Upstox demat account खोल कर आप अपने लिए एक आज का लेटेस्ट ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। Upstox login करके यह एकाउंट बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है।
Upstox Demat Account Kaise Khole Puri Jankari
अगर आप upstox demat account से शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने चाहते हैं तो आपके पास ये upstox account का होना आवश्यक है। तभी आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं। ये एकाउंट online बनता है, बस आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना बहुत ही जरूरी है। इसके द्वारा घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। आज बहुत से जानकर लोग इस ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा रहे हैं। ऐसा आप भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
Address proof के लिए वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी बिल इनमे से कोई भी हो।
Bank proof के लिए पासबुक, बैंक स्टेटमेंट, केंसिल चेक इनमे से कोई भी हो।
स्कैन सिग्नेचर
Upstox demat account कैसे बनाये
सबसे पहले आप upstox app डाउनलोड करे। अब आपको इसमे create account का option दिखेगा। उस पर क्लिक करना है।
अब आपसे ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर भरने को कहा जायेगा। इसे भरने के बाद send otp option को ओके करें। अब मोबाइल में आये हुए otp को भरकर sign up पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपको ईमेल वेरीफाई करना है। इसके लिए get otp पर click करना है। ओटीपी आने के बाद उसे enter करके आपका ईमेल वेरीफाई हो जाएगा।
अब आपको demat account open करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
Read Also :
• Upstox App से पैसे कैसे कमाये
• Bsc Forestry से बनाये अनोखा करियर
अब आपके सामने image के समान एक window open होगी। इसके continue option पर क्लिक करके पैन कार्ड नम्बर और जन्म तिथि भरनी होगी। इसके बाद आप next को ओके कर सकते हैं।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपनी personal information भरनी है। ये सब करने के बाद terms and condition के accept को click करके continue वाला बटन दबाये।
अब नए पेज में congratulation का मैसेज आएगा। अब आपको yes i want to free stock पर enter कर देना है।
अब आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा। इससे अपनी एक सेल्फी फोटो अपलोड करनी है।
अब next option में अपनी बैंक डिटेल को बड़ी ही सावधानी से भरना है।
बैंक एकाउंट होल्डर का नाम
IFSC कोड नंबर
बैंक एकाउंट नंबर
एक बार फिर बैंक एकाउंट नंबर Enter करना है।
कौन सा एकाउंट है ये सिलेक्ट करें।
ये सब करने के बाद continue पर क्लिक कर दे।
Upstox account शुरू करने के लिए अब आपको 249 रुपये upstox charge एक बार ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके लिए आप Net Banking, Wallet, Debit Card, Credit Card कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read Also :
• Bsc Biology के बाद क्या करें
Upstox demat account खुलने में कितना समय लगता है
ये सारी जानकारी भरने के बाद और अपस्टॉक्स पेमेंट हो जाने के बाद आपकी सभी जानकारी को चैक किया जाता है। इसके लिए कम से कम तीन दिन का समय लगता है। जैसे ही आपके document verify हो जाएंगे तो आपकी ईमेल आईडी पर एक mail आएगा। जिसमे अपस्टॉक्स डिमैट एकाउंट लॉगिन करने के लिए एक user email id और password आएगा। जिससे आप ये एकाउंट लॉगिन करके ऑनलाइन पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
ये सब करने के बाद आपका upstox demat account open हो जाएगा। इस एकाउंट को बनाने के लिए कोई एक्स्ट्रा नॉलेज की जरूरत नहीं है। बस आपको कंप्यूटर की थोड़ी सी बेसिक जानकारी होनी चाहिए। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए यह भारत का पॉपुलर एप्लीकेशन है। लाखों लोग इसका प्रयोग करके शेयर बाजार से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। अब आप भी upstox demat account चालू करके घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
NMAT Exam क्या है इसे कौन दे सकते हैं
City Montessori School सबसे बड़ा विद्यालय
UCEED क्या होता है फुल इन्फॉर्मेशन
Entrance Exam क्यों होता है पूरी जानकारी
Educare App जो घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाये
पढ़ने के लिए बेस्ट Australia University
Best University of Sydney MBA for Indian in hindi
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
Hy
ReplyDeleteHello
Delete