अगर आपके पास पैसा नही है तो आप marksheet loan लेकर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है या कोई बिजनेस खोल सकते है। Education loan का प्रयोग बहुत लोग कर रहे है
Marksheet Loan Kaise Liya Jata Hai
अगर आप शिक्षित और बेरोजगार हैं तो आप marksheet loan लेकर कोई भी बिजनेस खोल सकते हैं। इसके अलावा यदि आप आगे कोई उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं। उसके लिए आपके पास पैसा नहीं है तो मार्कशीट पर without mortgage loan लेकर भी अपनी शिक्षा को जारी रख सकते हैं। हम लोगों को जानकारी न होने के कारण इस लोन का फायदा नहीं ले पाते हैं। जोकि सरकार ने सभी शिक्षित लोगों के लिए बनाया है। आइये आज हम इस marksheet loan के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिससे हम भविष्य में इससे लाभ प्राप्त कर सकें।
Marksheet loan kaise milta hai
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा
यूनियन बैंक
यूनाइटेड बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
देना बैंक
यूको बैंक
एचडीएफसी बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
एक्सिस बैंक
रिलायंस फाइनेंस लिमिटेड
मुथूट फाइनेंस
महिंद्रा फाइनेंस
बजाज फाइनेंस
आदित्य फाइनेंस
इनके अलावा और भी कई प्राइवेट finance कंपनियां है जो मार्कशीट लोन देती हैं। इन सबकी एक मुख्य बात यह है कि सभी बैंक व फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दर अलग - अलग है।
Read Also :
• 5 Interesting Jobs जहां करे मोटी कमाई
• Entrepreneur बनकर तरक्की कैसे पाये
• Passive Income कमाने के 30 जबरदस्त तरीके
Marksheet loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि आप अंकपत्र पर ऋण लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना बहुत ही आवश्यक है।
हाईस्कूल उत्तीर्ण मार्कशीट
आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट इनमे से कोई एक दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक की डिटेल
ये डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है। वैसे सभी बैंकों व फाइनेंस संस्थाओं के लोन संबंधी नियम भिन्न - भिन्न होते हैं।
Marksheet loan लेने के लिए योग्यता
सबसे पहले तो आप जिस bank से ऋण लेना चाहते हैं, उसमें आपका एकाउंट होना चाहिए।
आपके पास हाईस्कूल की उत्तीर्ण marksheet होनी चाहिए।
आपके ऊपर अन्य किसी बैंक का ऋण बकाया नहीं होना चाहिए।
आवेदक का मानसिक संतुलन ठीक होना चाहिए।
भारत का नागरिक होना चाहिए।
मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है
मार्कशीट पर loan लेना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। मुश्किल इसलिए है, क्योंकि bank पैसे देने से पहले आपकी पढ़ाई की पूरी छानबीन करती है। तब ऋण मुहैया कराया जाता है। अब आते है मुख्य पॉइंट पर कि 10वीं की marksheet पर कितना लोन लिया जा सकता है ?
हम आपको बता देते हैं कि यदि आप पढ़ाई के लिए लोन ले रहे हैं तो बैंक आपको बहुत जल्दी लोन मुहैया करवा देती है। यदि किसी बिजनेस के लिए ले रहे हैं तो थोड़ा मुश्किल होता है। यदि आप आगे की पढ़ाई के लिए education loan ले रहे हैं तो लोन की राशि आपके कोर्स की फीस, कॉलेज की फीस, होस्टल फीस, किताबों का खर्च व अन्य खर्चो को जोड़कर तय किया जाता है।
Read Also :
• Food Inspector कैसे बनते हैं
• Bsc Biology के बाद क्या करें
फिर भी साधारणतः 10वीं के अंकपत्र पर ज्यादा से ज्यादा 50 हजार, 1 लाख और 1.5 लाख रुपये तक के loan बैंक प्रदान करती है। जिन्हें 50 हजार के लिए एक साल, 1 लाख के लिए 5 वर्ष तथा 1.5 लाख के लोन को भरने लिए सात साल का समय दिया जाता है। इनमे bank आपसे 13 प्रतिशत की ब्याज से किस्तों में पैसे भरवाती है और आप इन पैसों के देनदार होते हैं।
Marksheet loan के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
मार्कशीट पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंक या उसकी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा, जिस bank में आपका एकाउंट हो। इसके बाद वहां से लोन संबंधी जानकारी प्राप्त करके इसका आवेदन फॉर्म ले लें। इस फॉर्म को ठीक तरह से सही - सही भरकर इसमे मांगे गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक अधिकारी को जमा करें। आपको बस इतना ही करना है, अब आगे का काम बैंक वालों का है।
मार्कशीट लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक या लोन देने वाली प्राइवेट संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट लॉगिन करने के बाद एजुकेशन या मार्कशीट लोन पर क्लिक करें। वहां दी गई जानकारी को संतुष्टिपूर्ण पढ़े फिर इसके बाद पूछी गई जानकारी को सही से एंटर करे। अब आप इसमे मांगे गए दस्तावेजों की प्रतिलिपि अपलोड करें। इस तरह आप online माध्यम से भी loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आप हाईस्कूल पास किये हुए हैं तो आप किसी भी बैंक में marksheet loan apply कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने में थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन आपको ऋण मिल जाएगा। इन पैसों से आप अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से चालू रख सकते हो। अगर कोई व्यापार करने की इच्छा है तो इन रुपयों को यहां भी प्रयोग कर सकते हो। यह लोन पूरी तरह से सरकारी प्रक्रिया के अंतर्गत दिया जाता है। आप इसका किसी दूसरे काम मे गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लागों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने marksheet loan की व्यवस्था की है। जिसका लाभ दसवीं पास कोई भी व्यक्ति ले सकता है।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
LIC IPO क्या है इसके फायदे जाने
Binance Trading App क्या है कम्पलीट जानकारी
Pocket FM Novel से पैसे कैसे कमाये
मुख्य चुनाव आयुक्त कौन होता है पूरी लिस्ट
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS