प्रधानमंत्री मोदी जी ने suryoday yojana से देश को सौर ऊर्जा मे आत्मनिर्भर बनाने का प्रण लिया है। Pm suryoday scheme मे सोलर पैनल छतों पर लगाया जायेगा।
Suryoday Yojana Kya Hai Iska Labh Kaise Paye
बिजली की खपत को कम करने के लिए suryoday yojana का शुभारम्भ किया गया है। 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने pradhanmantri suryoday yojana की घोषणा की। सरकार से रूफटॉप सोलर सिस्टम को अपनाने की जनता से मांग की है। ऐसा करने से भारत देश में बिजली की खपत कम होगी और इलेक्ट्रिसिटी की बचत होगी। हम सबको इस योजना में भाग लेना चाहिए। तभी तो देश में आवश्यक विद्युत की आपूर्ति सही से हो पायेगी। सरकार ने इस scheme के बारे में और भी बहुत कुछ कहा है। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सूर्योदय योजना का शुभारम्भ किया। जिसके जरिये एक करोड़ लोगों के घरों के ऊपर सोलर सिस्टम के पैनल लगाए जायेंगे। जोकि सूर्य की रोशनी में चार्ज होकर लोगों के लिए बिजली की पूर्ति करेंगे। जिससे कि इसकी बचत आसानी से की जा सके। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कनेक्शन से लेकर बिल भरने तक की समस्याओं को दूर किया जा सके। निम्न व मध्यम वर्गीय लोग जिनके घरों में छत है, ऐसे लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ऐसा करने से जनता को बिजली की समस्या से बाहर निकाला जायेगा और जिनके घरों की छतो पर ये सोलर सिस्टम लगा होगा उनका बिल भी कम आयेगा।
Read Also :
• Kusum Yojana क्या है जाने और लाभ पाये
• Mobile Medical Unit क्या है पढ़िए और जानिए
आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होना बहुत ही जरुरी हैं। तभी आप स्कीम के योग्य माने जायेंगे।
राशन कार्ड
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
निवास प्रमाणपत्र
इनकम सर्टिफिकेट
बिजली बिल कनेक्शन
पासपोर्ट साइज फोटो
पात्रता
इस योजना में केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो भारत का नागरिक हो। जिसकी सालाना वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से कम हो। जो उम्मीदवार निम्न व मध्यम परिवार से हो वही सोलर सिस्टम के लिए अप्लाई कर सकते है।
Suryoday Yojana में आवेदन कैसे करें
इस स्कीम में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके होम पेज पर apply के ऑप्शन को क्लिक करना है। अब आप अपना राज्य और जिला चुनकर बाकि का फॉर्म fill करें। अब आपको बिजली कनेक्शन नम्बर डालना होगा। इसमें बिजली का खर्च और बेसिक जानकारी को सही से भरना होगा। अब अपनी छत का एरिया नापकर उचित सोलर पैनल को सिलेक्ट करके आवेदन पूरा करना होगा।
Read Also :
सूर्योदय योजना के लाभ
इस योजना से भारत देश सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनेगा। जिस घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाया जायेगा, उस घर को 300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री मिलेगी। इस तरह से एक साल में 15 से 18 हजार रुपये का वार्षिक electricity bill बचाया जा सकता है। आवेदनकर्ता को एकमुश्त धनराशि सब्सिडी के रूप में प्रदान की जायेगी।
Pm suryoday yojana से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के द्वारा भारत का लक्ष्य साल 2030 तक 500 गीगावॉट और गैर - जीवाश्म ईंधन ऊर्जा की क्षमता तक पहुंचना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में ये सोलर सिस्टम पैनल पूरा योगदान देंगे। इस उद्देश्य को पूरा करने में हम सब भारतवासियों को भी सहयोग करना होगा। तभी हम अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे। देश का विकास किसी एक इंसान के सहयोग से नहीं, बल्कि सबके करने से होगा। यदि आप suryoday yojana के पात्र हैं तो तो इसमें अप्लाई करके अपना पूरा सहयोग दें।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Swami Vivekananda Scholarship कैसे प्राप्त करे
Stp Computer Education जो करियर के रास्ते खोल दे
Best Law College in Agra full information in hindi
Best Mba College in Agra की जानकारी
Best Engineering College Agra full information in hindi
Best College Agra जो करियर आसान बनाये
करियर बनाने के लिए Best Distance Education University
Emitra क्या है इसके फायदे जरूर जाने
COMMENTS