क्या आपको पता है कि interesting jobs के द्वारा भी मोटी कमाई की जा सकती है। जी हां समझदार लोग आलीशान interesting career बनाकर आरामदायक जीवन जी रहे हैं।
5 Interesting Jobs Jahan Kare Moti Kamai
इस दुनिया में कुछ ऐसी interesting jobs भी हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। ये ऐसी जॉब हैं जिसमें मोटी सैलरी के साथ सब कुछ आरामदायक है। ये unique jobs पूरी तरह से आलीशान जॉब हैं। जिन्हें हर कोई करना चाहता है। यहां आपके शरीर को बिल्कुल भी मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं। इन मजेदार नौकरियों को पाने के लिए सभी प्रयास करते हैं, लेकिन जो लोग इनके बारे में जानते ही नहीं हैं। वो कुछ नही कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही best interesting jobs के बारे में बताएंगे, जहां नौकरी करके आप आरामदायक जिंदगी और मोटी सैलरी उठा सकते हैं।
Interesting jobs se paisa kaise kamaye
1 - Bad tester
जैसा कि इसके नाम से जाहिर हो रहा है कि इस जॉब में आपको bad testing करना होता है। इसके लिए बड़े - बड़े लक्जरी व फाइव स्टार होटलों में जाकर रात भर सोकर यह बताना होता है कि बिस्तर पर सोकर आपके शरीर को कैसा महसूस हुआ ? इस बारे में आपको राय देनी होती है। Bad tester की ये नौकरी विदेश में ही नहीं बल्कि हमारे देश मे भी चलन में है। बड़े - बड़े आलीशान होटलों में ठहरने वाले लोगों को आराम करने में कोई कैसी भी परेशानी न हो, इसलिए इन्हें नियुक्त किया जाता है। इसके बदले इनको अच्छी - खासी सैलरी भी मिलती है। बताइये ऐसी मजेदार जॉब कौन नहीं करना चाहेगा।
Read Also :
• Entrepreneur बनकर तरक्की कैसे पाये
• Passive Income कमाने के 30 जबरदस्त तरीके
2 - Food tester
अगर आप खाने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए बहुत ही interesting jobs हो सकती है। ये तो समझ ही गये होंगे कि इसमें आपको क्या करना हैं ? बड़े - बड़े होटल व रेस्टोरेंट वगैरह में खाने को चख कर यह पता करना होता है कि भोजन कैसा है। ये ग्राहकों को पसंद आएगा या नहीं। आपको भोजन पर अपना सुझाव देना होता है, लेकिन यह आप तभी बता सकते हैं जब आपको व्यंजनों से संबंधित जानकारी हो। आपके पास इसका ज्ञान होना जरूरी है। देख लो है न कितनी मजेदार नौकरी, आपको बस दिन भर अच्छी - अच्छी डिश खानी है। इसके बदले बढ़िया कमाई करनी है।
3 - Librarian
अगर आपका मन तरह - तरह की किताबें पढ़ने में लगता है तो आप एक लाइब्रेरियन बनकर किताबों की देखभाल करें। इसके साथ ही साथ जब आपका मन करे तब आप कोई भी अपनी मनपसंद पुस्तक पढ़ सकते हैं। यहां आपको कोई भी हार्ड वर्क नहीं करना है। लाइब्रेरी में बैठो, घूमो और किसी भी छात्र से बातचीत करो। जब खुद का मन करे तो कोई भी बुक्स पढ़ लो। देखा आपने है न कितनी शानदार जॉब। ये interesting jobs सरकारी और प्राइवेट दोनों फील्ड में मिल सकती है। दोनों ही जगह पैसा भी अच्छा मिलता है। आज के जमाने मे ऐसी मजेदार job आप जरूर करना चाहेंगे।
4 - Zoo keeper
कुछ लोगों को चिड़ियाघर घूमने का शौक होता है और कुछ को घुमाने व वहां की हरियाली में रहने का मन करता है। अगर आप भी इसी प्रकृति के है तो आप यह काम बड़े ही मजे से कर सकते हैं। यह interesting jobs आपको हमेशा भायेगी। यहां आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। इसमें बस चिड़ियाघर की देखभाल करनी है। आप कहीं भी बैठें, कहीं भी घूमे। आपके लिए कोई रोक - टोक नही है। ऐसे वर्क को करने के लिए सैलरी भी मोटी मिलती है। इस विभाग में आप बिना किसी टेंशन के फ्री माइंड में यह दिलचस्प नौकरी कर सकते हैं।
Read Also :
• LIC IPO क्या है इसके फायदे जाने
• Bsc Biology के बाद क्या करें
5 - Tourist guide
बहुत से लोगों को घूमना व सफर करना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे लोगों को यह आलीशान नौकरी जरूर करनी चाहिए। जहां यात्रा करने के साथ - साथ पैसा भी कमा सकते हैं। जी हां आप tourist guide बनकर घूमने के साथ पैसा भी कमा सकते हैं। यहां भी कोई हार्ड वर्क नहीं करना पड़ता है। आपको बस पर्यटकों को गाइड करना है। उस पर्यटक स्थल के बारे में बताने के साथ - साथ आगे की यात्रा कैसे करनी है ? यह भी समझाना होता है। आपको तो बस घूमने का ज्ञान दूसरों में शेयर करना है, ताकि उनकी यात्रा ज्ञानवर्धक व मंगलमय हो सके। अगर आपके अंदर यह शौक है तो आप इस मजेदार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप high salary interesting jobs करना चाहते हैं तो हमारी बताई गई इन आलीशान नौकरियों में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हो। बशर्ते जिसे करने की आपके अंदर योग्यता हो। ये ऐसे प्रोफेशन हैं जिन्हें हर कोई करना चाहता है, लेकिन जानकारी न होने के कारण इस ओर अपना रुख नहीं कर पाते हैं। आप ही नहीं और भी बहुत से जानकर व्यक्ति इन नौकरियों को भली - भांति कर रहे है। साथ ही साथ अपना जीवन बड़े मजे से जी रहे हैं। अगर आप काबिल हैं तो इन interesting jobs के लिए जरूर अप्लाई करें और अपने जीवन को शानदार तरीके से जीएं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail.com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Binance Trading App क्या है कम्पलीट जानकारी
Pocket FM Novel से पैसे कैसे कमाये
मुख्य चुनाव आयुक्त कौन होता है पूरी लिस्ट
Upstox Demat Account कैसे खोले पूरी जानकारी
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
COMMENTS