Kc mahindra scholarship उन छात्रों के लिए है जो विदेश से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है। ये pg course scholarship है। इसमें सभी स्टूडेंट भाग ले सकते है
जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, वो KC Mahindra Scholarship पा सकते हैं। यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित परिवारों को दी जाती है। यह kc mahindra education trust की ओर चलाई जाती है। इस स्कॉलरशिप की शुरुआत 1995 में की गई थी। तब से हर साल नियमित रूप से प्रदान की जाती है। इसमें ग्रेजुएशन किये ऐसे छात्र जो अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण किये हो, वो इसमें भाग ले सकते हैं। इसमें गरीब व मेधावी छात्रों को ही प्राथमिकता दी जाती है। जो स्टूडेंट इस छात्रवृत्ति के योग्य हैं, उन्हें इसमें जरूर आवेदन करना चाहिए।
इस छात्रवृत्ति की शुरुआत 1995 में केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट ने की थी। यदि आप विदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो यह स्कॉलरशिप एक अच्छा विकल्प हो सकती है। अन्य की भांति यह scholarship हर साल प्रदान की जाती है। इसमें अपने देश के सभी राज्य व धर्म या जाति के स्टूडेंट भाग ले सकते हैं। इसमें सर्वश्रेष्ठ तीन को 10 लाख तथा अन्य छात्रों को 5 से 10 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
Read Also :
• PM Internship Yojana क्या है अप्लाई कैसे करे
• DRF Sashakt Scholarship कैसे पा सकते है
• Oaknorth Stem Scholarship कैसे पाये
KC Mahindra Scholarship Eligibility
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदक ने स्नातक की पढ़ाई भारत में की हो।
इस छात्रवृत्ति में इंजीनियरिंग, चिकित्सा, मानविकी, प्राकृतिक विज्ञान, ललित कला, व्यवसाय प्रशासन जैसे अन्य विषयों में अध्ययन के विभिन्न क्षेत्र मौजूद हैं।
अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय कम होनी चाहिए।
डिप्लोमा कोर्स के इच्छुक छात्र किसी सरकारी या अन्य किसी मान्यता प्राप्त पोलिटेक्निक इंस्टिट्यूट में एडमिशन के प्रथम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
Important Documents
फोटो
पासपोर्ट
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
अनुशंसा पत्र
किसी प्रवेश परीक्षा का रैंकिंग स्कोर
Read Also :
• Fellowship and Internship के अंतर को समझे
• Highest salary jobs कैसे पाये
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
आवेदन कैसे करें
केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके ऑफिसियल पेज पर जाकर आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया चालू नहीं है। इसलिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
दोस्तों अगर आप विदेश में पढ़ने के लिए कोई छात्रवृत्ति खोज रहे हैं तो यह छात्रवृति आपके इस सपने को पूरा कर सकती है। जो गरीब व मध्यम वर्ग के स्टूडेंट हैं, वो इसमें आवेदन प्रक्रिया चलने पर अप्लाई कर सकते हैं। इस scholarship में सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों को 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं इसके बाकि विद्यार्थियों को 5 से 10 लाख रुपये तक मिलते हैं। यदि आप विदेश में पढ़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप इसमें हाथ आजमा सकते हैं। Kc mahindra scholarship आपके सपनों को पंख देगी।
अगर आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से जुडी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को विजिट कर सकते हैं। यहां आपको इन टॉपिक से जुडी सभी नई लेटेस्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप करियर, एजुकेशन, जॉब, एग्जाम या स्कॉलरशिप से सम्बंधित जानकारी शेयर करना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा मार्गदर्शन के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
OSSC CGL Exam की तैयारी कैसे करे
एमबीए के लिए MBA Entrance Exam की जानकारी
XAT Exam क्यों होता है पूरी प्रक्रिया जाने
SNAP Exam देने से क्या होता है
Money Saving करने के 10 Latest तरीके
Success Mantra जो सफलता दिलाये
COMMENTS