आज Company secretary में हजारों करियर ऑप्शन मौजूद हैं। जिनके द्वारा बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। cs course करके आप इस फील्ड में अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
किसी भी कंपनी को तरक्की दिलाने में company secretary का बहुत बड़ा योगदान होता है। दुनिया मे जितनी भी बड़ी - बड़ी कंपनियां है, उनमे ये पद जरूर सुनिश्चित किया जाता है। तभी तो वह तरक्की हासिल कर रही है। cs company secretary बनने के लिए इंसान के अंदर बहुत सारी योग्यताएं होनी चाहिए, क्योंकि ये बहुत ही highest post है। जो कि एक सम्मानजनक काम है। इसे हिंदी में कंपनी सचिव कहा जाता है। इसके सारे कोर्स और एग्जाम ICSI के अंतर्गत करवाये जाते हैं। तो आइये जानते हैं कि company secretary कैसे बने ?
कंपनी सेक्रेटरी जैसा कि नाम से ही मालूम पड़ रहा है कि ये किस प्रकार का काम है। इसे company की सारी जिम्मेदारियों का पालन करना पड़ता है। इनको लॉ, कॉरपोरेट, मैनेजमेंट और फाइनेंस की जानकारी होती है, जिससे ये इन सब चीजों को सही तरह से मेंटेन करते है। कंपनी के अंदर कानूनी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं ये भी देखना पड़ता है। इनका मुख्य काम सभी नियमों की देखते हुए फैक्टरी को सही दिशा में ले जाना होता है। तरक्की के लिए लोगों से मीटिंग करना भी इनके काम मे शामिल हैं।
Company secretary qualification
कोई भी कोर्स करने के लिए सरकार उसकी एक योग्यता निर्धारित करती है। किसी की कम होती तो किसी की ज्यादा होती हैं। इसी तरह कंपनी सेक्रेटरी का course करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है। इसे fine art के स्टूडेंट नहीं कर सकते है। कुछ कोर्स के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य होता है।
Read Also :
• Meesho app से पैसे कमाने का नया तरीका
• GLA University बेस्ट करियर कोर्स की जानकारी यहां पाये
Company secretary course
ये कोर्स ICSI यानी कि Institute of Company Secretaries of India के द्वारा करवाये जाते हैं। ये कोर्स तीन तरह के होते है
फाउंडेशन कोर्स
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम
प्रोफेशनल प्रोग्राम
यदि आप 12वीं के बाद एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फाउंडेशन कोर्स में admission लेना होगा। इसकी समय अवधि 8 महीने होती है।
इसके बाद एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश लिया जा सकता है। इसे पास करने के बाद प्रोफेशनल प्रोग्राम में entry ले सकते हो।
यदि आप ग्रेजुएशन के बाद प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको foundation course करने की जरूरत नहीं है। आपका डायरेक्ट ही executive program में एडमिशन हो जाएगा। इसके बाद professional program में दाखिला लिया जा सकता है।
इसके साथ ही 15 महीनों की ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे इंसान इस जॉब के काबिल बन सके।
Company secretary exam
इसका एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है। पहला एग्जाम जून के महीने में और दूसरा दिसंबर में होता है।
फाउंडेशन कोर्स
दिसंबर में एग्जाम देने के लिए आपको 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जून में एग्जाम देने के लिए 30 सितंबर तक registration करना होगा।
एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम
ये परीक्षा दिसंबर में देने के लिए 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
जो लोग परीक्षा जून में देना चाहते हैं तो 31 अगस्त तक रजिस्टर होना बहुत ही जरूरी है।
इस तरह परीक्षा से 9 महीने पहले रजिस्टर होना पड़ता है। ताकि एग्जाम की तैयारी सही तरह से की जा सके। ये सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
ये तीनो कोर्स और ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद स्टूडेंट को ICSI के एसोसिएट मेम्बर में शामिल किया जाता है। इसके बाद student अपने नाम मे Associate Company Secretary (ACS) जोड़ सकता है।
