Xat exam को पास करके स्टूडेंट भारत के उच्च व शीर्ष मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। हमारे यहां कई ऐसे कॉलेज हैं जो xat score को वैल्यू देते हैं
भारत के शीर्ष कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आप XAT Exam को पास कर सकते हैं। इसे पास करके आप एमबीए या पीजीडीएम जैसे कोर्स में प्रवेश ले सकते हो। Xat entrance exam हर साल आयोजित होता है। इसे XLRI जमशेदपुर की ओर से आयोजित किया जाता है। अभी इसमें रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं। जो उम्मीदवार इसमें अप्लाई करना चाहते हैं वो कर सकते हैं। इसमें अप्लाई ऑनलाइन माध्यम से होते हैं। 15 जुलाई से 30 नवंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन चालू हैं। इसका एग्जाम 5 जनवरी 2025 को होगा। अभी आपके पास समय है कुछ करने का।
XAT की फुल फॉर्म Xavier Aptitude Test होती है। यह परीक्षा XLRI जमशेदपुर के द्वारा संचालित की जाती है। जो छात्र देश के शीर्ष मैनेजमेंट कॉलेज या इंस्टिट्यूट में प्रवेश चाहते हैं, वो इसमें आवेदन करते हैं। इस टेस्ट को क्वालीफाई करने के बाद आप किसी भी प्रसिद्ध संस्थान में प्रवेश लेकर एमबीए या पीजीडीएम कोर्स में भाग ले सकते हो। देश के कई कॉलेज इस एग्जाम के स्कोर को वैल्यू देते हैं। यह परीक्षा अन्य कोर्स की तरह हर साल आयोजित होती है।
XAT Exam Eligibility
उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।
ग्रेजुएशन में अंतिम वर्ष के छात्र भी इसमें आवेदन के पात्र हैं।
इस परीक्षा के लिए न्यूनतम अंक की कोई बाध्यता नहीं है।
इस एग्जाम के लिए आयु का कोई बंधन नहीं है।
कार्यरत पेशेवर जो सीए या सीएस डिग्री धारक है, वे भी XAT 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
Read Also :
• SNAP Syllabus की पूरी जानकारी
• SNAP Exam देने से क्या होता है
XAT Exam Pattern 2025
अनुभाग प्रश्नों की संख्या कुल अंक
निर्णय लेना 21 21
मौखिक और तार्किक क्षमता
26 26
मात्रात्मक क्षमता और डेटा व्याख्या
28 28
सामान्य ज्ञान 20 20
कुल 95 95
इसमें एक सेक्शन विश्लेषणात्मक निबंध लेखन का भी होता है। जिसमें अभ्यर्थी को 3 टॉपिक में से किसी एक पर 250 शब्दों का निबंध लिखना होता है।
सभी प्रश्नों के अंक समान हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 नम्बर का है और गलत जवाब देने पर 1/4 अंक की नकारात्मक मार्किंग की जाती है। जनरल नॉलेज के सेक्शन में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। इस पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।
Read Also :
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
Xat exam किस लिए होता है
इस एग्जाम को पास करने से विद्यार्थी भारत के उच्च मैनेजमेंट कॉलेज या इंस्टिट्यूट में एमबीए या पीजीडीएम जैसे कोर्स के लिए प्रवेश ले सकता है।
इस परीक्षा को क्लियर करके स्टडी करने से जॉब प्लेसमेंट के चांस बढ़ जाते हैं।
जो लोग मैनेजमेंट में एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एग्जाम एक बेस्ट ऑप्शन है। इस entrance exam को क्लियर करने के बाद आप उच्च श्रेणी के इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर एक अच्छी स्टडी करके हाई सैलरी जॉब पा सकते हैं। जिससे व्यक्ति एक शानदार जीवन - यापन कर सकता है। एक बात और जान लें कि इस साल 2025 के test के लिए एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। आप पिछले साल के एग्जाम पैटर्न को देखकर भ्रमित न हो। आप इस साल बदले हुए xat exam के अनुसार ही तैयारी करें।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
IBPS Clerk Exam क्या है पूरी जानकारी
IBPS PO Exam क्या है इसे पास कैसे करे
CCIE Exam क्या है पूरी जानकारी
Best 3 High Salary Job कौन सी हैं
5 Best Job Course जो जल्दी नौकरी दिलाये
DMLT Course से फ्यूचर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS