आज के समझदार पेरेंट्स अपने बच्चों को cbse board से पढ़ाते हैं, क्योंकि यह central school होते हैं। इनकी अच्छी पढ़ाई के कारण छात्र कामयाब जल्दी होते हैं।
CBSE Board Kya Hai Is Padhai Ke Fayde Jane
आज सभी माता - पिता अपने बच्चों को cbse board से पढ़ाना चाहते हैं। जब से इसकी शुरुआत हुई है तब से इसकी पढ़ाई का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। कुछ लोग इसे cbsc board के नाम से भी पुकारते हैं। हमारे देश में कुछ लोग तो ऐसे भी होंगे जो इस board के बारे में जानते ही नहीं होंगे। कुछ लोगों का मानना है कि सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले छात्रों को सफलता जल्दी मिल जाती है। ऐसा क्या है ? आज हम इस बोर्ड में बारे में विस्तार से जानेंगे जोकि आपके लिए आगे भविष्य में लाभदायक साबित हो।
सबसे पहले हम cbse की फुल फॉर्म की बात कर लेते हैं। इसकी फुल फॉर्म “Central Board of Secondary Education” होती है। जिसे हिन्दी में “केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड” कहते हैं। इसका स्तर हिन्दी और इंग्लिश मीडियम दोनों तरह का है। इसकी पढ़ाई में दोनों भाषाओं का प्रयोग होता है। हमारे देश में सीबीएसई एजुकेशन के लिए निजी व सार्वजनिक दोनों तरह के स्कूल मौजूद हैं। इन पर केंद्र सरकार का नियंत्रण रहता है। इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
Read Also :
• Up Top University जो जल्दी कामयाबी दिलाये
• इंडिया की Agriculture University के बारे में फुल जानकारी
Cbse board की स्थापना कब हुई
भारत में सर्वप्रथम सन् 1921 में "उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एण्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन" की स्थापना हुई थी। इसके अंतर्गत राजपुताना, मध्य भारत तथा ग्वालियर के अधिकारित क्षेत्र ही आते थे। सरकार ने सभी क्षेत्रों के लिए वर्ष 1929 में एक संयुक्त बोर्ड स्थापित किया। जिसका नाम "बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एण्ड इंटरमीडिएट एजुकेशन राजपूताना" रखा गया। इसमें अजमेर, मारवाड, ग्वालियर और मध्य भारत जैसे राज्य शामिल हुए। देश आजाद होने के बाद केंद्र सरकार ने 1952 से इस board के कार्य क्षेत्र को बढ़ाने के लिए संशोधन किया गया। इस तरह 1 जुलाई, 1962 में इसका पूर्ण रूप से गठन किया गया तथा इसका नाम "केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड" रखा गया।
Cbse board के उद्देश्य
इस बोर्ड का उद्देश्य राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुसार स्कूल व कॉलेजों में शिक्षा के स्तर में सुधार की योजनाओं का विस्तार करना है।
इस बोर्ड के द्वारा छात्रों व शिक्षकों के लिए बेहतर शिक्षा इको-सिस्टम तैयार करना है।
जिन विद्यार्थियों के माता - पिता स्थानान्तरणीय पदों पर कार्यरत रहते हैं, ऐसे विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में राहत प्रदान करना है।
परीक्षा के लिए विद्यालयों को संबद्धता प्रदान करना तथा देश में शिक्षा के प्रतिमानों को ऊँचा उठाने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ी।
Cbse का प्रमुख उद्देश्य परीक्षा के प्रारूप और शर्तों को सुनियोजित तथा निर्धारित करना और कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एग्जाम का आयोजन करना है।
सीबीएसई का निर्माण तनाव मुक्त, समग्र और बाल केंद्रित शिक्षा के लिए एक उपयुक्त शैक्षिक दृष्टिकोण प्रदान करना है।
Cbse board के क्या फायदे हैं
Cbse की पढ़ाई सरल भाषा में होने के कारण छात्रों को समझने में आसानी रहती है।
इसका पाठ्यक्रम अन्य बोर्ड की अपेक्षा सरल, छोटा व सुविधाजनक है। ताकि इसे समझने में आसानी हो।
इस बोर्ड में हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सीखने का अवसर रहता है।
सीबीएसई की पढ़ाई पूरे भारत में सामान होने के कारण आप इसे किसी भी राज्य व जिले नें पढ़ सकते हैं।
JEE, NEET, और UPSC जैसी अन्य परीक्षाओं को पास करने में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई काफी कारगर साबित होती है।
Read Also :
• Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
• Sehwag International School जो करियर बना दे
Cbse की परीक्षाएं
Cbse board हर साल 10वीं के लिए AISSE तथा 12वीं के लिए AISSCE Board परीक्षा का आयोजन करता है।
सीबीएसई के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए Central Teachers Eligibility Test (CTET) का एग्जाम हर साल प्रायोजित होता है।
यह हर साल राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा National Eligibility Test (NET) का आयोजन भी करता है।
सीबीएसई मेडिकल छात्रों के लिए अखिल भारतीय प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) तथा इंजीनियरिंग छात्रों के लिए अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) का संचालन हर साल करता है।
Cbse board exam हर साल आयोजित होते हैं और इसमें छात्र बहुत - बहुत नंबर लेकर आते हैं। इससे यह बात साबित होती है कि यह बोर्ड अपना काम सही तरीके से कर रहा है। अगर मान्यता की बात की जाये तो state board की अपेक्षा इसकी ज्यादा मान्यता है। इस स्टडी के द्वारा आप देश के किसी भी कोने में जाकर अपनी पढ़ाई पढ़ सकते हैं। जहां तक नौकरी का सवाल है तो यह आपकी काबिलियत पर डिपेंड करता है कि आप किस योग्य हो। फिर भी एक बात स्पष्ट रूप से कहीं जा सकती है कि cbse board से पढ़कर नौकरी जल्दी लग जाती है।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post:
Rozdhan App से घर बैठे पैसे कैसे कमाये
CMA Course करके किस फील्ड में जाये
Business Start Plan बनाने के लिए जरुरी पॉइंट
IBSAT Exam Syllabus क्या है पूरी जानकारी
IBSAT Exam क्या है इसके बाद क्या करें
AICTE के बारे में छात्रों के लिए काम की जानकारी
नगर निगम के चुनाव क्यों होते हैं
Industrial Safety Management में बनाये शानदार करियर
Best University क्यों और कैसे चुने
Success Mantra जो सफलता दिलाये
Chief Minister Salary पर विशेष जानकारी
जीवन मे सफलता ( success Life ) पाने के तरीके
Government job selection में pass कैसे हो
COMMENTS