Company secretary course fees
फाउंडेशन कोर्स की फीस 3600 रुपए निर्धारित की गई है। कॉमर्स के स्टूडेंट से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के 7000 रुपये और अन्य स्ट्रीम के छात्रों से 7750 रुपये लिए जाते है। इसके साथ ही प्रोफेशनल प्रोग्राम की फीस 12000 रुपये लगती है।
Read Also :
• Bsc Biology के बाद क्या करें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
CS course subjects
इसके तीनो पेपर के अलग - अलग विषय हैं। तीनों में पढ़ाई को क्रम के अनुसार आगे बढ़ाया गया है।
फाउंडेशन कोर्स के सब्जेक्ट
Business Environment and Law
Business Economics
Fundamentals of Accounting and Auditing
Business Management, Ethics and Entrepreneurship
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सब्जेक्ट
Financial & Strategic Management
Securities Laws & Capital Market
Corporate & Management Accounting
Jurisprudence, Interpretation & General Laws
Setting up of Business Entities and Closure
Economic, Business and Commercial Laws
प्रोफेशनल प्रोग्राम के सब्जेक्ट
Secretarial Audit
Forensic Audit
Advanced Tax Laws
Corporate Restructuring
Valuation & Business Modelling
Resolution of Corporate Disputes
Multidisciplinary Case Studies
Drafting, Pleadings & Appearances
Governance, Risk Management, Compliance & Ethics
Corporate Funding & Listings in Stock Exchanges
Banking Law & Practice
Insurance Law & Practice
Direct Tax Law & Practice
Insolvency – Law & Practice
Labour Laws & Practice
Intellectual Property Rights-Laws and Practices
Company secretary salary in india
डिप्लोमा पूरा होने के बाद ICSI प्लेसमेंट्स का आयोजन भी करता है। कंपनी सेक्रेटरी को वेतन ठीक - ठाक मिल जाता है। इनको शुरुआत में 40 से 50 हजार रुपये तक आसानी से मिल जाते है। जैसे - जैसे इनका अनुभव बढ़ता जाता है, ठीक वैसे ही इनका वेतन भी बढ़ता जाता है। ये इंसान के काम पर डिपेंड करता है।
Read Also :
• Radiography में करियर बनाकर लाखों कमाये
• Sukanya samriddhi yojana की ये बातें जरूर जाने
Company secretary job
इनके लिए आज नौकरी के बहुत सारे अवसर मौजूद हैं। आज के डिजिटल युग ने कंपनी सेक्रेटरी को रखना जरूरी हो गया है। इनको शेयर कंपनी, बैंक, फाइनेंसियल मार्केट, प्राइवेट फैक्टरी वगैरह में नौकरी मिल जाती है। इसके अलावा इनकी डिमांड विदेशो में भी बहुत बढ़ गयी है। अमेरका, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कनाडा, इंग्लैंड, जापान, स्विजरलैंड जैसे देशों में जबरदस्त मांग है।
Company secretary institute
यहां हम आपको इसके प्रमुख संस्थानों के बारे में बता रहे हैं। जहां आप इस एजुकेशन के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
काकतीय गवर्नमेंट कॉलेज एंड पी.जी. कॉलेज, आंध्र प्रदेश
पी.सी. महालक्ष्मी कॉलेज फॉर वीमेन तूतीकोरिन, चेन्नई, तमिल नाडु
इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजस्थान
पी.जी.पी. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, पंजाब
मोहन्स इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट स्टडीज, केरल
ये थी आपके लिए CS बनने की जानकारी। आज के स्टूडेंट की इस जॉब में रुचि बढ़ती जा रही हैं। ये एक प्रोफेशनल नौकरी है। इसमे पैसा भी बहुत है और इज्जत भी बहुत है। आज के इन कोर्सो को देखते हुए भविष्य में इस लाइन में बहुत स्कोप हो जाएगा। लेकिन धीरे - धीरे समय के साथ ये पढ़ाई मंहगी भी हो जाएगी। यदि आप company secretary job करना चाहते हैं तो समय न गंवाते हुए इस फील्ड में जल्दी कदम बढ़ाइए।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Plumbing Courses से लाखों कमाये
Language Courses in Delhi University information in hindi
