Ulip policy मे पैसा इन्वेस्ट करके एक बार मे दोहरे लाभ लिए जा सकते हैं। आज के समझदार लोग mutual fund के साथ - साथ इस पॉलिसी मे भी पैसा निवेश कर रहे हैं
ULIP Policy Me Nivesh Ke Jabardast Fayde
आजकल हर कोई पैसा इन्वेस्ट करने के नए व फायदेमंद तरीके ढूढ़ रहा है। ऐसे में ULIP Policy निवेश करने का एक नया लाभदायक विकल्प ले कर आयी है। ulip plan के अंदर बीमा कम्पनियां बीमा लाभ के साथ - साथ निवेश करने का मौका भी देती हैं। आजकल सभी जगह यूलिप की चर्चा सुनने को मिल रही है। इसमे कम्पनियां आपके द्वारा दिये गए प्रीमियम की राशि मे से लाइफ कवर व कुछ अन्य खर्चे काटकर आपका पैसा सही जगह invest कर देती है। इस तरह आपको ulip policy के द्वारा दोहरे लाभ प्राप्त होते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
Ulip policy kya hai
सबसे पहले हैं यह जान लेते हैं कि यूलिप को यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान कहा जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्श्योरेंस कंपनियां बीमा देने के साथ - साथ पैसा निवेश करने का अवसर भी देती हैं। इस प्रक्रिया के कारण आपको term insurance भी मिल जाता है और आपकी प्रीमियम किस्त में से लाइफ कवर और अन्य खर्चो को काटकर कुछ पैसा निवेश कर दिया जाता है। Invest किये गए इन पैसों पर mutual fund की तरह ही रिटर्न मिलता है। इस तरह आपको यूलिप पॉलिसी के द्वारा दुगने लाभ प्राप्त होते हैं। आज के समझदार लोग इस policy में अपना हाथ आजमा रहे हैं।
यूलिप कैसे काम करता है
यह बीमा और निवेश को आपस में जोड़ता है। इसमें प्रीमियम की राशि का एक भाग इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करने के लिए प्रयोग किया जाता है। बाकी का सारा पैसा कर्ज और इक्विटी प्रतिभूतियों में इन्वेस्ट किया जाता है। ताकि पॉलिसी धारक को पूरा और संतुष्टिपूर्ण लाभ मिल सके।
Read Also :
• Marksheet Loan कैसे लिया जाता है
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
• Entrepreneur बनकर तरक्की कैसे पाये
Ulip के फायदे
पॉलिसी में लचीलापन
इस प्लान में पूरी तरह से लचीलापन है, क्योंकि यूलिप में आपको अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश की अन्य योजनाओं में स्विच करने का मौका मिलता है।
जीवन बीमा का लाभ
इस बीमा पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कई विशेषताओं के साथ जीवन सुरक्षा कवरेज दिया जाता है। जोकि बीमित व्यक्तियों को एक अच्छा लाभ देता है।
टैक्स फ्री की सुविधा
Ulip policy के अंतर्गत आपको कोई tex नही देना है, क्योंकि यह इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80-C और 10-D के तहत पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इस कारण आपको कोई सरकारी कर जमा नहीं करना है।
विदड्रॉअल की सुविधा
इस योजना के द्वारा आप आवश्यकता पड़ने पर आंशिक निकासी कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आंशिक निकासी का विकल्प मौजूद है। यदि आपका पांच वर्ष का लॉक इन पीरियड पूरा हो गया है तो आप आंशिक निकासी ऑप्शन की मदद से पैसा निकाल कर अपनी परेशानी को हल कर सकते हैं।
डबल फायदेमंद साबित होना
यूलिप में ही एकमात्र ऐसे plan हैं जो आपको बीमा के साथ निवेश का मौका देते हैं। पॉलिसी लेते समय आप सम एश्योर्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसमें एक फिक्स राशि insurance करने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद नॉमिनी को मिल जाती है।
दीर्घकालिन लक्ष्यों के लिए बेस्ट विकल्प
इस योजना के द्वारा आप लॉन्ग टर्म लक्ष्यों को आसानी से पा सकते हो। यदि आप घर खरीदना, शादी, बेटे की शिक्षा या बुढ़ापे के बारे में सोचते हो तो ये प्लान आपके लिए एक अच्छा साधन हो सकता है। इसमे आपका पैसा लगातार कंपाउंड होता रहता है जोकि आपको रिटर्न में मोटी रकम देने में सहायक होता है।
Read Also :
• Passive Income कमाने के 30 जबरदस्त तरीके
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Best ulip policy प्रदान करने वाली कंपनियां
Canara hsbc
Bajaj allianz
Sbi life insurance
Hdfc life
Lic of india
Aegon life
Icici Prudential
Aviva life insurance
Kotak mahindra
Max life insurance
Dhfl pramerica life insurance
Reliance edelweiss tokio life insurance
हमारे देश मे कई best ulip policy हैं, जिनमें बीमा करवाकर आप पूरे जीवनभर लाभान्वित रहेंगे। आपको युवावस्था और रिटायरमेंट के बाद जिंदगी जीने में कोई परेशानी नहीं होगी। किसी चीज की कमी महसूस नहीं होगी। यूलिप पॉलिसी से जो रिटर्न मिलता है, उससे आपका जीवन आरामदायक गुजर सकता है। इसके अलावा यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपके जीवनसाथी व बच्चों को भी रिटर्न में बहुत कुछ मिल जाता है। यहां आपको बीमा के साथ पैसा निवेश का मौका मिलता है। ये दोहरे लाभ आपको हमेशा फायदा देते रहते हैं। Ulip policy के द्वारा आप अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
LIC IPO क्या है इसके फायदे जाने
Binance Trading App क्या है कम्पलीट जानकारी
Pocket FM Novel से पैसे कैसे कमाये
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS