इनमे बढ़ - चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। hr management में जॉब करके अपने जीवन को सही तरह से खुशी - खुशी जिया जा सकता है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Releted Post :
Chemical Engineer कैसे बना जाये
B A की पूरी जानकारी जरूर पढ़ें
Shoe Manufacturing से कमाये बेशुमार पैसा
ITI करके करियर बनाये
Makeup Artist कैसे बनें
Air Hostess में घूमने के साथ करियर बनाये
Biology Stream में शानदार करियर बनाये
Online Library के बारे में जरूर जानें
Science Stream से करियर कैसे बनायें
Police बनने की पूरी जानकारी जानें
Civil Engineering में बनाये सुनहरा भविष्य
Human Resource Management क्या है
Hr management के लिए योग्यता
करियर बनाने के लिए व्यक्ति को कोई कोर्स डिप्लोमा करना है पड़ता है। इसके लिए सरकार ने उम्मीदवार के लिए पढाई की योग्यता निर्धारित की है।
इसके लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिनके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण होना निर्धारित किया गया है।Personal योग्यता
इस फील्ड में कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पर्सनल योग्यताएं भी हैं, जो कि उम्मीदवार के अंदर होनी चाहिए।
1 - इस पोस्ट के लिए व्यक्ति की पर्सनालिटी ठीक - ठाक होनी चाहिए। तभी वह दूसरों से व वर्करों से कार्य करवा सकता है।
2 - इनका व्यक्तित्व हंसमुख होना चाहिए ताकि कंपनी के कर्मचारी और कंपनी के बॉस उसे खुश रहें।
3 - इनके अंदर ये गुण होना बहुत ही जरूरी है। इनको बात करने का सही तरीका आना चाहिए। कौन सी बात कहां पर है और किससे कैसे करनी है। इनको बात करने में निपुण होना आवश्यक है। तभी इस फील्ड में सफलता हासिल की जा सकती है।
4 - इनके अंदर ईमानदारी होनी चाहिए। ताकि वह सभी के साथ ईमानदारी से व्यवहार कर सके। इस गुण के द्वारा व्यक्ति दूसरों की नजर में महानता हासिल करता है।
इसे भी पढ़ें :
• नई कम्पनी में जाने से पहले इन बातों को जरूर जानें
• B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Hr management के कार्य
कंपनी के एक एचआर को कई कार्य करने पड़ते हैं। कर्मचारियों की सैलरी डिसाइड करना, उनको काम की ट्रेनिंग देना इन्ही का काम होता है। इसके अलावा सैलेरी संबंधित कोई कैसी भी समस्या हो और एम्प्लॉई को मोटीवेट करना। ये सब काम इसी डिपार्टमेंट में आते हैं। आवेदन पत्रो को अलग करके संभालना और इंटरव्यू लेना भी इन्ही के कार्य में शामिल है।
Hr management का वेतन
इनका वेतन काम के अनुसार ऊपर तय किया जाता है। फिर भी इनको मासिक 25 से 35 हजार रुपये आसानी से मिल जाते हैं।
Hr management के कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट
एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स ऐंड ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट
एम टेक इन एच आर मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंटरनेशनल बिज़नेस
डिप्लोमा इन एच आर मैनेजमेंट
इसे भी पढ़ें :
• Film Career के अलग - अलग प्रोफेशन के बारे में जानें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
Hr management के संस्थान
एमिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट, मुम्बई
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इम्फाल
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंदौर
एचआर मैनेजमेंट मैं कैरियर का बहुत अच्छा स्कोप है। यह जॉब शारीरिक मेहनत के द्वारा नहीं बल्कि एंप्लोई के दिमाग के द्वारा की जाती है। कोई भी कंपनी हो छोटी या बड़ी सभी जगह पर इनकी डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण भविष्य को देखते हुए यह एक अच्छा यह कैरियर ऑप्शन है। आज के युवा लोग इनमे बढ़ - चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। hr management में जॉब करके अपने जीवन को सही तरह से खुशी - खुशी जिया जा सकता है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Releted Post :
Chemical Engineer कैसे बना जाये
B A की पूरी जानकारी जरूर पढ़ें
Shoe Manufacturing से कमाये बेशुमार पैसा
ITI करके करियर बनाये
Makeup Artist कैसे बनें
Air Hostess में घूमने के साथ करियर बनाये
Biology Stream में शानदार करियर बनाये
Online Library के बारे में जरूर जानें
Science Stream से करियर कैसे बनायें
Police बनने की पूरी जानकारी जानें
Civil Engineering में बनाये सुनहरा भविष्य
I am hr mainegment m b a.mai job ke leye aplai.kar rahi hun.
ReplyDeleteYes, apply kar sakti ho, lekin b.a. ki last year honi chahiye.
DeleteMam mera name Raushan thakur hai my bihar se vilongkrta hu app se kuch baat puchna tha mam
DeleteMam my hr ke liye kuch puchna hai app se
DeleteKya puchhna chahte ho.
DeleteAapko jo bhi puchhna hai aap comment ya email se puchh lijiye. Hum aapki problem jarur solve karenge.
DeleteMam mera abhi b.sc chlra h clg se to mujhe konsa course Krna chahiye HRM k liye?
ReplyDeleteAap post ko pura dhyan se padhe. Course ke baare me detail se bataya gaya hai.
Delete