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
कंपनी सेक्रेटरी जैसा कि नाम से ही मालूम पड़ रहा है कि ये किस प्रकार का काम है। इसे company की सारी जिम्मेदारियों का पालन करना पड़ता है। इनको लॉ, कॉरपोरेट, मैनेजमेंट और फाइनेंस की जानकारी होती है, जिससे ये इन सब चीजों को सही तरह से मेंटेन करते है। कंपनी के अंदर कानूनी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं ये भी देखना पड़ता है। इनका मुख्य काम सभी नियमों की देखते हुए फैक्टरी को सही दिशा में ले जाना होता है। तरक्की के लिए लोगों से मीटिंग करना भी इनके काम मे शामिल हैं।
Company secretary qualification
कोई भी कोर्स करने के लिए सरकार उसकी एक योग्यता निर्धारित करती है। किसी की कम होती तो किसी की ज्यादा होती हैं। इसी तरह कंपनी सेक्रेटरी का course करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है। इसे fine art के स्टूडेंट नहीं कर सकते है। कुछ कोर्स के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य होता है।
Read Also :
• Meesho app से पैसे कमाने का नया तरीका
Company secretary course
ये कोर्स ICSI यानी कि Institute of Company Secretaries of India के द्वारा करवाये जाते हैं। ये कोर्स तीन तरह के होते है
फाउंडेशन कोर्स
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम
प्रोफेशनल प्रोग्राम
यदि आप 12वीं के बाद एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फाउंडेशन कोर्स में admission लेना होगा। इसकी समय अवधि 8 महीने होती है।
इसके बाद एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रवेश लिया जा सकता है। इसे पास करने के बाद प्रोफेशनल प्रोग्राम में entry ले सकते हो।
यदि आप ग्रेजुएशन के बाद प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको foundation course करने की जरूरत नहीं है। आपका डायरेक्ट ही executive program में एडमिशन हो जाएगा। इसके बाद professional program में दाखिला लिया जा सकता है।
इसके साथ ही 15 महीनों की ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे इंसान इस जॉब के काबिल बन सके।
Company secretary exam
इसका एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है। पहला एग्जाम जून के महीने में और दूसरा दिसंबर में होता है।
फाउंडेशन कोर्स
दिसंबर में एग्जाम देने के लिए आपको 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जून में एग्जाम देने के लिए 30 सितंबर तक registration करना होगा।
एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम
ये परीक्षा दिसंबर में देने के लिए 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
जो लोग परीक्षा जून में देना चाहते हैं तो 31 अगस्त तक रजिस्टर होना बहुत ही जरूरी है।
इस तरह परीक्षा से 9 महीने पहले रजिस्टर होना पड़ता है। ताकि एग्जाम की तैयारी सही तरह से की जा सके। ये सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
ये तीनो कोर्स और ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद स्टूडेंट को ICSI के एसोसिएट मेम्बर में शामिल किया जाता है। इसके बाद student अपने नाम मे Associate Company Secretary (ACS) जोड़ सकता है।
Company secretary course fees
फाउंडेशन कोर्स की फीस 3600 रुपए निर्धारित की गई है। कॉमर्स के स्टूडेंट से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के 7000 रुपये और अन्य स्ट्रीम के छात्रों से 7750 रुपये लिए जाते है। इसके साथ ही प्रोफेशनल प्रोग्राम की फीस 12000 रुपये लगती है।
Read Also :
• Bsc Biology के बाद क्या करें
• जल्दी करोड़पति कैसे बने
इसके तीनो पेपर के अलग - अलग विषय हैं। तीनों में पढ़ाई को क्रम के अनुसार आगे बढ़ाया गया है।
फाउंडेशन कोर्स के सब्जेक्ट
Business Environment and Law
Business Economics
Fundamentals of Accounting and Auditing
Business Management, Ethics and Entrepreneurship
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सब्जेक्ट
