दिवाली का त्यौहार है। मैं 5 दिन से उस बूढ़ी औरत को दीये बेचते देख रहा हूँ। बेचारी बूढ़ी औरत रोज 3 - 4 बजे के आसपास दीये बेचने के लिए आती है। मगर मैंने
दिवाली का त्यौहार है। मैं 5 दिन से उस बूढ़ी औरत को दीये बेचते देख रहा हूँ। बेचारी बूढ़ी औरत रोज 3 - 4 बजे के आसपास दीये बेचने के लिए आती है। मगर मैंने देखा कि उसके दीये न के बराबर बिकते हैं। लोग न जाने क्यों उसके ठेले पर आके दीये हाथ में लेकर देखते हैं और फिर पैसे पूछकर वही छोड़कर चले जाते हैं। उसके बहुत कम थोड़े से ही दीये बिकते हैं। ऐसा 5 दिन से चल रहा था, लेकिन आज दीपावली है सबकी तरह वो भी आज कुछ उम्मीदें लेकर आयी थी कि दीये बेचकर वो भी अपने घर दिवाली मनाएगी।
Read Also :
• KC Mahindra Scholarship कैसे पाये पूरी जानकारी
• PM Internship Yojana क्या है अप्लाई कैसे करे
• DRF Sashakt Scholarship कैसे पा सकते है
अब आप बताइये कि क्या उस दीये बेचने वाली बुढ़िया का त्यौहार नहीं है, क्या उसकी दिवाली नहीं है। अब सोचने वाली बात ये है कि जब उसकी बिक्री ही ठीक - ठाक नहीं हो पायी तो वो क्या कमाएगी। जब तक समान की बिक्री नहीं होगी तो माल की लागत कैसे निकलेगी और सही कीमत पर बिक्री नहीं होगी तो फायदा कैसे होगा।
Read Also :
• Oaknorth Stem Scholarship कैसे पाये
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
निष्कर्ष (Conclusion)
ऐसा नजारा आपको सभी बाजारों में देखने को मिल जाता है। आप अपने नजदीकी बाजार में भी जाकर देख सकते हैं। आपको वहां गरीब छोटे - छोटे कई ऐसे दुकानदार मिल जायेंगे जो दुकान में तो नहीं, बल्कि ठेले पर या जमीन पर रख कर समान बेच रहे होंगे। हमें उनके बारे में सोचना है। हमें किसी बड़ी दुकान से समान न खरीद कर बल्कि छोटे गरीब दुकानदारों से समान खरीदना है। जिससे उनकी भी दीपावली खुशियों से भर जाये। ये त्यौहार सबका है, छोटे लोग बड़े लोग। जब तक हम उनसे समान नहीं खरीदेंगे तो वो लोग अपना त्यौहार कैसे मनाएंगे ? अपने घर में दीपक कैसे जलाएंगे ? इस दीपावली से मेरी तरह आपको भी ऐसा ही करना है। एक बात ध्यान रखिये कि जब आप दूसरों को खुशी देते हैं तो भगवान भी आपको खुश रखते हैं।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Fellowship and Internship के अंतर को समझे
OSSC CGL Exam की तैयारी कैसे करे
एमबीए के लिए MBA Entrance Exam की जानकारी
COMMENTS