Leet exam से किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स मे डायरेक्ट एडमिशन लिया जा सकता है। Leet entrance exam देकर अपनी स्टडी की साल को बेकार होने से बचाया जा सकता है
What is leet exam
Leet की फुल फॉर्म Lateral Entry Entrance Test होती है। यह टेस्ट उनके लिए है जिन्होंने पॉलिटेक्निक से कोई इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो और अब वह अभ्यर्थी बीटेक करना चाहता है तो वह कैंडिडेट लीट एग्जाम देकर b.tech की सेकंड ईयर में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। इस exam के द्वारा आपकी बिगड़ती हुई साल की भरपाई हो जाती है। आपका addmission फर्स्ट ईयर में न होकर डायरेक्ट सेकंड ईयर में होता है। यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित होती है। यह राज्यों के अनुसार अलग - अलग तरह से होती है।
डिप्लोमा के बाद बीटेक कैसे करे
LEET Exam Eligibility
इस टेस्ट को देने के लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक या अन्य कोई इंजीनियरिंग डिप्लोमा कम्पलीट होना चाहिए। तभी इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करके दूसरे वर्ष के कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है।
यह एग्जाम क्यों कराया जाता है
अब आप सब के मन मे यह सवाल आता होगा कि ये परीक्षा क्यों कराई जाती है ? जब किसी को बीटेक करनी है तो वह पॉलिटेक्निक कोर्स क्यों करेगा ? वह तो चार वर्षीय b.tech ही करेगा। आइये इसके महत्व को एक उदाहरण से समझते हैं।
Read Also :
• CET Syllabus क्या है जान लीजिए
• CET Exam क्या होता है पूरी जानकारी
• AFMS में सरकारी जॉब कैसे पाये
मान लीजिए कि किसी विद्यार्थी ने 10वीं के बाद तीन साल का under graduate course किया। अब वह बीटेक कोर्स करना चाहता है। अब देखिए तीन वर्ष का अंडरग्रेजुएट कोर्स और चार वर्ष की बीटेक। इस तरह करने में सात साल लगे।
अगर यही छात्र 12वीं करके b.tech करता तो two year इंटरमीडिएट के और four year बीटेक में लगते। इस तरह से छः साल में यह कोर्स पूरा हो जाता। ऐसे छात्रों की भी पढ़ाई सात की वजाए छः वर्ष में ही पूरी हो इसलिए ये exam करवाया जाता है। ताकि यह test देकर अभ्यर्थी का डायरेक्ट दूसरे साल में एडमिशन हो जाये और एक साल खराब होने से बच जाए।
LEET Exam Question Paper
यह एग्जाम चार सेक्शन में होता है।
A - Basic Science
B - Electronics Stream Course
C - Mechanical Stream Course
D - Other Engineering Course
इस पूरे पेपर में 90 प्रश्न पूछे जाते हैं।
Basic Science और Electronics Stream Course के सेक्शन से 25 - 25 प्रश्न आते हैं।
Mechanical Stream Course और Other Engineering Course से 20 - 20 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 90 मिनट यानी कि 1.5 घंटे का समय दिया जाता है।
ये पूरा टेस्ट इंग्लिश में होता है और गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग से आंकलन किया जाता है।
Read Also :
• Plant Science में करियर कैसे बनाये
• Data Science Course क्या है कम्पलीट जानकारी
State Wise Leet Exam
Mumbai university lateral entry entrance exam
Delhi technical university lateral entry entrance exam
UPSEE lateral entry entrance exam
Uttarakhand technical university lateral entry entrance test
Calicut university lateral entry entrance exam
Punjab technical university lateral entry entrance exam
Kerala university lateral entry entrance exam
आप leet exam application form डाउनलोड करके इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के होने से सिर्फ और सिर्फ अभ्यर्थियों का ही फायदा है। वह इसके द्वारा अपनी खराब होने वाले समय को आसानी से बचा सकते हैं। इसके साथ ही एक साल में होने वाले खर्चे को भी बचाया जा सकता है। इससे भटके हुए छात्रों को एक सीधा रास्ता मिल जाता है। जिस पर चलकर करियर बनाने में आसानी मिलती है। अगर आप भी इसमे apply करना चाहते हैं तो यह leet exam हर साल कराया जाता है। आप जब चाहे इसमें भाग ले सकते हैं।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ? हम आशा करते हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर या जॉब से सम्बंधित कोई problem है तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। हम आपकी problem को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आप हमें करियर या जॉब से रिलेटेड कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
Popular Post :
LIC Aadhaar Shila Plan जहां मिलेगा ज्यादा फायदा
Midcap Mutual Fund में निवेश क्यों करे पूरी जानकारी
CUET Exam क्यों होता है इसकी तैयारी की जानकारी
Lexicography Job क्या है इसे कैसे पाये
ULIP Policy में निवेश के जबरदस्त फायदे
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Bsc maths में चमकता career बनाये
B com कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
COMMENTS