Company Law
Tax LawsFinancial & Strategic Management
Securities Laws & Capital Market
Corporate & Management Accounting
Jurisprudence, Interpretation & General Laws
Setting up of Business Entities and Closure
Economic, Business and Commercial Laws
प्रोफेशनल प्रोग्राम के सब्जेक्ट
Secretarial Audit
Forensic Audit
Advanced Tax Laws
Corporate Restructuring
Valuation & Business Modelling
Resolution of Corporate Disputes
Multidisciplinary Case Studies
Drafting, Pleadings & Appearances
Governance, Risk Management, Compliance & Ethics
Corporate Funding & Listings in Stock Exchanges
Banking Law & Practice
Insurance Law & Practice
Direct Tax Law & Practice
Insolvency – Law & Practice
Labour Laws & Practice
Intellectual Property Rights-Laws and Practices
Company secretary salary in india
डिप्लोमा पूरा होने के बाद ICSI प्लेसमेंट्स का आयोजन भी करता है। कंपनी सेक्रेटरी को वेतन ठीक - ठाक मिल जाता है। इनको शुरुआत में 40 से 50 हजार रुपये तक आसानी से मिल जाते है। जैसे - जैसे इनका अनुभव बढ़ता जाता है, ठीक वैसे ही इनका वेतन भी बढ़ता जाता है। ये इंसान के काम पर डिपेंड करता है।
Read Also :
• Radiography में करियर बनाकर लाखों कमाये
• Sukanya samriddhi yojana की ये बातें जरूर जाने
Company secretary job
इनके लिए आज नौकरी के बहुत सारे अवसर मौजूद हैं। आज के डिजिटल युग ने कंपनी सेक्रेटरी को रखना जरूरी हो गया है। इनको शेयर कंपनी, बैंक, फाइनेंसियल मार्केट, प्राइवेट फैक्टरी वगैरह में नौकरी मिल जाती है। इसके अलावा इनकी डिमांड विदेशो में भी बहुत बढ़ गयी है। अमेरका, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, कनाडा, इंग्लैंड, जापान, स्विजरलैंड जैसे देशों में जबरदस्त मांग है।
Company secretary institute
यहां हम आपको इसके प्रमुख संस्थानों के बारे में बता रहे हैं। जहां आप इस एजुकेशन के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
काकतीय गवर्नमेंट कॉलेज एंड पी.जी. कॉलेज, आंध्र प्रदेश
पी.सी. महालक्ष्मी कॉलेज फॉर वीमेन तूतीकोरिन, चेन्नई, तमिल नाडु
इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजस्थान
पी.जी.पी. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, पंजाब
मोहन्स इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट स्टडीज, केरल
ये थी आपके लिए CS बनने की जानकारी। आज के स्टूडेंट की इस जॉब में रुचि बढ़ती जा रही हैं। ये एक प्रोफेशनल नौकरी है। इसमे पैसा भी बहुत है और इज्जत भी बहुत है। आज के इन कोर्सो को देखते हुए भविष्य में इस लाइन में बहुत स्कोप हो जाएगा। लेकिन धीरे - धीरे समय के साथ ये पढ़ाई मंहगी भी हो जाएगी। यदि आप company secretary job करना चाहते हैं तो समय न गंवाते हुए इस फील्ड में जल्दी कदम बढ़ाइए।
हमारी ये पोस्ट कैसी लगी। हमें उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी। यदि करियर से सम्बंधित कोई समस्या या problem हो तो आप हमें comment के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप हमें करियर से संबंधित कोई जानकारी देना चाहते हैं या कोई गेस्ट पोस्ट भेजना चाहते हैं तो आप हमें safaladda@gmail. com पर भेज सकते हैं।
Popular Post :
Motorcycle Accident Lawyer कैसे बने
Plastic Engineering की पूरी जानकारी हिंदी में
Plumbing Courses से लाखों कमाये
Language Courses in Delhi University information in hindi
Makeup Artist कैसे बनें
Agriculture Course में हैं हजारों करियर ऑप्शन जरूर पढ़ें
News Anchor बनने की पूरी जानकारी हिन्दी में
Chemical Engineer कैसे बना जाये
Mp ka collage bataye
ReplyDeletePura khrch kitna aata hai cs me reply me and graduate complete lagta hai kya
ReplyDeleteJi ha graduate complete hona chahiye. Fees ki baat kare to har collage ki fees alag - alag hoti hai.
Delete